Lockerbei A Search For Truth Review: 1988 प्लेन क्रैश का रहस्य जानना चाहते हैं तो देखें यह शो

Published: Sat Jan, 2025 12:56 PM IST
Lockerbei A Search For Truth Review hindi

Follow Us On

21 दिसंबर 1988 की सच्ची घटना पर आधारित एक किताब की कहानी पर बना एक शो 2 जनवरी 2025 को रिलीज किया गया है।

लॉकरबी नाम के इस शो को जियोहॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आप देख सकते हैं। इंग्लिश लैंग्वेज में बनाया गया ये शो आपके सामने एक ऐतिहासिक दुर्घटना से जुड़ी हुई पिता और बेटी की दुखद लेकिन बहुत ही इंटरेस्टिंग कहानी को प्रस्तुत करता है।

लॉकरबी टोटल एपिसोड

शो के टोटल 5 एपिसोड हैं, जिनका रनिंग टाइम लगभग 45 से 60 मिनट का है। इस सच्ची घटना पर पहले भी कई फिल्में और सीरीज बनाई गई हैं, लेकिन लॉकरबी: ए सर्च फॉर ट्रुथ की कहानी आपको इस एक्सीडेंट के बाद की दुखद कहानी को दिखाती है।

जिस तरह से एक पिता की इन्वेस्टिगेशन आगे बढ़ती है, क्या इस पिता को इंसाफ मिल पाएगा, यह जानने के लिए आप एक के बाद एक हर एपिसोड को देखना चाहेंगे।

लॉकरबी कास्ट टीम

लॉकरबी नाम की टीवी मिनी सीरीज में आपको एक मजबूत स्टार कास्ट देखने को मिलेगी, जिसमें हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता कॉलिन फर्थ मुख्य भूमिका में नजर आएंगे, जो जिम स्वायर का रोल प्ले कर रहे हैं। इनके अलावा कैथरीन मैककॉर्मैक जेन स्वायर के रूप में देखने को मिलेंगी।

साथ में सैम टॉटन, जेमा कार्लटन, क्लेयर ब्राउन, हैरी रेडिंग, रॉबर्ट कैवानघ, हिफ्सा कासिम आदि जैसे बेहतरीन कलाकारों की एक्टिंग भी आपको इस कहानी में देखने को मिलेगी।

लॉकरबी स्टोरी

यह एक ब्रिटिश ड्रामा सीरीज है, जिसके निर्देशक हैं जिम लोच और ओटो बाथर्स्ट। शो की कहानी 2021 में लिखी गई किताब, द लॉकरबी बॉम्बिंग: ए फादर्स सर्च फॉर जस्टिस से ली गई है। इस किताब को लिखने वाले लेखक का नाम है जिम स्वायर और एलन गेर्सन।

शो की कहानी की शुरुआत कॉलिन फर्थ जैसे कलाकार से होती है, जो जिम स्वायर के रोल में दिखाए गए हैं। शो में दिखाई गई कहानी 1988 की एक हवाई दुर्घटना पर आधारित है। पैन एम फ्लाइट 103 के क्रैश होने के बाद जिम स्वायर अपनी बेटी फ्लोरा की मृत्यु के बाद न्याय की तलाश पर निकलता है।

पूरी कहानी बस न्याय के लिए इसी सफर पर बनाई गई है। पैन एम फ्लाइट 103 अपनी उड़ान के पूरे 38 मिनट बाद एक भारी विस्फोट से ग्रस्त हो जाता है, जिसमें 259 यात्री और जमीन पर मौजूद 11 लोग इस प्लेन के गिरने से मारे जाते हैं।

डॉ. जिम स्वायर अपनी पत्नी के साथ मिलकर अपनी बेटी सहित उन 259 मरे हुए यात्रियों के लिए न्याय की खोज में निकलते हैं, यह जानने के लिए कि क्या यह वाकई में एक दुर्घटना थी या फिर किसी सोची-समझी साजिश के तहत इसे अंजाम दिया गया।

आप भी अगर इस तरह के कई मिस्टीरियस सवालों के जवाब जानना चाहते हैं, तो आपको यह सीरीज देखनी होगी, जिसे जियोहॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया गया है।

निष्कर्ष

पीकॉक और स्काई अटलांटिक द्वारा डिस्ट्रीब्यूट की गई इस सीरीज को आप इन्वेस्टिगेशन से जुड़ी एक अच्छी कहानी देखने के लिए एक बार जरूर ट्राई कर सकते हैं। कहानी इंगेजिंग तरीके से आगे बढ़ती है, जो आपको बिल्कुल भी बोर नहीं होने देगी।

कैरेक्टर्स का रिप्रेजेंटेशन इतना बेहतरीन है कि आप इन्वेस्टिगेशन से पूरी तरह से जुड़ जाएंगे और लास्ट तक देखना चाहेंगे। सभी कैरेक्टर्स ने अपना हंड्रेड परसेंट दिया है,

जिसकी वजह से यह एक बेहतरीन सीरीज बनकर तैयार हुई है। बात करें अगर इसकी आईएमडीबी रेटिंग की, तो 7.2 स्टार की रेटिंग इस शो को मिली है और रॉटेन टोमैटोज की तरफ से 5 में से 3.5 स्टार की रेटिंग दी जाती है।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

किस फ़िल्म का रीमेक है लव यापा?

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts

Also Read

Leave a Comment