शुक्रवार 3 जनवरी 2025 को दोपहर 12:00 बजे ‘जुनैद खान’ की आगामी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘लव यापा’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया। जुनैद, जो बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले सुपरस्टार ‘आमिर खान’ के बेटे हैं।
और साथ ही 2024 में आई फिल्म ‘महाराज’ के भी मुख्य किरदार में नजर आए थे। जुनैद अपनी सादगी के लिए काफी प्रसिद्ध माने जाते हैं, क्योंकि आए दिन उनका कोई ना कोई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता रहता है।
जिसमें वह कभी ऑटो से सफर करते हुए नजर आते हैं, तो कभी एक मिडिल क्लास इंसान की वेशभूषा में दिखाई देते हैं। जुनैद की यह फिल्म किस साउथ मूवी की रीमेक है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
किस फ़िल्म का रीमेक है लव यापा
सन 2022 में आई डायरेक्टर ‘प्रदीप रंगनाथन’ की तमिल फ़िल्म ‘लव टुडे’, जिसका रीमेक जुनैद की आगामी फिल्म लव यापा को बताया जा रहा है।
लव टुडे की कहानी की बात करें तो यह मुख्य रूप से ‘निकिता’ और ‘प्रदीप’ नाम के दो किरदारों पर आधारित है, जो एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं, पर कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब उनके प्यार भरे रिश्ते में शक का कीड़ा लग जाता है। स्टोरी सुनने में जितनी ज्यादा इंगेजिंग लग रही है, देखने में उससे भी ज्यादा एंटरटेनिंग है।
रीमेक होने के बावजूद भी हो सकती है हिट
जुनैद की यह फिल्म भले ही लव टुडे का रीमेक है, पर फिर भी यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर कोहराम मचा सकती है। क्योंकि जिस तरह से इसका प्लॉट लिखा गया है, वह देखने में काफी रोचक है। तो वहीं दूसरी ओर लव टुडे भले ही जियोहॉटस्टार पर उपलब्ध है, पर फिर भी लोग इसे नहीं देखेंगे। जिसका मुख्य कारण इस फिल्म का हिंदी भाषा में ना होना है।
आमिर खान की फैन फॉलोइंग
क्योंकि जुनैद आमिर खान के बेटे हैं, जिस कारण फ़िल्म लव यापा को आमिर के फैंस का भी भरपूर सपोर्ट मिलेगा। तो वहीं दूसरी ओर जिस तरह से सोशल मीडिया पर जुनैद की अच्छी छवि बनी हुई है, उससे लोग उन्हें काफी पसंद करते हैं, जिससे इस फिल्म के हिट होने की बहुत सारी संभावनाएँ बन जाती हैं।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Power of Panch Trailor: सुपरपावर के साथ दिखेंगे, 5 इंडियन सुपर हीरोज़।







