जियोहॉटस्टार पर 13 जनवरी को एक नई आने वाली वेब सीरीज का ट्रेलर लॉन्च किया गया,जिसका नाम ‘पावर ऑफ पांच’ है। शो में बहुत सारे इंडियन सुपर हीरोज़ देखने को मिलेंगे, जिनकी अपनी अपनी शक्तियां हैं।
हालांकि इससे पहले भी इस कॉन्सेप्ट पर बने काफी शोज़ देखने को मिल चुके हैं, अब देखना यह होगा कि पावर ऑफ पांच क्या कमाल दिखा पाता है। यह पहली बार है जब किसी साइंस फिक्शन शो को ‘एकता कपूर’ की कंपनी ‘बालाजी प्रोडक्शंस’ के अंतर्गत बनाया जा रहा है। क्योंकि बालाजी प्रोडक्शन हाउस सिर्फ अपने बोल्ड शोज के लिए चर्चित माना जाता है।
कास्ट
रीवा अरोरा, आदित्य राज अरोड़ा, जयवीर जुनेजा, बियांका अरोरा, यश सहगल, उर्वशी ढोलकिया, बरखा बिष्ट, उमर कंधारी, सागर ढोलकिया, तन्वी गडकरी और अनुभव अरोड़ा जैसे कलाकार शामिल हैं।
ट्रेलर के अनुसार कहानी
शो की स्टोरी पांच सुपर हीरोज पर आधारित है, जिनके पास नेचर की शक्ति है जैसे आग, पानी और वायु। जिन्हें जागृत करके वे सभी दुनिया की भलाई करने का काम करते हैं।
तो वहीं दूसरी तरफ हर कहानी की तरह ही इस कहानी में भी अगर कुछ अच्छे लोग हैं तो कुछ बुरे भी, जो शैतान की पूजा करते हैं और राक्षस प्रवृत्ति हैं। इसके पहले ट्रेलर में कहानी की कुछ ज्यादा इनफॉरमेशन तो नहीं दी गई, पर कयास यह लगाए जा रहे हैं कि वेब सीरीज को उसी प्रकार लिखा गया है, जिस तरह से शक्तिमान जैसे टीवी शो को बनाया गया था।
रिलीज डेट
सीरीज पावर ऑफ पांच को ओटीटी प्लेटफार्म जियोहॉटस्टार पर 17 जनवरी 2025 के दिन लाइव कर दिया जाएगा। हालांकि फिलहाल यह कंफर्मेशन नहीं मिल सकी है, कि इसके सभी एपिसोड को एक ही दिन पर लाया जाएगा या फिर हर हफ्ते एक नया एपिसोड देखने को मिलेगा, जैसा कि जियोहॉटस्टार हर बार अपने सभी शोज के साथ करता है।
शो में एकता कपूर का हाथ
इस वेब सीरीज को एकता कपूर की ही कंपनी बालाजी प्रोडक्शन हाउस ने प्रोड्यूस किया है। हालांकि यह बात शो की मार्केटिंग के दौरान छुपाई जा रही है, क्योंकि इंडस्ट्री में बालाजी प्रोडक्शंस का नाम काफी खराब हो चुका है और फिलहाल वह सिर्फ अपने एडल्ट कंटेंट वाले शोज के लिए ही जाना जाता है।
हालांकि इस बार देखना काफी दिलचस्प होगा, कि अपनी छवि को बदलने की ओर एकता का यह पहला कदम सफल हो पाता है या नहीं।
डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर नया ट्रेलर लॉन्च
जियोहॉटस्टार पर 13 जनवरी को एक नई आने वाली वेब सीरीज का ट्रेलर लॉन्च किया गया,जिसका नाम ‘पावर ऑफ पांच’ है। शो में बहुत सारे इंडियन सुपर हीरोज़ देखने को मिलेंगे, जिनकी अपनीagena1.5.0
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
60 साल के हो गए आदित्य पंचोली का आज हैं जन्मदिन ,जानिये बॉलीवुड के ‘बैड बॉय’ की अनसुनी कहानियाँ







