Pushpa 2:जानिये कब और किस ओटीटी प्लेटफार्म पर होगी रिलीज़ हिंदी डबिंग के साथ

Pushpa 2 over the top NETFLIX Hindi dubbed release date

Pushpa 2 over the top NETFLIX Hindi dubbed release date:सुकुमार के निर्देशन में बनी पुष्पा २ 5 दिसम्बर 2024 को रिलीज़ की गयी थी दर्शको को अब इसके ओटीटी रिलीज़ का इंतज़ार है।जनवरी की सर्दियों में लोग अब पुष्पा २ का मज़ा घर पर लेना चाह रहे है तो अल्लू अर्जुन की यह फिल्म कब और किस ओटीटी प्लेटफार्म पर हिंदी में उपलब्ध होती दिखेगी आइये जानते है।

पुष्पा 2 स्ट्रीमिंग पार्टनर

2024 की सभी बड़ी फिल्मो पर नेटफ्लिक्स ने अपना अधिकार जमाया था पुष्पा 2 के राइट्स भी नेटफ्लिक्स ने 275 करोड़ में खरीदा है। जो की एक बड़ी रकम होती है।अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 का पहले से ही इतना बाज़ था के नेटफ्लिक्स को इस बात का अंदाज़ा था के वो इसके कितने भी महंगे राइट्स खरीद लें प्रॉफिट में ही रहने वाली है।

Pushpa 2 over the top NETFLIX Hindi dubbed release date

भारतीय फिल्मे पुरे विश्व में पसंद की जाती है और नेटफ्लिक्स दुनिया में 190 देशो में अपनी फिल्मो को स्ट्रीम करता है जिससे इसको तगड़ा मुनाफा होता है एक रिपोर्ट के मुताबिक नेटफ्लिक्स के पास दुनिया भर के सब्क्राइबर संख्या तकरीबन 283 मिलियन से जादा की है। जो की ओटीटी प्लेटफार्म में अभी सबसे आगे दिखाई दे रहा है।

कब तक हिंदी में रिलीज़ होगी पुष्पा २

पुष्पा २ ने एक महीने पुरे होने के साथ पुष्पा ने हिंदी पट्टी में 781 करोड़ का आकड़ा पार किया है। अगर बात की जाये इसके नेट कलेक्शन की तो यह 1200 करोड़ तक पहुंच चुका है।

पुष्पा २ को साऊथ भाषा में जल्द ही रिलीज़ कर दिया जायेगा क्युकी साऊथ के सिनेमा और ओटीटी का रन टाइम एक महीने का होता है पर वही अगर हिंदी डब्ड की बात की जाये तो यह दो महीने का मतलब के कोई फिल्म सिनेमा में रिलीज़ होने के दो महीने के बाद ही ओटीटी पर रिलीज़ की जा सकती है।

अभी पुष्पा २ को साऊथ में और हिंदी में नेटफ्लिक्स पर ही रिलीज़ किया जाना है ये फिल्म आपको 9 जनवरी तमिल,तेलगु,मलयालम,कन्नड़ भाषा में नेटफ्लिक्स पर देखने को मिल सकती है।

Pushpa 2 over the top NETFLIX Hindi dubbed release date

PIC CREDIT YOUTUBE

पुष्पा २ हिंदी डब्ड

पुष्पा २ आपको हिंदी डब्ड में 30 जनवरी 2025 बृहस्पतिवार को शहीद दिवस के दिन पर देखने को मिल सकती है।

कैसी है पुष्पा २

पुष्पा २ का लोगो में पागल पन कुछ इस तरह का था के इसने रिलीज़ से पहले एडवांस बुकिंग में 100 करोड़ पार कर लिया था । हमारी पूरी टीम सुबह ६ बजे का शो जब देखने पहचे तो सिनेमा घर लोगो से खचा खच भरा हुआ था। पुष्पा २ ने अभी तक सबसे पहले एक मिलियन टिकट बुक करवाने वाली फिल्मो में अपना नाम दर्ज़ करवाया।

फिल्म के डायलॉग से लेकर इसके एक्शन सिक्वेसन कहानी ये सब इसको एक मास फिल्म न बनाकर महा मास फिल्म की कैटेगरी में लाकर खड़ा कर देता है।

अगर देखा जाए तो पुष्पा २ ,2024 की सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाली फिल्म बन गयी है। हिंदी बेल्ट में कमाई के मामलो में इसने स्त्री २ को भी पीछे छोड़ दिया है।

फिल्म 3 घंटे 20 मिनट लम्बी है पर इसे देखने में मज़ा भी उतना ही आता है। आप इसे घर पर भी बैठ कर देखेगे तो तालिया और सीटिया बजाने का मन करेगा अगर आपने इसका पिछला पार्ट देखा है।

तो इस फिल्म की कहानी जुडी दिखती है पुष्पा १ से इस भाग में पुष्पा बहुत आगे निकल गया है जहा इसने अपने दुश्मन भी बहुत बना लिए है। जिसमे सबसे बड़ा दुश्मन है भवर सिंह शेखावत ।

यह फिल्म आपको पूरी तरह से इंगेज कर के रखती है जिसे आप अपनी पूरी फैमिली के साथ बैठ कर इंजॉय कर सकते है।

READ MORE

Seesaw Review:दृश्यम जैसी मिस्ट्री, लेकिन एक दम नए और अपोज़िट कांसेप्ट के साथ

The Man On The Road:फिल्म की मिस्ट्री घुमा देगी आपका सर,अगर है इंट्रेस्ट तो देखें ये फिल्म

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment