Loveyapa:लवयापा हो गया,2025 का लव एनथम

Will Loveyapa become the love anthem of 2025

Will Loveyapa become the love anthem of 2025:बॉलीवुड स्टार किड्स के लिए एक गोल्डन एरा रहने वाला है क्योंकि इस साल में बॉलीवुड के बड़े-बड़े स्टार्स के किड्स एक्टिंग की दुनिया में अपनी किस्मत आजमाने के लिए उतर चुके हैं।

शाहरुख खान से लेकर आमिर खान और श्रीदेवी जैसे बड़े स्टार्स के बच्चे 2025 में अपनी पहली फिल्मों के साथ डेब्यू करने जा रहे हैं।उन्ही में से एक फिल्म है लेट श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर और फिल्म इंडस्ट्री के मिस्टर परफेक्शनिस्ट के बेटे जुनैद खान की आने वाली फिल्म लवयापा।

Will Loveyapa become the love anthem of 2025

PIC CREDIT INSTAGRAM

खुशी दिखेंगी मुख्य कैरेक्टर में –

दोनों सुपरस्टार्स किड्स की मोस्ट अवेटेड फिल्म है लवयापा जिसकी रिलीज का इंतजार दर्शकों को बेसबरी से है। खुशी कपूर की मुख्य भूमिका वाली यह एक इम्पोर्टेन्ट फिल्म होगी इससे पहले वह जोया अख्तर की द आर्चीज में नजर आई थी।

इसके अलावा एक दो फिल्मों में और काम किया है लेकिन बहुत ज्यादा कामयाबी इस स्टार किड के हाथ नहीं आई।लवयापा फिल्म में खुशी कपूर मुख्य भूमिका में है और यही वजह है कि फैन्स को फिल्म से एक्सपेक्टशंस भी ज्यादा है।

लवयापा, क्या जुनैद को बनायेगी सक्सेसफुल?

सेम खुशी कपूर की तरह ही जुनैद खान के करियर के भी यह एक बहुत ही इंपॉर्टेंट फिल्म है। इससे पहले जुनैद खान साउथ इंडियन फिल्म महाराजा फिल्म में नजर आए थे जो एक बहुत ही सक्सेसफुल फिल्म रही है और अब 2025 में जुनैद खान लवयापा फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं। इससे पहले पीके और तनाव जैसी फिल्मों में भी जुनैद खान ने काम किया है।

AS 1

PIC CREDIT INSTAGRAM

लवयापा हो गया सॉन्ग रिव्यु –

काफी लंबा समय गुजर गया है दर्शकों को रोम कॉम जोनर की फिल्म देखने को नहीं मिली है जिसमें एक दो ऐसे सोंग्स भी एक्सपीरियंस करने को मिले जो लव बर्ड्स के लिए लव एनथम से कम ना हो। जिन लोगों को इस तरह की फिल्मों का इंतजार था उनके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है।

खुशी कपूर और जुनैद खान की मुख्य भूमिका वाली अपकमिंग फिल्म लवयापा का सॉन्ग हाल ही में रिलीज हुआ है जिसे सुनकर हर प्यार करने वाले को अच्छा लगेगा और यह बात क्लियर है कि 2025 के वैलेंटाइन’स पर लवयापा हो गया सॉन्ग अपना जादू चलाने वाला है।

FILMYDRIP 1 2

PIC CREDIT INSTAGRAM

बेस्ट प्रेजेंटेशन-

इस अपकमिंग फिल्म का यह पहला सॉन्ग है जिसने रिलीज होते ही फैंस की धड़कनों को और भी ज्यादा तेज कर दिया है। इतना अच्छा सॉन्ग का रिप्रेजेंटेशन आपको देखने को मिलेगा, जिस तरह की केमिस्ट्री खुशी और जुनैद के बीच दिखाई गई है, और आपने महाराजा फिल्म में अगर जुनैद का वह रूप देखा है तो लवयापा में जुनैद का रोल आपको पूरी तरह से शॉक्ड कर देगा।

गाने के बोल, रिप्रेजेंटेशन, कोरियोग्राफी, म्यूजिक, एडिटिंग सब कुछ बेस्ट है जिसे सुनकर आपको अच्छा फील होने वाला है। फैंटम के द्वारा दिया गया इस सॉन्ग का विजुअल रिप्रेजेंटेशन बहुत ही बेहतरीन है जिसकी वजह से यह सॉन्ग देखने में बहुत ही इंटरेस्टिंग लगता है। इस गाने में आपको मधुबंती और नकाश की आवाज सुनने को मिलेगी।

लवयापा रिलीज डेट –

रोमांटिक कॉमेडी से भरी ये फिल्म आपको 2025 के फरवरी महीने में देखने को मिल जाएगी। मार्क्स ने इसकी रिलीज डेट 7 फरवरी 2025 कंफर्म की है अगर कोई इशू नहीं खड़ा होता है तो यह रिलीज कंफर्म है। वैलेंटाइंस के मौके पर फिल्म को रिलीज किया जा रहा है तो उम्मीद ज़्यादा है कि फिल्म को ज़्यादातर देखा जायेगा।

READ MORE

The Man On The Road:फिल्म की मिस्ट्री घुमा देगी आपका सर,अगर है इंट्रेस्ट तो देखें ये फिल्म

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment