3 जनवरी 2025 को रिलीज होने वाली टॉप 10 फिल्में और शोज

3 Jan 2025 ott release

1 – वॉलेस एंड ग्रोमिट: वेंजेंस मोस्ट फाउल

नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 3 जनवरी को रिलीज होने वाली यह फिल्म एडवेंचर और कॉमेडी से भरी हुई एक एनिमेटेड फिल्म है। यह फिल्म भी आपको हिंदी और इंग्लिश दोनों लैंग्वेज में देखने को मिलेगी।

2 – डेंजरस वाटर्स

लायंसगेट प्ले के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक एक्शन थ्रिलर फिल्म जो 2023 में थिएटर्स में रिलीज हुई थी अब हिंदी डब लैंग्वेज में देखने को मिल जाएगी। फिल्म की कहानी बहुत ही दिलचस्प टॉपिक पर बनाई गई है। जिसमें आपको एक नौजवान लड़की,उसकी मां और मां के बॉयफ्रेंड की कहानी देखने को मिलेगी।अपनी मां और उसके प्रेमी के साथ ये लड़की एक खतरनाक समुद्री यात्रा पर जाती है। खतरों भरे इस सफर को देखने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा जो 3 जनवरी को लायंसगेट प्ले के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिल जाएगी।

3- टाइगर्स ट्रिगर

लायंसगेट प्ले के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक और एक्शन से भरी हुई फिल्म देखने को मिलेगी। 2022 की इस कोरियन फिल्म की कहानी एक्शन और एडवेंचर पर आधारित है जिसमें आपको एक अलग लेवल का एक्सपीरियंस मिलेगा। 3 जनवरी 2025 को यह फिल्म लायंसगेट प्ले के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दी जाएगी।

4- बिग गेम

हॉलीवुड की एक एक्शन फिल्म जिसकी इनिशियल रिलीज 2014 में हुई थी,फिल्म को इंग्लिश लैंग्वेज में बनाया गया था लेकिन अब यह फिल्म आपको लायंसगेट प्ले के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी डब में देखने को मिल जाएगी। एक बेहतरीन फिल्म है जिसे आप जरूर ट्राई कर सकते हैं अगर आपको थ्रिलर सस्पेंस एक्शन और ड्रामा देखना पसंद है तो।

5 – लव रेड्डी

आहा टीवी के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लव रेड्डी नाम की फिल्म भी आपको बिल्कुल फ्री में देखने को मिल जाएगी।यह एक तेलुगु फिल्म है जिसकी आईएमडीबी रेटिंग 8.0 पॉइंट की है दर्शकों को इस तेलुगु फिल्म हिंदी रिलीज का इंतजार था जो खत्म हो गया है 3 जनवरी 2025 को आहा टीवी के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर यह फिल्म आपको हिंदी डब में देखने को मिल जाएगी।

6- क्रिसमस ईव इन मिलर्स पॉइंट

बुक माई शो पर 8 नवंबर 2024 को रिलीज किया गया यह एक कॉमेडी ड्रामा है जिसका रनिंग टाइम एक घंटा 46 मिनट का है। फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर है टायलर थॉमस। फिल्म की कहानी एक ऐसी फैमिली को सामने लाती है जो न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए एक साथ इकट्ठा हुए हैं। इनका यह गेट टूगेदर क्या रंग लाएगा यह सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा जो बुक माई शो पर देखने को मिल जाएगी।

7- पौने नौ

2023 में रिलीज हुई यह फिल्म पंजाबी भाषा में है। कहानी एक्शन एडवेंचर और थ्रिलर से भरी हुई है।इस फिल्म की इनिशियल रिलीज थिएटर्स में की गई थी और दर्शकों को इंतजार था कि यह फिल्म ओटीटी पर हिंदी लैंग्वेज में रिलीज की जाए। अब जाकर दर्शकों का इंतजार खत्म हुआ है।पौने नौ नाम की इस फिल्म को आप बुक माई शो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।

8- गुनाह सीजन 2

जियोहॉटस्टार के प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाला यह मोस्ट अवेटेड शो है। दर्शक इस शो की रिलीज का इंतजार बहुत ही बेसब्री के साथ कर रहे थे जो अब खत्म होने को है। ये शो भी आपको 3 जनवरी 2025 को देखने को मिल जाएगा।

9 – आई वांट टू टॉक

प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अभिषेक बच्चन की फिल्म आई वांट टू टॉक रेंटल बेस पर 3 जनवरी 2025 से रिलीज कर दी जाएगी। अगर आप इस फिल्म को फ्री में सिर्फ सब्सक्रिप्शन के थ्रो देखना चाहते हैं तो ये फिल्म आपको 17 जनवरी 2025 से एकदम फ्री में देखने को मिल जाएगी वह भी प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर।

10 – ऑल वी इमेजिन एज लाइट

जियोहॉटस्टार पर ही 3 जनवरी 2025 को एक पायल कपाड़िया द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म ऑल वी इमेजिन एज लाइट देखने को मिल जाएगी। विवादों से घिरी हुई इस फिल्म के ओटीटी रिलीज का इंतजार आप जाकर खत्म हो जाएगा जब दर्शक इस फिल्म को घर बैठे देखकर जान सकेंगे की आखिर फिल्म में ऐसी क्या वजह है कि यह फिल्म रिलीज होने से पहले ही कई तरह के विवादों में घिर गई थी।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

बेबी जॉन की मदद करें #बायकॉट पायरेसी की मुहीम चलाये

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts

Leave a Comment