वरुण धवन की हिंदी एक्शन थ्रिलर फिल्म बेबी जॉन जो की सिनेमा घर में 25 दिसंबर को रिलीज की गई थी इसने अपने आठवें दिन पर बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 32.65 करोड़ का आंकड़ा पार किया है।
जिसका बजट तकरीबन 160 करोड़ का बताया जा रहा है। जिसे अब एक सट्टेबाजी वेबसाइट के द्वारा ऑनलाइन ओरिजिनल प्रिंट में डाल दिया गया है। आइए जानते हैं हम और आप किस तरह से वरुण धवन और फिल्म के मेकर की मदद कर सकते हैं।
वरुण धवन और फिल्म के मेकर की मदद करें
हमारा आप से अनुरोध है के आप इस फिल्म की पाइरेटेड कॉपी ना देखें बेबी जॉन को सिर्फ सिनेमा घर में ही जाकर ही देखें क्यों के इस फिल्म का अच्छा एक्सपीरियंस आप सिनेमा घर में ही ले सकेंगे हैं।
एक फिल्म को ऑनलाइन इसलिए डाला जाता है ताकि उस फिल्म के माध्यम से वो अपना “ऐड” कर सके। और यहीं हमें सिंगम अगेन, भूल भुलैया 3 और मार्को में देखने को मिला। इन फिल्मों के माध्यम से लीक करने वाला ग्रुप अपनी सट्टेबाजी वाली वेबसाइट को प्रमोट करती दिखीं
और पुष्पा 2 जैसी बड़ी फिल्म भी इसका शिकार हो गई हमें इन पाइरेटेड कॉपी को नहीं देखनी हैं यह हमारी फिल्म इंडस्ट्रीज के लिए बड़ा खतरा हैं भारतीय फिल्म इंडस्ट्री से करोड़ों लोग जुड़े हैं लाखों घरों की रोजी रोटी इन फिल्मों से ही चलती है।
कितना मुनाफा होता है भारतीय फिल्म इंडस्ट्री को
भारतीय फिल्म इंडस्ट्री प्रति वर्ष हजारों करोड़ का मुनाफा देता है लाखों लोग इस रोजगार से जुड़े हुए हैं दुनिया भर में हमारी फिल्में देखी जाती हैं। टीवी 9 की एक रिपोर्ट के अनुसार साल 2024 में 1476 फिल्में रिलीज हुई इनमें हॉलीवुड हिंदी डबिंग भी शामिल है। इन सभी फिल्मों से होने वाली कमाई है 11833 करोड़ इससे एक बहुत बड़ा राजस्व भारत सरकार को भी मिलता है,जो हमें दुनिया में आर्थिक रूप से मजबूत बनाता है।
कैसे हुई पायरेसी का शिकार
एक सट्टेबाजी वेबसाइट जिसका मेन टारगेट अफ्रीका के देश और भारत है। हम सब जानते हैं के अफ्रीका में भारतीय फिल्मों को बहुत पसंद किया जाता है और वहां पायरेसी का बोलबाला है लोग अभी भी डीवीडी और डाउनलोड करके फिल्मों को देखते हैं।
अमेरिका कनाडा जापान कोरिया ने जब से इस सट्टेबाजी वेबसाइट पर पूर्ण रूप से बैन लगाया है तब से इसने अपने यूजर डेटा को बढ़ाने के लिए अफ्रीकन देश और इंडिया नेपाल बांग्लादेश पाकिस्तान में पायरेसी फिल्मों के जरिए एडवरटाइज के माध्यम से अपने बिजनेस को कई गुना आगे बढ़ा लिया है।
इन्हीं के चलते अब यह नई फिल्मों को ऑनलाइन अपनी ही बनाई गई बहुत सी वेबसाइट सैकड़ों में इंटरनेट पर उपलब्ध है,इन वेबसाइट पर अपलोड कर देते हैं
अगर ऐसा ही रहा तो होगा बड़ा नुकसान
जिस तरह से रोजाना कोई न कोई नई फिल्मों के ओरिजिनल प्रिंट ऑनलाइन आ रहे हैं भविष्य में इसका बड़ा नुकसान देखने को मिल सकता है। जिसका खामियाजा हम सब को भुगतना होगा। अगर आपको जरा सा भी फिल्मों से प्यार है और आप आने वाले सालों में बड़े बजट की अच्छी फिल्में देखना चाहते हैं तो आज ही इन पायरेसी फिल्मों को देखना बंद करें और #बायकॉट पायरेसी की मुहिम चलाने में हमारी मदद करें।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Against The Wild 3 Movie Review: खूंखार जंगल से लड़ता डॉग और उसका ब्लाइंड मालिक।


