Help Varun Dhawan Baby John Boycott Piracy campaign:वरुण धवन की हिन्दी एक्शन थिर्लर फिल्म बेबी जॉन जो की सिनेमा घर में 25 दिसम्बर को रिलीज़ की गयी थी इसने अपने आठवें दिन पर बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 35.36 करोड़ का आकड़ा पार किया हैं।
जिसका बजट तक़रीबन 160 करोड़ का बताया जा रहा हैं। जिसे अब एक सट्टेबाज़ वेबसाइट के द्वारा ऑनलाइन ओरिजनल प्रिंट में डाल दिया गया हैं। आइये जानते हैं हम और आप किस तरह से वरुण धवन और फिल्म के मेकर की मदद कर सकते हैं।
वरुण धवन और फिल्म के मेकर की मदद करें
हमारा आप से अनुरोध हैं के आप इस फिल्म की पाइरेटेड कॉपी ना देखें बेबी जॉन को सिर्फ सिनेमा घर में ही जाकर ही देखें क्यों के इस फिल्म का अच्छा एक्सपीरियंस आप सिनेमा घर में ही ले सकेंगे हैं।
एक फिल्म को ऑनलाइन इस लिए डाला जाता हैं ताकि उस फिल्म के माध्यम से वो अपना “ऐड” कर सके। और यहीं हमें सिंगम अगेन, भूल भूलल्या 3 और मार्को में देखने को मिला। इन फिल्मों के माध्यम से लीक करने वाला ग्रुप अपनी सट्टेबाज़ी वाली वेबसाइट को प्रमोट करती दिखीं
और पुष्पा 2 जैसी बड़ी फिल्म भी इसका शिकार होगयी हमें इन पाइरेटेड कॉपी को नहीं देखनी हैं यह हमारी फिल्म इंडस्ट्रीज के लिए बड़ा खतरा हैं भारतीय फिल्म इंडस्ट्री से करोडो लोग जुड़े हैं लाखो घरो की रोज़ी रोटी इन फिल्मो से ही चलती है।
कितना मुनाफा होता है भारतीय फिल्म इंडस्ट्री को
भारतीय फिल्म इंडस्ट्री प्रति वर्ष हज़ारो करोड़ का मुनाफा देता है लाखो लोग इस रोज़गार से जुड़े हुए है दुनिया भर में हमारी फिल्मे देखि जाती है। टीवी 9 की एक रिपोर्ट के अनुसार साल २०२४ में 1476 फिल्मे रिलीज़ हुई इनमे हॉलीवुड हिंदी डबिंग भी शामिल है। इन सभी फिल्मो से होने वाली कमायी है 11244.45 करोड़ इससे एक बहुत बड़ा राजस्व भारत सरकार को भी मिलता है,जो हमें दुनिया में आर्थिक रूप से मज़बूत बनाता है।
कैसे हुई पायरेसी का शिकार
एक सट्टेबाज़ वेबसाइट जिसका मेन टारगेट अफ्रीका के देश और भारत है। हम सब जानते है के अफ्रीका में भारतीय फिल्मो को बहुत पसंद किया जाता है और वहा पायरेसी का बोलबाला है लोग अभी भी डीवीडी और डाउलोड कर के फिल्मो को देखते है।
अमेरिका कनाडा जापान कोरिया ने जब से इस सट्टेबाज़ वेबसाइट पर पूर्ण रूप से बैन लगाया है तब से इसने अपने यूजर डाटा को बढ़ाने के लिये अफ्रीकन देश और इंडिया नेपाल बांग्लादेश पाकिस्तान में पाइरेसी फिल्मो के जरिये अड्वर्टाइज़ के माध्यम से अपने बिजनेंस को कई गुना आगे बड़ा लिया है।
इन्ही के चलते अब यह नयी फिल्मो को ऑनलाइन अपनी ही बनाई गयी बहुत सी वेबसाइट सैकड़ो में इंटरनेट पर उपलब्ध है,इन वेबसाइट पर अपलोड कर देते है
अगर ऐसा ही रहा तो होगा बड़ा नुकसान
जिस तरह से रोज़ाना कोई न कोई नयी फिल्मो के ओरिजनल प्रिंट ऑनलाइन आरहे है भविष्य में इसका बड़ा नुकसान देखने को मिल सकता है। जिसका खामियाज़ा हम सब को भुगतना होगा। अगर आपको ज़रा सा भी फिल्मो से प्यार है और आप आने वाले सालो में बड़े बजट की अच्छी फिल्मे देखना चाहते है तो आज ही इन पायरेसी फिल्मो को देखना बंद करें और #बायकॉट पायरेसी की मुहीम चलाने में हमारी मदद करें।
READ MORE
Game Changer Trailer:जानिये पांच छिपे रहस्य
क्या आप भी मरना नहीं चाहते है तो देखे क्या कहती है यह डॉक्यूमेंट्री