9 अगस्त 2024 को थिएटर्स में रिलीज़ हुई तेलुगु फिल्म ‘सिंबा’ को हाल ही में अहा ओटीटी पर लाइव कर दिया गया।फिल्म की लेंथ 2 घंटा 5 मिनट की है जिसका जॉनर एक्शन ड्रामा और थ्रिलर कैटेगरी में आता है।
साथ ही डायरेक्टर ‘मुरली मनोहर रेड्डी’ ने इसका डायरेक्शन किया है।जिसके मुख्य किरदार में ‘जगपति बाबू’ पुरुषोत्तम रेड्डी की भूमिका में नज़र आते हैं और अनसूया भारद्वाज हीरोइन के रूप में।फिल्म पूरी तरह से एक्शन से भरपूर है,आइए जानते हैं क्या होगी इसकी कहानी।
सिंबा मूवी रिव्यू और कहानी
फिल्म की स्टोरी अखिला ‘अनसूया भारद्वाज’ नाम की स्कूल टीचर पर आधारित है, लेकिन कुछ कारणवश अखिला से एक अनजान आदमी का मर्डर हो जाता है। जिसकी इन्वेस्टिगेशन पत्रकार और एक अन्य इंसान कर रहे होते हैं। हालांकि बाद में परिस्थितियां कुछ इस प्रकार बनती हैं, की इन तीनों को ही उस मर्डर को छुपाने के लिए कई अन्य हत्याएं करनी पड़ती हैं।
इसके बाद यह स्टोरी हमारे हीरो ‘जगपति बाबू’ के साथ जाकर कनेक्ट होती है। जो प्रकृति को बचाने के संदर्भ में काफी सीरियस हैं और बहुत सारी बड़ी-बड़ी इंडस्ट्रियल कंपनियों के खिलाफ भी क्योंकि वे सभी प्रदूषण को बढ़ावा दे रहे हैं। कहानी में बहुत सारे तीखे मोड़ भी आते हैं, जो आपके दिमाग को सुन्न कर देते हैं। जिन्हें जानने के लिए आपको देखनी होगी यह फिल्म जोकि फिलहाल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है
किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है फिल्म
अगर आप यह मूवी हमारी मात्र भाषा हिंदी में देखना चाहते हैं, तो इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘अहा’ पर देख सकते हैं। साथ ही यह अमेज़न प्राइम वीडियो पर भी लाइव कर दी गई है, हालांकि इस पर यह सिर्फ तमिल तेलुगु मलयालम और कन्नड़ भाषा में ही उपलब्ध है।
फिल्म की अच्छाइयां
जिस तरह से कहानी को डेवलप किया गया है वह देखने में काफी रोचक और रहस्यमई फील देता है। हालांकि इसकी लेंथ भले ही थोड़ी लंबी क्यों ना हो, पर कहानी में अपनी पकड़ पूरी तरह से बनाए रखती है। जगपति बाबू की एक्टिंग लाजवाब है साथ ही अनसूया ने भी अपने रोल को ठीक-ठाक निभाया है।
फिल्म की बुराइयां
फिल्म की सबसे बड़ी कमी इसकी आईएमडीबी रेटिंग है जो कि सिर्फ 10 में से 5.7 है, यह आंकड़े इस ओर साफ इशारा करते हैं, की फिल्म एवरेज कैटेगरी के अंतर्गत आती है। इसकी अगली कमी की बात की जाए तो फिल्म की प्रोडक्शन क्वालिटी है।जो थोड़ी लो है, और बहुत सारे सीन्स में यह कमी साफ-साफ झलकती भी है।
फाइनल वर्डिक्ट
अगर आपको साउथ फिल्में देखने में इंटरेस्ट है तो आप फिल्म सिंबा जरूर देखें, क्योंकि यह तमिल तेलुगु मलयालम भाषा के साथ साथ हिंदी में भी उपलब्ध है। कहानी पूरी तरह से पारिवारिक है जिसमें किसी भी प्रकार का कोई भी आपत्तिजनक सीन नहीं दिखाई देगा। जिस कारण आप इस फिल्म को अपनी पूरी फैमिली के साथ भी देख सकते हैं।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Rig Season 2 Review: आर्कटिक महासागर के बर्फीले जानलेवा तूफान,के साथ देखें ये थ्रीलिंग शो…


