2025 की मलयालम एक्शन थ्रिलर फिल्म आइडेंटिटी को सिनेमाघर में 2 जनवरी 2025 को रिलीज कर दिया गया है।टोविनो थॉमस और तृषा कृष्णन फिल्म के मेंन कलाकार के रूप में दिखाई देंगे “टोविनो थॉमस” को हम पहले भी मिन्नल मुरली जैसी साल 2021 की सुप्रसिद्ध फिल्म में देख चुके हैं।
टोविनो थॉमस की 2023 में आई एक फिल्म ‘अन्वेशिप्पिन कंडेथुम’ मिस्ट्री और थ्रिलर से भरी हुई थी क्या अब आइडेंटिटी भी उसी तरह की फिल्म होगी आइए जानते हैं क्या है इसकी कहानी और क्या आपको इसे अपना टाइम देना चाहिये।
आइडेंटिटी रिव्यू
मलयालम फिल्म इंडस्ट्री एक बार फिर से धमाकेदार मर्डर मिस्ट्री फिल्म लेकर आई है जिसमें हमें सस्पेंस के साथ-साथ ड्रामा और थ्रिल भी देखने को मिलता है अखिल पॉल और अनस खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म को इन्हीं दोनों ने लिखा भी है।
कहानी
कहानी की शुरुआत होती है एक हत्या से जहां दिन के उजाले में ही एक मर्डर हो जाता है,और इस मर्डर को होते हुए अलीशा नाम की एक लड़की देख लेती है अब यह अलीशा लड़की उस हत्या की एकमात्र गवाह है।विनय राय जो की एलन के रूप में एक पुलिस वाले के कैरेक्टर में दिखाई देते हैं वह इस पूरे हत्याकांड की इन्वेस्टिगेशन में लग जाते हैं।
अलीशा इस केस की एक चश्मदीद गवाह है एलन अपने दोस्त हरण शंकर जो की एक टैलेंटेड स्केच आर्टिस्ट है,और अलीशा का बॉयफ्रेंड अलीशा की मदद से एक स्केच तैयार करते हैं।
फिल्म में हमें हर पल एक नया ट्विस्ट और टर्न दिखाई देता है। कहानी अपने रहस्य को सुलझाने की जगह पर नए-नए ट्विस्ट और टर्न के साथ जिस तरह से आगे बढ़ती है वह देखना काफी रोमांचक है अब क्या यह किलर पकड़ा जाता है या नहीं ये सब जानने के लिए आपको ये फिल्म देखनी होगी।
पॉजिटिव प्वाइंट
इस तरह की फिल्में हमें मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में ही देखने को मिलती हैं “टोविनो थॉमस” हरण शंकर के रोल में दिखाई देते हैं,जो की एक स्केच आर्टिस्ट के साथ-साथ अलीशा के प्रेमी भी हैं।अलीशा एक आई विटनेस होने के साथ-साथ हरण शंकर की लाइफ का महत्वपूर्ण अंग भी है।
फिल्म बिल्कुल भी प्रिडिक्टेबल नहीं है जो आप सोचते हैं और आपको जो भी देखने को मिलता है वह उससे बिल्कुल उलट होता है।जिस तरह से किलर को पकड़ने के लिए एक अधिकारी पूरी तरह से उसके पीछे पड़ा है वह देखना काफी रोमांच से भरा है।
नेगेटिव पॉइंट
फिल्म अपने एक हिस्से में साइकोलॉजिकल एंगल भी लेकर आती है जो कैरेक्टर की अंदरूनी परेशानियों को उजागर करता है,वहां यह सीन उतना प्रभावी न हो सका जितना की हो सकता था।यह फिल्म थोड़ी डार्क थीम पर बनी है अगर आपको लाइट थीम की फिल्में देखना पसंद है तो शायद यह फिल्म आपके लिए नहीं है।
डायलॉग
फिल्म के डायलॉग दमदार हैं अलीशा के डायलॉग उसके ट्रॉमा और डर को अच्छे से प्रेजेंट करते हैं।अलीशा और हरण के बीच की रिलेशनशिप में जो हमें बातें सुनने को मिलती हैं वह काफी इंपैक्ट फुल है।जब हरण अपने करियर और असल जिंदगी में परेशानियों से जूझ रहा होता है वह सीन दिल को छू जाने वाला है
निष्कर्ष
इस फिल्म को आप अपनी पूरी फैमिली के साथ बैठ कर देख सकते हैं सबसे अच्छी बात यह है की यह फिल्म हिंदी डबिंग में उपलब्ध है तो अगर आपको मर्डर मिस्ट्री वाली फिल्में देखना पसंद है तब आप इसे अपने नज़दीकी सिनेमा हॉल में जाकर देख सकते हैं। इसे फ़िल्मीड्रिप की तरफ से दिए जाते हैं पांच में से तीन स्टार।
READ MORE