वैसे तो साल 2025 में कई बड़ी-बड़ी फिल्में रिलीज के लिए तैयार है लेकिन इस नए साल पर कई सुपरस्टार्स के बच्चे फिल्मी दुनिया में अपना डेब्यू करने के लिए तैयार है।
2025 में रिलीज होने वाली फिल्मों में ज्यादा वह फिल्में हैं जिनमें मुख्य कलाकारों के रूप में आपको फिल्म इंडस्ट्री में पहले से ही अच्छी पहचान बन चुके एक्टर्स, जिन्हें अब सीनियर्स का दर्जा मिल चुका है इनके किड्स अब बॉलीवुड की बाग डोर संभालने के लिए तैयार है।
आईए जानते हैं नए साल पर कौन-कौन से नए कलाकार अपनी बेहतरीन फिल्मों के साथ दर्शकों से मिलने के लिए तैयार हैं। कौन से वह कलाकार है जो अपने पेरेंट्स की तरह ही दर्शकों के दिल में अपनी जगह बना पाएंगे और कामयाबी के नए मुकाम को हासिल करेंगे।
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के बेटे 2025 में स्टारडम नाम की एक वेब सीरीज के साथ अपना डायरेक्टोरियल इंटरव्यू करने के लिए तैयार है। शाहरुख खान जैसे बड़े स्टार का बेटा होने के नाते फैन्स को उम्मीद थी कि आर्यन खान भी एक्टिंग की दुनिया में कदम रखेंगे लेकिन फिलहाल आर्यन एक्टिंग से तो दूर है पर डायरेक्शन की दुनिया में कदम रख दिया है। इनके डायरेक्शन में बनी पहली सीरीज स्टारडम 2025 में देखने को मिल जाएगी।
![2025 An Era Of Starkids:सुहाना,राशा और खुशी जैसे सुपरस्टार के बच्चों के नाम रहेगा 2025 1 2025 An Era Of Starkids](https://filmydrip.com/wp-content/uploads/2025/01/12-2.png)
सुहाना खान
2025 में फिल्मी दुनिया में डेब्यू देने वाली दूसरी स्टार किड है शाहरुख खान और गौरी खान की चहीती सुहाना खान। वैसे तो यह 2023 में जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज से अपना डेब्यू कर चुकी है। द अर्चिज को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया था।लेकिन अब पिता शाहरुख खान के साथ साल 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्म किंग में नजर आने वाली है। किंग फिल्म से 2025 में सुहाना खान अपना थीएट्रिकल डेब्यू करने को तैयार है।
![2025 An Era Of Starkids:सुहाना,राशा और खुशी जैसे सुपरस्टार के बच्चों के नाम रहेगा 2025 2 2025 An Era Of Starkids](https://filmydrip.com/wp-content/uploads/2025/01/12.png)
राशा थडानी –
फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री रह चुकी रवीना टंडन की बेटी अपना फ़िल्मी करियर शुरू करने को तैयार है। साल 2025 में अजय देवगन की फिल्म आजाद से एक्टिंग की दुनिया में अपना डेब्यू करेंगी। इस फिल्म को अभिषेक कपूर बना रहे है जिसमें मुख्य कलाकारों में अजय देवगन के साथ अमन देवगन नजर आएंगे।बात करें अगर फिल्म की रिलीज डेट की तो 17 जनवरी को 2025 को थिएटर में रिलीज कर दी जाएगी।
![2025 An Era Of Starkids:सुहाना,राशा और खुशी जैसे सुपरस्टार के बच्चों के नाम रहेगा 2025 3 2025 An Era Of Starkids](https://filmydrip.com/wp-content/uploads/2025/01/11.png)
खुशी कपूर
सुहाना खान की तरह वैसे तो खुशी कपूर भी एक्टिंग की दुनिया में अपना डेब्यू जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज से कर चुकी है लेकिन अगर बात थिएट्रिकल डेब्यू की तो खुशी 2025 में आने वाली फिल्म लवीपाया से एक्टिंग की शुरुआत करने वाली है। फिल्म 7 फरवरी को रिलीज कर दी जाएगी जिसे फैंटम स्टूडियो और जिओ स्टूडियो के द्वारा बनाया गया है। इस फिल्म में खुशी कपूर आमिर खान के बेटे ज़ुनैद खान के साथ नजर आएंगी।
![2025 An Era Of Starkids:सुहाना,राशा और खुशी जैसे सुपरस्टार के बच्चों के नाम रहेगा 2025 4 11212](https://filmydrip.com/wp-content/uploads/2025/01/11212.webp)
PIC CREDIT INSTAGRAM
इब्राहिम अली खान
बड़े-बड़े स्टार्स के बच्चे फिल्मी दुनिया में अपना डेब्यू देने के लिए तैयार है तो ऐसे में सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान पीछे क्यों रहेंगे। साल 2025 इब्राहिम के लिए भी खास होने वाला है उनकी मुख्य भूमिका वाली फिल्म “सरजमिं” भी इसी साल रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के डायरेक्टर है बोमन ईरानी के बेटे कायोस ईरानी।
![2025 An Era Of Starkids:सुहाना,राशा और खुशी जैसे सुपरस्टार के बच्चों के नाम रहेगा 2025 5 Feature Image 18 1 696x392 1](https://filmydrip.com/wp-content/uploads/2025/01/Feature-Image-18-1-696x392-1.webp)
PIC CREDIT INSTAGRAM
अहान पांडे –
अहान पांडे जो अनन्य पांडे के कजिन है और अलाना पांडे के सगे भाई हैं।2025 में yrf की फिल्म जिसके निर्देशक मोहित सूरी है से अपना फ़िल्मी दुनिया में डेब्यू करने वाले हैं। ये डेब्यू इस साल का मोस्ट अवेटेड डेब्यू होने वाला है।
शनाया कपूर-
संजय कपूर की बड़ी बेटी शनाया कपूर भी 2025 में ही विक्रांत मैसी की आने वाली फिल्म आंखों की गुस्ताखियां से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं। शनाया कपूर, सुहाना खान और चंकी पांडे की बेटी अहान पांडे बचपन से बेस्ट फ्रेंडशिप के लिए जाने जाते हैं और यह तीनों ही 2025 में अपना डेब्यू देने जा रहे हैं।
READ MORE