2025 में बॉलीवुड डेब्यू करने वाले स्टार किड्स

2025 An Era Of Starkids

वैसे तो साल 2025 में कई बड़ी-बड़ी फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं लेकिन इस नए साल पर कई सुपरस्टार्स के बच्चे फिल्मी दुनिया में अपना डेब्यू करने के लिए तैयार हैं।

2025 में रिलीज होने वाली फिल्मों में ज्यादा वह फिल्में हैं जिनमें मुख्य कलाकारों के रूप में आपको फिल्म इंडस्ट्री में पहले से ही अच्छी पहचान बन चुके एक्टर्स, जिन्हें अब सीनियर्स का दर्जा मिल चुका है इनके किड्स अब बॉलीवुड की बागडोर संभालने के लिए तैयार हैं।

आइए जानते हैं नए साल पर कौन-कौन से नए कलाकार अपनी बेहतरीन फिल्मों के साथ दर्शकों से मिलने के लिए तैयार हैं। कौन से वह कलाकार हैं जो अपने पेरेंट्स की तरह ही दर्शकों के दिल में अपनी जगह बना पाएंगे और कामयाबी के नए मुकाम को हासिल करेंगे।

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के बेटे 2025 में स्टारडम नाम की एक वेब सीरीज के साथ अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। शाहरुख खान जैसे बड़े स्टार का बेटा होने के नाते फैंस को उम्मीद थी कि आर्यन खान भी एक्टिंग की दुनिया में कदम रखेंगे लेकिन फिलहाल आर्यन एक्टिंग से तो दूर हैं पर डायरेक्शन की दुनिया में कदम रख दिया है। इनके डायरेक्शन में बनी पहली सीरीज स्टारडम 2025 में देखने को मिल जाएगी।

सुहाना खान

2025 में फिल्मी दुनिया में डेब्यू देने वाली दूसरी स्टार किड है शाहरुख खान और गौरी खान की चहेती सुहाना खान। वैसे तो यह 2023 में जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज से अपना डेब्यू कर चुकी हैं। द आर्चीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया था।लेकिन अब पिता शाहरुख खान के साथ साल 2026 की मोस्ट अवेटेड फिल्म किंग में नजर आने वाली हैं। किंग फिल्म से 2026 में सुहाना खान अपना थिएट्रिकल डेब्यू करने को तैयार हैं।

राशा थडानी

फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री रह चुकी रवीना टंडन की बेटी अपना फिल्मी करियर शुरू करने को तैयार है। साल 2025 में अजय देवगन की फिल्म आजाद से एक्टिंग की दुनिया में अपना डेब्यू करेंगी। इस फिल्म को अभिषेक कपूर बना रहे हैं जिसमें मुख्य कलाकारों में अजय देवगन के साथ अमन देवगन नजर आएंगे।बात करें अगर फिल्म की रिलीज डेट की तो 17 जनवरी 2025 को थिएटर में रिलीज कर दी जाएगी।

खुशी कपूर

सुहाना खान की तरह वैसे तो खुशी कपूर भी एक्टिंग की दुनिया में अपना डेब्यू जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज से कर चुकी हैं लेकिन अगर बात थिएट्रिकल डेब्यू की तो खुशी 2025 में आने वाली फिल्म लवेयापा से एक्टिंग की शुरुआत करने वाली हैं। फिल्म 7 फरवरी 2025 को रिलीज कर दी जाएगी जिसे फैंटम स्टूडियो और जियो स्टूडियो के द्वारा बनाया गया है। इस फिल्म में खुशी कपूर आमिर खान के बेटे जुनैद खान के साथ नजर आएंगी।

इब्राहिम अली खान
बड़े-बड़े स्टार्स के बच्चे फिल्मी दुनिया में अपना डेब्यू देने के लिए तैयार हैं तो ऐसे में सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान पीछे क्यों रहेंगे। साल 2025 इब्राहिम के लिए भी खास होने वाला है उनकी मुख्य भूमिका वाली फिल्म सरजमीन भी इसी साल रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के डायरेक्टर हैं बोमन ईरानी के बेटे कायोज ईरानी।

अहान पांडे
अहान पांडे जो अनन्या पांडे के कजिन हैं और अलाना पांडे के सगे भाई हैं।2025 में वाईआरएफ की फिल्म जिसके निर्देशक मोहित सूरी हैं से अपना फिल्मी दुनिया में डेब्यू करने वाले हैं। ये डेब्यू इस साल का मोस्ट अवेटेड डेब्यू होने वाला है।

शनाया कपूर

संजय कपूर की बड़ी बेटी शनाया कपूर भी 2025 में ही विक्रांत मैसी की आने वाली फिल्म आंखों की गुस्ताखियां से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं। शनाया कपूर, सुहाना खान और चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे बचपन से बेस्ट फ्रेंडशिप के लिए जाने जाते हैं और यह तीनों ही 2025 में अपना डेब्यू देने जा रहे हैं।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Bhairathi Ranagal Review: मुफ्ती की अगली कड़ी,क्या भैरथी का बदला होगा पूरा।

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Leave a Comment