salman khan birthday party by ambani:बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान आजकल अपनी आगामी फिल्म सिकंदर के लिए काफी चर्चाओं में है इसी के साथ बीते 27 दिसंबर को सलमान खान का 59 व जन्मदिन था इस मौके पर अपने फैंस के द्वारा सलमान खान को खूब सारी बधाइयां मिली।
साथ ही मुकेश अंबानी ने जामनगर में सलमान खान के लिए एक बहुत ही आलीशान बर्थडे पार्टी का इंतजाम किया था जिसमें मुकेश अंबानी के साथ उनकी पत्नी नीता अंबानी और कई बड़े स्टार शामिल थे।
भांजी आयत को गोद मे लेकर काटा केक
इस सेलिब्रेशन की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है जहां सलमान खान अपनी भांजी आयत को गोद में लिए चार मंजिला केक को काटते नजर आए, चारों तरफ तालियों की गूंज थी और साथ ही यह गाना बज रहा था “बार-बार यह दिन आए तुम जियो हजारों साल”
उनके इस जश्न मे उनकी बहन अर्पिता और बहनोई आयुष शर्मा भी शामिल थे। सलमान खान की भाजी आयत शर्मा का बर्थडे भी उसी दिन होता है जिस दिन सलमान खान का बर्थडे होता है इसलिए वह हर साल अपनी भांजी के साथ ही केक काटते नजर आते हैं, इस बार भी उनके 59वें जन्मदिन पर आयत उनके साथ थी।
अंबानी ने खर्च किए करोड़ों रुपए
सलमान खान अंबानी फैमिली के फैमिली स्टार जैसे हैं, वह अम्बानी के हर फंक्शन में शामिल होते हैं, इस बार मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने मिलकर सलमान खान को एक बड़ा सरप्राइज दिया उन्होंने अपने होमटाउन जामनगर में 28 दिसंबर को सलमान खान की बर्थडे पार्टी रखी इस पार्टी में अंबानी ने करोड़ों रुपए खर्च किए ।
साथ ही जमकर आतिशबाजी भी हुई, इस बर्थडे पार्टी में रितेश देशमुख और उनकी पत्नी जेनेलिया देशमुख भी शामिल थी, 27 दिसंबर को सल्लू भाई ने अपने परिवार के साथ जश्न मनाया और उसके बाद वह जामनगर के लिए निकल गए।
इसी के साथ सलमान खान ने अपना फेमस सोंग “ओ ओ जाने जाना ” परफॉर्म किया वह वीडियो में यह गाना गाते हुए काफी ज्यादा एनर्जेटिक और खुश नजर आ रहे थे
अपनी बर्थडे पर सलमान ने दिए फैंस को तोहफा
सलमान खान का जन्मदिन 27 दिसंबर को होता है और वह हर साल अपने जन्मदिन पर अपने फैंस को तोहफे देते हैं, और इस बार सलमान खान ने अपने जन्मदिन पर फैंस को अपनी आगामी फिल्म सिकंदर तोहफे में दी है
हालांकि इस फिल्म का ट्रेलर वह खुद की बर्थडे वाले दिन 27 दिसंबर को अपने फैंस को देना चाहते थे पर 27 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की मृत्यु की वजह से फिल्म का ट्रेलर 28 दिसंबर की शाम 4: 00 बजे रिलीज किया गया जिसे देखने के बाद फैंस के चेहरे पर मुस्कुराहट थी।सलमान खान की फिल्म सिकंदर का इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं जो ईद के मौके पर रिलीज की जाएगी
READ MORE
बिना एक पैसा खर्च किए देखें चार नई फिल्में ,इस नए ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जल्दी करें
Stardom:शाहरुख खान के बेटे आर्यन की नई वेब सीरीज में जानिये क्या है ख़ास