Wicked Movie Review: चुड़ैल और परी की, हाईयेस्ट रेटिंग वाली इस फिल्म को देखें हिंदी डब में

wicked movie review hindi dubbed

22 नवंबर 2024 को एक अमेरिकी फिल्म थियेटर्स में रिलीज की गई थी जिसका नाम विक्ड था। इंग्लिश लैंग्वेज की इस फिल्म को लोगों का खूब प्यार मिला था। यह एनिमेटेड फिल्म तो नहीं थी लेकिन जिस तरह के सीन्स और प्राणी इसमें दिखाए गए हैं एडवेंचर फेंटेसी से भरपूर ड्रामा फिल्म में आपको देखने को मिलेगा।

हाईएस्ट रेटिंग वाली इस फिल्म को $150 मिलियन में बनाया गया,जिसने $756.4 मिलियन का कारोबार किया था। अगर आपको परियों की कहानी में इंटरेस्ट है जिसमें आपको एक ऐसी आत्मा से इंट्रोड्यूस कराया जाए जो रियल में बुरी आत्मा नहीं है लेकिन उसका अपीयरियंस कुछ ऐसा है

कि लोग उसे देखकर बुरी आत्मा समझते हैं, तो आप इस फिल्म को देख सकते हैं इस गुत्थी को सुलझाने के लिए की क्या बुरी आत्मा, जो असलियत में बुरी नहीं है उसका सच सबके सामने आ पाएगा या नहीं।

इस अमेरिकी फिल्म के डायरेक्टर हैं जॉन एम चू और कहानी लिखी है विनी होल्जमैन और डाना फॉक्स ने।

1995 के नॉवेल और 1939 की फिल्म पर आधारित है कहानी –

बात करें अगर इस फेंटेसी फिल्म की कहानी की तो इसमें आपको 1995 के नॉवेल और 1939 में आई फिल्म द विजार्ड ऑफ ओज़ से जुड़ी हुई कहानी देखने को मिलेगी।

इस फिल्म का प्रीमियर सिडनी के स्टेट थिएटर में 3 नवंबर 2024 को किया गया था और उसके बाद 22 नवंबर को यह फिल्म थियेटर्स में रिलीज कर दी गई थी। फिल्म को उसके अच्छे प्रदर्शन के कारण काफी सराहना मिली थी। जिस तरह की कहानी आपको इसमें देखने को मिलेगी आप किसी भी एज ग्रुप के होंगे इससे जुड़ जाएंगे।

क्या है फिल्म की कहानी?

बात करें अगर फिल्म की कहानी की तो इसमें आपको दो ऐसी सहेलियों की कहानी दिखाई जाएगी जो यूनिवर्सिटी में आकर अच्छी सहेलियां बन जाती हैं लेकिन दोनों के बीच जमीन आसमान का अंतर देखने को मिलता है उनके रंग रूप को लेकर।

कहानी की शुरुआत एक खूबसूरत नजारे के साथ होती है जिसमें रंग बिरंगी फूलों की वादियों से घिरे हुए परिदृश्य के बीच लोग खुशियां मनाते हुए नजर आ रहे हैं। उनके गांव में एक हरे रंग के त्वचा वाली लड़की जिसे लोग चुड़ैल मान रहे हैं, उसके जाने की खुशियां मना रहे हैं।

और इसी बीच आपको एक सुंदर आत्मा परी के रूप में देखने को मिलेगी जो गांव के लोगों के साथ चुड़ैल के जाने का जश्न मनाने में शामिल होती है।

कहानी काफी इंटरेस्टिंग वे में आगे बढ़ती है जब गांव की ही एक लड़की के द्वारा परी से पूछा जाता है कि क्या चुड़ैल उसकी दोस्त थी?

यहीं से कहानी नया मोड़ लेती है जब आपको इस हरी त्वचा वाली लड़की का रहस्य जानने को मिलेगा की कैसे यह लड़की हरे रंग की त्वचा के साथ जन्म लेती है, और इस सुंदर परी के साथ इस बुरी आत्मा समझी जाने वाली लड़की का संबंध कैसा होता है।

क्यों देखें ये फिल्म?

कहानी के सारे रहस्य जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा जो आपको अमेजॉन प्राइम पर रेंटल बेस पर हिंदी डब में देखने को मिल जाएगी। अगर आपको फेंटेसी से भरी हुई खूबसूरत नजारों वाली फिल्में देखना पसंद है जिसे देखकर आपको फील गुड वाली फीलिंग आये तो यह फिल्म आपके लिए है एक बार जरूर ट्राई करना चाहिए।

कैसी है हिंदी डबिंग?

बात करें अगर इस फिल्म की हिंदी डबिंग की तो बहुत अच्छी डबिंग आपको इसमें सुनने को नहीं मिलेगी। कहीं-कहीं पर तो सीन्स के एक्सप्रेशंस बिल्कुल भी क्लियर नहीं हो पा रहे हैं। लेकिन हाँ, क्योंकि इस फिल्म की कहानी और फिल्म की सिनेमैटोग्राफी बहुत ही अच्छी है तो आप हिंदी डब क्लियर ना होने के बाद भी इस फिल्म को लास्ट तक देखना चाहेंगे।

जल्द देखने को मिलेगा इसका दूसरा पार्ट –

मेकर्स ने फिल्म को बनाने के साथ ही इस फिल्म के सेकंड पार्ट का अनाउंसमेंट भी कर दिया था।अब ये फिल्म हिंदी डब में रिलीज़ हो गयी है तो जल्द ही मेकर्स इसके सेकेंड पार्ट को बनाने पर काम शुरू करने वाले है।

निष्कर्ष:

जैसा कि आप सब जानते हैं फिल्म में दो आत्माओं से जुड़ी कहानी दिखाई जाएगी तो अगर आप इस तरह की कहानी में इंट्रेस्टेड हैं जिसमें खूब सारा ड्रामा, कॉमेडी, सस्पेंस और थोड़ा बहुत सुपर नेचुरल वाली कहानी देखने को मिले तो ये फिल्म ज़रूर ट्राई करें।

Imdb पर फिल्म को 7.4 की रेटिंग मिली है और फिल्मीड्रिप की तरफ से इस फिल्म को 5 में से 4* की रेटिंग दी जाती है।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

कॉमेडी के हैवी डोज़ के लिए हो जाओ तैयार, जल्द ही आ रही है “मस्ती 4”

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts

Leave a Comment