Malyalam best films of 2024:मुठ्ठी भर बजट कमायी इतनी जोहोश उड़ा दे जानिये

Malyalam best films of 2024

साल 2024 फिल्मों के शौकीन लोगों के लिए काफी अच्छा गुजरा है। मलयालम फिल्म इंडस्ट्री बॉलीवुड को पीछे छोड़कर काफी आगे निकल गई है।

यह साल भले ही बॉलीवुड के लिए बहुत खास नहीं रहा है लेकिन मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में कई बेस्ट फिल्में रिलीज हुई है जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचाया है। आज इस आर्टिकल में हम उन्ही फिल्मों के बारे में जानेंगे जिन्हें मलयालम फिल्मों में हाईएस्ट रेटिंग और हाईएस्ट कलेक्शन का ख़िताब मिला है।

Malyalam best films of 2024

1- आट्टम Aattam

मलयालम भाषा में बनी ये फिल्म 5 जनवरी 2024 को थिएटर में रिलीज की गई थी। इसका प्रोडक्शन जॉय मूवी प्रोडक्शन हाउस के द्वारा किया गया है।फिल्म की कहानी मिस्ट्री थ्रीलर और ड्रामा से भरपूर है।

कहानी मुख्य रूप से 12 सह कर्मियों से जुड़ी हुई है जिसमें से एक उनके साथ काम कर रही एकमात्र लेडी के साथ यौन शोषण करता है। अब इस बेचारी लड़की को न्याय मिलेगा या नहीं ये सब जिस तरह दिखाया गया है उससे कहानी के लेखक का टैलेंट उजागर होता है।

फिल्म की कहानी इतनी ज़्यादा इम्प्रेससीव और इंगेजिंग है कि आप फिल्म को पूरा देखकर ही उठेंगे। Imdb पर इसको 8.2* की रेटिंग मिली है जिसने रिलीज़ होते ही साल के पहले महीने में ‘फिल्म ऑफ़ द ईयर’ का खिताब अपने नाम कर लिया था।

साल 2024 की बेस्ट मलयालम फिल्मों में से एक है आटम। यह वह फिल्म है जिसे 2 हफ्ते के अंदर एक करोड़ की कमाई की थी।

2- मञ्जुमल बॉयज Manjumal Boys

मंजुमल बॉयज साल 2024 की हिट फिल्मों में से एक है जिसकी कहानी थ्रीलर और ड्रामा पर आधारित है। इसमें आपको मुख्य रूप से कई दोस्तों के एक समूह की कहानी देखने को मिलेगी।ये सभी दोस्त मिलकर एक गुफा में घूमने जाते है जिसके बाद इनमे से एक ऐसे गड्ढे में गिर जाता है

जहाँ से कोई वापस नहीं आता। लेकिन सभी दोस्त मिलकर अपने दोस्त को बचाने की पूरी कोशिश करते है इस सबको जिस तरह से दिखाया गया है से ये फिल्म 2024 कि best मलयालम फिल्मों में से एक है जिसे IMDB 8.2* की रेटिंग मिली है। मंजुमल बॉयज को 20 करोड़ के बजट में बनाया गया था जिसने 242 करोड़ का कारोबार बॉक्स ऑफिस पर किया था।

3- Aavesham आवेशम

मलयालम भाषा में बनी ये एक कॉमेडी एक्शन फिल्म है जिसके निर्देशक और लेखक है जीतू माधवन। फहद फाजिल, मिथुन जयशंकर, हिपस्टर्न, रोशन शानवास, साजन को आदि कलाकार आपको इस फिल्म में देखने को मिलेंगे। 11 अप्रैल 2024 को इस फिल्म को थिएटर में रिलीज किया गया था

और इसने अपना जादू दर्शकों पर खूब चलाया था। फिल्म को आईएमडीबी पर 7.4 स्टार की रेटिंग मिली है। मलयालम भाषा की साल 2024 की वन ऑफ़ द बेस्ट फिल्म है।

बात करें अगर इस फिल्म की कहानी की तो इसमें आपको तीन ऐसे लड़कों की कहानी देखने को मिलेगी जो पढ़ने के लिए बेंगलुरु गए हैं और अपने सीनियर्स के द्वारा बहुत ज्यादा प्रताड़ित किए जाते हैं इसके बाद यह तीनों लड़के वहां के लोकल गुंडों का सहारा लेते हैं खुद को प्रताड़ना से बचाने के लिए।

एक अच्छी फिल्में जिसे अगर आप देखना चाहते हैं तो आपको प्राइम वीडियो पर देखने को मिल जाएगी। फिल्म के मुख्य कलाकार रंगाअन्ना को करैक्टर ऑफ़ द ईयर का किताब मिला है जिसे फहद फासिल के द्वारा निभाया गया है। फिल्म को 30 करोड़ के बजट में बनाया गया था जिसने बॉक्स ऑफिस पर 154 करोड़ का कलेक्शन किया था।

4- ऊल्लूज़हुक्कु Ullozhukku

मलयालम भाषा में बनी इस फिल्म की कहानी आपको अंजलि नाम की एक ऐसी लड़की को दिखाती है जिसका पति मर गया है क्योंकि वह एक बड़ी बीमारी से जूझ रहा था। फिल्म के मुख्य कलाकारों में आपको अंजलि और उसके पति के साथ अंजलि की सासू मां भी देखने को मिलेंगी।

इसके साथ ही आपको केरला में आई बहुत बड़ी बाढ़ भी देखने को मिलेगी जिसकी वजह से अंजलि अपने पति के अंतिम संस्कार के लिए बाढ़ के कम होने का इंतजार करती है और इसी दौरान आपको जो सास और बहू के बीच का रिश्ता देखने को मिलेगा वही इस फिल्म की मेन स्ट्रैंथ है। साल 2024 की यह बेस्ट फिल्म भी आपको अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देखने को मिल जाएगी।

5- किष्किंधा कानन्दम Kishkindha Kaandam

12 सितंबर 2024 को रिलीज की गई यह फिल्म साथ 2024 की बेस्ट फिल्म है जिसे आईएमडीबी पर 8.1 स्टार की रेटिंग मिली हुई है। फिल्म की कहानी मुख्य रूप से अजय और अपर्णा के चारों ओर घूमती है। अजय एक वन अधिकारी है जो अपर्णा से शादी करने के बाद अपने पिता के घर रहता है जो चारों ओर से जंगलों से घिरा हुआ है।

फिल्म की कहानी में आपको बंदरों का आतंक देखने को मिलेगा जिससे निपटने के लिए यह सब मिलकर नए नए प्लान बनाते हैं और इस आफत से छुटकारा पाने का हर सम्भव प्रयास करते है।
कहानी का रिप्रेजेंटेशन इतना अच्छा है कि साल 2024 की बेस्ट मलयालम फिल्मों में से एक है किशीकिंधा कांडम।

READ MORE

Barroz Movie Review: मस्ट वॉच,सस्पेंस थ्रिलर मिस्ट्री और एडवेंचर से भरी, 3D वर्जन में बनी फिल्म

Identity 2025: ARM फिल्म के ट्विनो थॉमस की नई फिल्म।

Rekhachithram:दृश्यम,किष्किन्धा काण्डम् जैसी एक और कहानी आसिफ अली की इस नई फिल्म में।

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment