1 जनवरी
1- ग्लेडिएटर 2
मोरक्को में फिल्माई गई इंग्लिश फिल्म ग्लेडिएटर 2 को 22 नवंबर 2024 को थिएटर्स में रिलीज किया गया था।रिडले स्कॉट के निर्देशन में बनी इस फिल्म को थिएटर्स में लोगों का खूब प्यार मिला था और अब यह फिल्म नए साल के जश्न के साथ आपको नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी में देखने को मिल जाएगी। इस एक्शन एडवेंचर ड्रामा के ओटीटी रिलीज का इंतजार दर्शकों को बेसब्री से था जो नए साल पर खत्म हो जाएगा।
3 जनवरी
2- ऑल वी इमेजिन एज लाइट
डिज्नी + हॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफार्म पर 3 जनवरी 2025 को मलयालम भाषा में ऑल वी इमेजिन एज लाइट फिल्म को रिलीज कर दिया जाएगा। पायल कपाड़िया की इस फिल्म को कई फिल्म फेस्टिवल मैं रिलीज करने के बाद अब इसका ओटीटी प्रीमियर किया जा रहा है।
इस फिल्म में आपको पायल कपाड़िया के साथ और भी कई बेहतरीन कलाकार देखने को मिलेंगे जिनमें कानी कुसुरूति,दिव्या प्रभा आदि के नाम शामिल है। नए साल की ओटीटी लिस्ट में इस फिल्म का नाम भी शामिल है।
3- गुनाह सीजन 2
3 जनवरी 2025 को डिज्नी + हॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक और मोस्ट अवेटेड शो रिलीज कर दिया जाएगा जिसका नाम है गुनाह सीजन 2। एक्शन से भरपूर इस स्टोरी का इंतजार फैंस को लंबे समय से है जो नए साल पर खत्म हो जाएगा। 3 जनवरी के बाद आप इसके सभी एपिसोड को इंजॉय कर सकेंगे।
शो का पहला सीजन 3 जून 2024 को रिलीज़ किया गया था अब नए साल पर आपको हॉरर थ्रीलर और एक्शन से भरी इस फिल्म का सीसन 2 भी देखने को मिल जायेगा।इस टीवी शो को imdb पर 7* की रेटिंग मिली ह देखते ह सीजन 2 क्या कमाल करता है।
4- सोनिक 3
ये एक एनिमेटेड फिल्म है जिसे 20 दिसंबर 2024 को थिएटर्स में रिलीज़ किया गया था और अब नए साल पर 3 जनवरी 2025 को ये फिल्म आपको पैरामाउंट + के ओटीटी प्लेटफार्म पर देखने को मिल जाएगी।फिल्म की कहानी सोनिक नक़ल्स और टेल्स के चारों ओर घूमती है जो एक दुश्मन से निपटने के लिए एक हो जाते है।
4 जनवरी
5- व्हेन द स्टार्स गॉसिप्स
नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफार्म पर 4 जनवरी 2025 को एक साउथ कोरियन शो व्हेन द स्टार्स गोसिप रिलीज़ कर दिया जायेगा। शो की कहानी साइंस फिक्शन एक्शन ह्यूमर पर आधारित है।जिसमें आपको स्पेस यात्रा देखने को मिलेगी। एक प्रेग्नेंट औरत की इंट्रेस्ट होल्डिंग कहानी इस शो में दिखाई गयी है।
8 जनवरी
6- फेक प्रोफाइल 2
ये एक स्पेनिश ड्रामा है जिसमें खूब सारा रोमांस ओर थ्रीलर देखने को मिलेगा इसका सीजन वन 2024 में कमाल दिखा चूका है ओर अब सीजन 2 नए साल पर धूम मचाने के लिए बिलकुल तैयार है। फेक प्रोफाइल 2 को 8 जनवरी 2025 को हिंदी डब लैंग्वेज में नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ कर दिया जायेगा। अगर आपको एडल्ट कॉन्टेन्ट की तलाश है तो ये शो आपके लिए है।
6- फेक प्रोफाइल 2
पोलिश भाषा में बना ये शो जो एक टीवी मिनी सीरीज है आपको 8 जनवरी 2025 को नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफार्म पर हिंदी डब में देखने को मिल जायेगा। शो की कहानी मिकोलज़ नाम के एक ऐसे युवक के चारों ओर घूमती है जिसने एक हत्या से जुड़े रहस्ययों को एक किताब में कैद कर दिया था कहानी का नाम देकर।
ये एक इंट्रेस्टिंग फिल्म होगी जो आपको नए साल पर एन्जॉय करने के लिए नेटफ्लिक्स पर मिल जाएगी।
10 जनवरी
8- द साबरमती रिपोर्ट
जी 5 के ओटीटी प्लेटफार्म पर विक्रांत मैसी की फिल्म द साबरमती रिपोर्ट को रिलीज़ कर दिया जायेगा। ये फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है ओर यही वजह है कि लोग देश के इस ऐतिहासिक दुःखद घटना के बारे में जानने के लिए उत्सुक है,और इस फिल्म को थिएटर्स में भी खूब देखा गया।
अब फैन्स का इसके ओटीटी का इंतज़ार ख़त्म होने को है जो नए साल के गिफ्ट के तौर पर दर्शकों के लिए रिलीज़ कर दी जायेगी।
9- ब्लैक वारंट
10 जनवरी 2025 को ही एक और टीवी शो नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ कर दिया जायेगा।ये एक हिंदी शो है जिसकी शूटिंग ज़्यादातर दिल्ली में की गयी है।शो की कहानी में खूब सारे एक्शन एडवेंचर और थ्रीलिंग सीन्स भी डाले गए हैं जिसकी वजह से ये शो फैन्स के लिए नए साल पर मोस्ट अवेटेड शो बन गया हैं।
17जनवरी
10- पाताललोक सीजन 2
अमेज़न प्राइम के ओटीटी प्लेटफार्म पर पताललोक का सीजन 2 नए साल पर रिलीज़ कर दिया जायेगा।जयदीप अहलावत और गुल पनाग की मुख्य भूमिका वाला ये शो आपको 17 जनवरी 2025 को रिलीज़ किया जायेगा। शो की कहानी काफी इंट्रेस्टिंग हैं जिसकी वजह से शो को 8.1* की रेटिंग मिली हुईं है।
बात करें अगर कहानी की तो सुदीप शर्मा द्वारा निर्देशित इस शो में आपको एक ऐसी कहानी देखने को मिलेगी जिसमें एक पुलिस अधिकारी को एक ऐसा केस सॉल्व करने को दिया जाता हैं जिसमें एक पत्रकार की हत्या कर दी गयी है और इस केस में आपको 4 ऐसे लोगों की कहानी देखने को मिलेगी जो शक के दायरे में आते हैं। आगे क्या होगा ये सब जानने के लिए आपको इस शो को देखना होगा।
11- द रोशन्स
राकेश रोशन द्वारा बनाई गयीं एक वेब सीरीज जिसका सीधा संबंध रोशन परिवार से है नेटफ्लिक्स के ओट प्लेटफार्म पर 17 जनवरी 2025 को ही रिलीज़ कर दी जाएगी। शो की कहानी पूरे रोशन परिवार की कुछ कही अनकही बातें आपके सामने लेकर आएगा।
25 जनवरी
12- वेनम
6 स्टार की रेटिंग वाली ये फिल्म जिसे थिएटर्स में तो बहुत ज़्यादा सराहना नहीं मिली लेकिन अब ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज़ होए वाली है। दर्शकों को ये फिल्म कितनी पसंद आएगी ये सब जानने के लिए इसकी ओटीटी
रिलीज़ तक इंतजार करना होगा।25 जनवरी को ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ कर दी जाएगी।
30 जनवरी
13- पुष्पा 2
नेटफ्लिक्स के ott प्लेटफार्म पर इस तेलुगु फिल्म को हिंदी डब में रिलीज़ किया जा रहा है। थिएटर्स में धूम मचाने के बाद अब ये फिल्म ott पर अपना कहर ढाने के लिए तैयार है। अभी तक जो इनफार्मेशन सामने आई हैं ये फिल्म 30 जनवरी 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ की जा रही है।
31 जनवरी
14- द सीक्रेट ऑफ शिलेडर्स
नितिन वैद्य द्वारा बनाई गयी इस सीरीज को 31 जनवरी 2025 को नेटफ्लिक्स के ott प्लेटफार्म पर रिलीज़ कर दिया जायेगा। इसके सभी एपिसोड एक साथ रिलीज़ कर दिए जायेंगे। जो आपको नए साल पर एंटरटेनमेंट का एक अलग एक्सपीरियंस देगा।
READ MORE
Aami daakini:भूतिया शो की वापसी Sony Liv पर।
सलमान खान के सिकंदर के साथ क्या है शाहरुख खान का ये कनेक्शन जानिये
Kanguva:जानिये कब और किस ओटीटी पर रिलीज़ होगी कंगुवा हिंदी में