Kanguva:जानिये कब और किस ओटीटी पर रिलीज़ होगी कंगुवा हिंदी में

Kanguva Hindi Dubbed Amazon Prime Video Ott Release date

Kanguva Hindi Dubbed OTT:सूर्या और बॉबी देओल की कंगूवा फिल्म का हिंदी ओटीटी रिलीज़ का लोगों को बेसबरी से इंतजार है आईए जानते हैं नये अपडेट के अनुसार कंगुवा फिल्म हमें हिंदी में कब देखने को मिलेगी।भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में इस फिल्म से जितनी अपेक्षा थी यह उन अपेक्षाओं पर खरी न उतर सकी और इसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन नहीं किया।

किस ओटीटी पर रिलीज हुई कंगुवा

सूर्या की कंगुवा फिल्म को अमेजॉन प्राइम के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ‘कन्नड़, तमिल,तेलुगू, मलयालम‘ भाषा में पहले ही रिलीज किया जा चुका है।

पर इसके हिंदी डब्ड का जो टाइम पीरियड था वह कंप्लीट ना होने के कारण इसे हिंदी में ओटीटी पर नहीं उतारा गया। अगर देखा जाए तो ओटीटी रिलीज का हिंदी डब का जो टाइम पीरियड होता है वह साउथ लैंग्वेज के टाइम पीरियड से थोड़ा ज्यादा है।

जहा साउथ फिल्म इंडस्ट्री की फिल्में ओटीटी पर 1 महीने के अंदर ही आ जाती है वही हमें बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की फिल्में लगभग दो महीने के बाद किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होती दिखाई पड़ती हैं।

कब रिलीज होगी कगुवा हिंदी डब्ड वर्जन में

दीपावली के बाद भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की फिल्में एक के बाद एक ऑनलाइन लीक की जा रही है।अभी हाल ही में आई मलयालम फिल्म ‘मार्को’ को भी ऑनलाइन लीक कर दिया गया है।

पहले फिल्में रिलीज होती थी सिनेमाघर में लगती थी उसके दो महीनो के बाद ओटीटी पर स्ट्रीम होती दिखाई देती थी उसके बाद डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आती थी। पर अब सिनेमाघर के बाद सीधे फिल्म को लीक किया जाता है और उसके बाद ओटीटी पर रिलीज किया होती है।

और सबसे बड़ी बात तो यह है कि इन मामलों में मेकर के द्वारा अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। पिछले 1 महीने की बात करें तो सिंघम अगेन,भूल भुलैया 3,कंगुवा,देवरा,मार्को जैसी बड़ी फिल्में ऑनलाइन लीक कर दी गई हैं।

कंगुवा फिल्म के हिंदी राइट अमेजॉन प्राइम के पास उपलब्ध है,तो आइये बात करते हैं कि यह हमें हिंदी डब्ड वर्जन में अमेजॉन प्राइम पर कब तक रिलीज होती दिखाई देगी।

अब जब दिसंबर और इस साल का अंत होने वाला है तब यह फिल्म आपको 2025 में जनवरी की 3 तारीख को देखने को मिल सकती है हिंदी डब्ड वर्जन में क्योंकि 3 जनवरी तक इस फिल्म का हिंदी डब्ड वर्जन का जो ओटीटी टाइम पीरियड है

वह पूरी तरह से कंप्लीट हो जाएगा तो इसे देखते हुए बहुत ज्यादा चांसेस हैं कि इस 3 तारीख शुक्रवार को यह हिंदी में प्राइम विडिओ पर देखने को मिल जाये।

READ MORE

जाने कब रिलीज़ होगा क्या होने वाली है कहानी चीन की चाल और मनोज बाजपेई का जवाब

Squid Game:बॉलीवुड में आ रही स्क्विड गेम? अफवाह या सच्चाई।

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment