Top 10 films that disappointed in 2024:साल 2024 में दर्शकों को काफी उम्मीद थी कि पूरा साल कई बेहतरीन और हाई क्लास कॉन्टेन्ट से भरपूर रहेगा।कई बड़ी बड़ी फ़िल्में हाई बजट की इस साल रिलीज़ हुईं लेकिन ज़्यादातर फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम से औन्धे मुँह गिरी।
दर्शकों को ज्यादातर फिल्मों से निराशा ही हाथ आई थी। आज इस आर्टिकल में हम 2024 की उन्हें फिल्मों के बारे में जानेंगे जो फैंस के लिए मोस्ट अवेटेड फिल्म थी लेकिन जिस तरह का एक्सपीरियंस फिल्मों ने दिया था वो काफी निराशाजनक था।
कई बड़ी-बड़ी फिल्में इस लिस्ट में शामिल है आईए जानते हैं फिल्मों के बारे में।
10- देवरा पार्ट 1
देवरा साल 2024 की वह फिल्म है जिसका अनाउंसमेंट 2021 में ही कर दिया गया था एनटीआर 30 के रूप में और तब से ही फैन्स में एक अलग लेवल का एक्साइटमेंट था जिसे 2024 में पूरा किया गया लेकिन जिस तरह का परफॉर्मेंस इस फिल्म ने दिया वह एकदम शॉकिंग था।
300 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को 27 सितंबर 2024 को रिलीज किया गया था जिसने बॉक्स ऑफिस पर 521 करोड़ का कारोबार किया।फिल्म का रिप्रेजेन्टेशन, सिनेमाटोग्राफी एक्टर्स की एक्टिंग म्यूजिक सब कुछ बेस्ट था लेकिन जिस तरह की स्टोरी टेलिंग फिल्म की थी वो लोगों पर अपना जादू नहीं चला सकी और सिर्फ 6. की रेटिंग के साथ ये एक एवरेज फिल्म बनकर रह गयी।
9- क्रैक
23 फ़रवरी 2024 को थिएटर्स में रिलीज़ की गयी फिल्म क्रैक एक एक्शन स्पोर्ट्स फिल्म थी जिसके निर्देशक आदित्य दत्त थे और मुख्य कलाकारों में विद्युत जामवाल के साथ अर्जुन रामपाल, नोरा फतेही,एमी जैक्सन आदि कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिली थी।
जिस तरह से फिल्म का अनाउंसमेंट टीजर और ट्रेलर सामने आया था दर्शकों को इस फिल्म से काफी उम्मीद थी लेकिन यह फिल्म दर्शकों को एकदम निराश करके गई। 45 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 17 करोड़ किया था जिसे आईएमडीबी पर चार स्टार की रेटिंग मिली हुई है। साल 2024 की बिलो एवरेज फिल्म रही है क्रैक।
8- युद्धरा
‘डांस इंडिया डांस’ से लोगों के बीच स्लो मोशन टैलेंट की वजह से मशहूर हुए राघव जुयाल जिनकी मुख्य भूमिका की यह पहली फिल्म थी और यही वजह थी के फैंस को राघव की मुख्य भूमिका वाली इस एक्शन थ्रिलर फिल्म का भी बेसब्री से इंतजार था।
लेकिन इस फिल्म ने रिलीज के बाद लोगों पर जिस तरह का प्रभाव डाला वह काफी निराशाजनक था। बहुत ज्यादा हाइप पहले से बनी हुई थी लेकिन दर्शको की एक्सपेक्टशंस फिल्म ने पूरी नहीं की।
फिल्म को 50 करोड़ के बजट के साथ बनाया गया था और इसमें सिर्फ 11 करोड़ का कारोबार बॉक्स ऑफिस पर किया था। 20 सितंबर 2024 को रिलीज हुई इस फिल्म को आईएमडीबी पर 5 स्टार की रेटिंग मिली है।
7- डिस्पैच
मनोज बाजपेई की मुख्य भूमिका वाली एक्शन फिल्म जिसे कानू बेल के निर्देशन में बनाया गया था फिल्म के प्रोड्यूसर थे रॉनी स्क्रिववाला।इस थ्रीलिंग फिल्म को जी5 के ओटीटी प्लेटफार्म पर 13 दिसंबर 2024 को रिलीज किया गया था। यह फिल्म भी साल 2024 की वह फिल्म है
जिसके लिए फैन्स को बेसबरी से इंतजार था लेकिन फिल्म के रिलीज होने के बाद फैंस के हाथ सिर्फ निराशा ही आई और इसके मेकर्स को भी फिल्म का बजट निकालना काफी भारी पड़ गया। डिस्पैच को आईएमडीबी पर 4.4 स्टार की रेटिंग मिली है। डिस्पैच 2024 की मोस्ट डिसएप्वॉइंटेड फिल्मों में से एक है।
6- घुड़चढ़ी
घुड़चढ़ी फिल्म एक रोमांटिक ड्रामा है जिसमें संजय दत्त, रवीना टंडन, अरुण ईरानी,अलिका नायर आदि कलाकार शामिल है। ये फिल्म साल 2024 की वह फिल्म है जिसे ज्यादातर लोग जानते ही नहीं है कि ऐसी कोई फिल्म भी रिलीज हुई है।
फिल्म के मेकर्स ने बॉलीवुड के बेस्ट एक्टर्स को तो इस फिल्म में शामिल किया लेकिन फिल्म को कुछ अलग तरह का प्रमोशन चाहिए था वह नहीं हो पाया और यही वजह रही के एक बेहतरीन फिल्म होने के बाद भी संजय दत्त की मुख्य भूमिका वाली यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ ज्यादा कमल नहीं कर पाई और एक एवरेज फिल्म बनकर रह गई।
5- ब्लडी इश्क
26 जुलाई 2024 को रिलीज की गई फिल्म जो एक हॉरर थ्रिलर फिल्म है जिसके निर्देशक विक्रम भट्ट और मनीष पी चौहान है। मुख्य कलाकारों में आपको अविका गौर, वर्धन पुरी जेनिफर पिकीनाटो, श्याम किशोर, मनमीत सिंह साहनी और रचना वास वादा जैसे कलाकार नजर आएंगे।
हाउसफुल मोशन पिक्चर्स के द्वारा बनाई गई इस फिल्म को डिज्नी + हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जा रहा है। साल 2024 की वर्स्ट फिल्मों में से एक है ब्लडी इश्क फिल्म। जो एक हॉरर फिल्म है लेकिन इसमें आपको हॉरर के नाम पर सिर्फ और सिर्फ एडल्ट कॉन्टेन्ट दिखाया गया है जिसकी वजह से यह फिल्म एक बिलो एवरेज फिल्म के कैटेगरी में आती है। फिल्म को आईएमडीबी पर 2.9 स्टार की रेटिंग मिली है।
4-कंगुवा
14 नवंबर 2024 को रिलीज की गई फिल्म जिसमें आपको मुख्य भूमिका में सूर्या के साथ बॉबी देओल दिशा पटानी और कार्थी जैसे कलाकार देखने को मिले थे। फिल्म की कहानी एक्शन फेंटेसी पर आधारित है जिसमें एक अलग ही दुनिया से दर्शकों को इंट्रोड्यूस कराया गया है।
फिल्म इंडस्ट्री के बड़े-बड़े कलाकार होने के कारण दर्शकों को इस फिल्म से भी काफी उम्मीदें थी जो बिल्कुल भी पूरी नहीं हुई। तमिल भाषा की इस फिल्म में बॉक्स ऑफिस पर निराशाजनक प्रदर्शन दिया जिसकी वजह से फिल्म को आईएमडीबी पर 4.7 स्टार की रेटिंग मिली।
3- लव सेक्स और धोखा 2
यह कॉमेडी ड्रामा फिल्म है जो पहले आ चुकी फिल्म लव सेक्स और धोखा का सीक्वल पार्ट है। फिल्म के निर्देशन में दिवाकर बनर्जी और मुख्य कलाकारों में आपको ऊर्फी जावेद,बोनिता राजपुरोहित,परितोष तिवारी, मौनी रॉय और सोफी चौधरी जैसा कलाकार नजर आए थे।
यह फिल्म 2024 की ऑन फिल्मों में से एक है जिसने दर्शकों को एंटरटेनमेंट के नाम पर सिर्फ एडल्ट कंटेंट से ही इंट्रोड्यूस कराया था। यही वजह है कि ज्यादातर ऑडियंस ने इस फिल्म को पसंद नहीं किया और यह साल की मोस्ट वर्स्ट फिल्मों में से एक है।
2- गुंटूरकारम
एक्शन ड्रामा फिल्मों में बेस्ट फिल्मों की तरह प्रमोट की गई तेलुगु भाषा की ये फिल्म जिसको 200 करोड़ के बजट में बनाया गया है। फिल्म में महेश बाबू श्री लीला मीनाक्षी चौधरी रम्य कृष्णन जगपति बाबू जैसे बेस्ट कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिली थी लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह से असफल रही।
एक बड़े बजट की फिल्म जिसमें काफी बड़े-बड़े कलाकारों की मौजूदगी की वजह से फिल्म से दर्शकों को उम्मीदें भी बड़ी-बड़ी थी जिन पर यह फिल्म खरी नहीं उतरी और 2024 की मोस्ट डिसएप्वॉइंटेड फिल्मों में शामिल हो गयी।
1- मार्टिन
11 अक्टूबर 2024 को रिलीज हुई फिल्म मार्टिन जिसमें मुख्य कलाकारों में आपको ध्रुव सरजा अन्वेषी जैन जॉर्जिया और आशा जैसे कलाकार देखने को मिले थे। कन्नड़ लैंग्वेज में बनी फिल्म मार्टिन जिसे लोगों के द्वारा काफ़ी क्रिटिसाइज किया गया इसके बेकार प्रदर्शन के लिए।
फिल्म में एक्शन थ्रिलर सीक्वेंस के बावजूद ये फिल्म लोगों के एक्सपेक्टेशन के अकॉर्डिंग नहीं थी और साल की सबसे ज़्यादा क्रिटिसाइज की जाने वाली फिल्म रही जिसको आईएमडीबी पर 2.4 स्टार की रेटिंग मिली है।
READ MORE
देखें ‘टाइम फॉर हिम तो कम होम फोर क्रिसमस’ में एलिजाबेथ और जोश की अनोखी प्रेम कहानी