तमिल सिनेमा की नई मर्डर मिस्ट्री कौन है आखिर साइको किलर ?

The Smile Man Movie Review

The Smile Man Movie Review:शरद कुमार हमेशा फिल्मों में साइड रोल में ही दिखाई देते हैं कुछ साउथ फिल्मों में हमें यह विलेन के रूप में भी दिखाई दिए हैं।

पर स्माइल मैन फिल्म में यह लीड कैरेक्टर में दिखाई दे रहे हैं। स्माइल मैन को 27 दिसंबर से सिनेमाघर में रिलीज कर दिया गया है आइये जानते हैं कैसी है यह फिल्म क्या यह फिल्म आपके टाइम को डिज़र्व करती भी है या नहीं।

द स्माइल मैन मूवी रिव्यू

फिल्म एक ऐसे किलर पर बेस है जो सरे आम शहर में घूम रहा है ,और पुलिस उसे पकड़ नहीं पा रही है।यह किलर एक के बाद एक लोगों का खून कर रहा है फिल्म की पूरी स्टोरी ‘शरद कुमार’ के इर्द-गिर्द घूमती रहती है जो की एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में है।

शरद कुमार इससे पहले भी इसी तरह के सीरियल किलर के केस की जांच कर चुके हैं। पर शरद कुमार को अल्जाइमर की बीमारी है जिससे वह बहुत सारी चीजों को भूलने लगे हैं,और इस अल्जाइमर बीमारी की वजह से इन्हे एक साल की छुट्टी दी गयी है।

पर इस केस की जांच के लिए शरद कुमार को दोबारा से ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए बोला जाता है,ताकि वह इस केस पर जांच कर सके क्योंकि वह ऐसे केसो से पर्दा उठाने में माहिर माने जाते है। अब यह किलर कौन है और लोगों को क्यों मार रहा है।

लोगों को मारने के बाद वह क्यों एक स्माइली बॉल वहां पर छोड़ता है यह सब कुछ जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा जो कि अभी अपनी ओरिजिनल भाषा तमिल में ही रिलीज की गई है कुछ टाइम के बाद आप इसे हिंदी में ओटीटी पर देख सकते है।

फिल्म के पॉजिटिव और नेगेटिव पॉइंट

इससे पहले जो भी साइको किलर वाली फिल्मों में हमने देखा है कि जो इंस्पेक्टर इस तरह के केस पर काम कर रहा होता है वह किसी न किसी परेशानी से जूझ रहा होता है और यही चीज इन साइको किलर वाली फिल्मों को और भी इंटरेस्टिंग बनाता है।

कहानी जितनी सीधी लग रही है असल में उतनी सीधी नहीं है।जिस तरह से यह साइको किलर लोगों को मार रहा है वह देखना एक दर्शक के तौर पर काफी रोमांचक फील देने वाला है जो हमें इस फिल्म से जोड़े रखता है।सिनेमाटोग्राफी बहुत अच्छे ढंग से की गई है जो की पूरी फिल्म का प्लस पॉइंट है बीजीएम जिसको मेकर ने सही ढंग से सही जगह पर एकदम परफेक्ट तरह से प्रेजेंट किया है।

निष्कर्ष

पूरी फिल्म में शरद कुमार की शानदार परफॉर्मेंस देखने को मिलती है। जब यह फिल्म ओटीटी पर हिंदी डब्ड वर्जन में रिलीज की जाएगी तो शायद आने वाले टाइम में टॉप टेन मर्डर मिस्ट्री साइको किलर वाली फिल्मों में शामिल हो। अभी आप इसे सिर्फ तमिल भाषा में ही सिनेमाघर में जाकर ही देख सकते हैं द स्माइल मैन को आप फैमिली के साथ बैठकर देख सकते है फ़िल्मीड्रिप की तरफ से दिए जाते हैं पांच में से तीन स्टार।

READ MORE

कब होगा रिलीज स्क्विड गेम सीजन 3 और क्या नया देखने को मिलेगा इस बार

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment