Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri movie announcement:अभी हाल ही में रिलीज कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया जिसने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ का कलेक्शन किया।
इससे पहले उनकी दमदार परफॉर्मेंस के साथ हमें कबीर खान द्वारा निर्देशित फिल्म चंदू चैंपियन देखने को मिली थी जहां भूल भुलैया को सिंघम से पीछे माना जा रहा था ऐसे में दिवाली के मौके पर सिंघम जैसी बड़ी कास्ट वाली फिल्म को पीछे करते हुए सफलता के सभी आयाम हासिल किये।
We're unwrapping the biggest love story of 2026, this Christmas!❤️
— Dharma Productions (@DharmaMovies) December 25, 2024
Starring Kartik Aaryan – Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri is coming to cinemas in 2026. Directed by Sameer Vidwans. pic.twitter.com/lL6FkXKd1b
कार्तिक और धर्मा प्रोडक्शन का कोलैबोरेशन-
2019 में कोविड के टाइम पर करण जौहर ने दोस्ताना 2 के लिए कार्तिक आर्यन को एज़ ए लीड कैरेक्टर के तौर पर चुना था लेकिन आपसी मतभेद के कारण करण ने कार्तिक आर्यन को अपनी फिल्म से बाहर कर दिया।
ऐसा माना जा रहा था भविष्य में अब कभी कार्तिक आर्यन करण जौहर के साथ फिल्म करते दिखाई नहीं देंगे लेकिन एक कहावत है कि उगते हुए सूरज को सब सलाम करते हैं तब कार्तिक आर्यन करण जौहर की एक नई फिल्म के साथ नजर आने वाले हैं।
साल 2024 के इस दौर में करण जौहर और कार्तिक आर्यन ने मिलकर “तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी” फिल्म का अनाउंसमेंट किया जिससे दर्शकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म होने वाली है इस फिल्म को बनाने वाले मेकर्स वही है जिन्होंने सत्य प्रेम की कथा और यह जवानी है।
दीवानी जैसी फिल्में बनाई है। फिल्म का निर्देशन समीर कर रहे हैं। करण जौहर अच्छी तरह जानते हैं कि फिल्मी दुनिया में किस तरह से ज्यादा से ज्यादा पैसे बनाए जा सके और यही एक वजह है कि करण जौहर कार्तिक आर्यन को अपने प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनने वाली फिल्म के लिए आपसी विवाद के बावजूद दोबारा से लेकर आए।
तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी फिल्म में दिखेंगी तीन हीरोइन –
कार्तिक आर्यन और करण जौहर की आने वाली इस फिल्म में तीन हीरोइन होने वाली है लेकिन अभी इनमें से एक भी कास्टिंग कंफर्म नहीं की गई है।
फिल्म का प्रोडक्शन वर्क 2025 की शुरुआत में ही शुरू कर दिया जाएगा और यह फिल्म आपको 2026 के फरवरी में देखने को मिल सकती है। यह देखना काफी इंटरेस्टिंग होगा कि अब कार्तिक सत्य प्रेम की कथा के बाद एक और रोमांटिक कहानी को किस तरह पेश करेंगे।
इसके लंबे चौड़े टाइटल को देखकर ऐसा लग रहा है कि यह फिल्म सक्सेस की 100% गारंटी दे रही है। क्योंकि इससे पहले जितनी भी फिल्में लंबे नाम वाली रिलीज हुई है जैसे तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया, सत्य प्रेम की कथा, यह जवानी है दीवानी, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी, ए दिल है मुश्किल, स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर सभी अपने समय की ब्लॉकबस्टर फिल्में रही हैं। और शायद यही एक वजह है कि इस फिल्म को भी करण जौहर ने लंबा चौड़ा टाइटल दिया है।
READ MORE
जाने कैसे ‘डॉक्टर’ वेब सीरीज ने दर्शकों को किया निराश
जानिये कैसे एक बार फिर Squid Game Season 2 ने बड़ा दी दिल की धड़कन
सूर्या और सुब्बाराज का कॉलेबरेशन, फैंस को मिला क्रिसमस पर बड़ा गिफ्ट