RETRO Title Teaser review hindi:निर्देशक कार्तिक सुब्बाराज, सूर्या,पूजा हेगड़े के साथ एक फिल्म लेकर आरहे है। नाम है ‘रेट्रो’ ये एक तमिल भाषा की रोमांटिक एक्शन थ्रीलर फिल्म है।
जिसको रजनीकांत की पेट्टा जैसी फिल्म को लिखने वाले ,कार्तिक सुब्बाराज ने ही लिखा है। इसकी शूटिंग अंडमान और निकोबार द्वीप समूह ,ऊटी,चेन्नई और केरल में पूरा किया गया।
PIC CREDIT X
कैसी होने वाली है रैट्रो
सूर्या ने हमें अपनी एक्टिंग के बल से जय भीम और सोरारई पोटरू जैसी फिल्मे दी है। जिन फिल्मो को देख कर लगता है की सूर्या अपने अंदर एक्टिंग की पूरी यूनिवर्सिटी शामिल किये है।
अभी तक सूर्या की कोई ऐसी फिल्म नहीं है जो की पेन इंडिया लेवल पर धमाका कर सके।इनकी फिल्मो को बड़ा बजट न होने की वजह से यह फिल्मे पेन इंडिया लेवल पर इतना कमाल नहीं दिखा पाती।
Love movie with action ❤ #Retro #Suriya44 pic.twitter.com/afHflBTbNM
— 𓆩𝗠ɿ𝗦Տ ♡ М𝗜𝗡ↁ𓆪 (@Anbudan_Missy) December 25, 2024
क्या रेट्रो बनेगी सूर्या के करियर की बड़ी पेन इंडिया फिल्म
रेट्रो के टीजर को देख कर ऐसा लग रहा है की यह फिल्म सूर्या के करियर को एक नया आयाम देने में मदद कर सकती है सूर्या को जिस फिल्म की अब तक तलाश थी वो उन्हें मिलती दिखायी दे रही है ।
क्युकी रैट्रो के साथ कार्तिक सुब्बाराज का नाम जुड़ा है जिन्होने इससे पहले जिगर ठंडा और नवरसा,पेट्टा जैसी अलग-अलग जॉनर की फिल्मे बनायीं है। और जब इस तरह के कोई क्रेटिव डायरेक्टर फिल्म लेकर आते है तो लगता है के कहानी में कुछ नया देखने को मिलने वाला है।
रेट्रो देगा किल और एनिमल को टक्कर
सूर्या को टीजर में राउडी की तरह पेश किया जा रहा है,जिसे बहुत गुस्सा आता है। टीजर देख एनिमल जैसी वाइब आ रही है कहानी पास्ट और प्रजेंट में चलती दिखेगी।
सूर्या को पूजा हेगड़े से प्यार हो जाता है और वो सब गलत काम छोड़ एक नॉर्मल इंसान की ज़िंदगी जीना चाहता है ,पर जैसा सूर्या चाहता है वैसा होता नहीं आगे कुछ ऐसा होता है जो एक बार फिर से सूर्या को अपने पुराने रूप में लाने के लिए मजबूर कर देता है।
कार्तिक सुब्बाराज की हर फिल्मो में एक्टर के करेक्टर डेवलोपमेन्ट और इनके नेचर के बारे में डिटेल में रिसर्च कर के दिखाया जाता है।टीज़र में संतोष नारायणन का बीजीएम पुरानी फिल्मो की याद दिला रहा है।
रैट्रो का टीजर देख तो ऐसा ही लग रहा है के सूर्या इस बार पेन इंडिया में अपनी इस फिल्म से धमाल मचाने वाले है। कमल हसन की विक्रम फिल्म में जिस तरह से सूर्या ने अपने एक छोटे से किरदार से धमाल किया था उसे देख कर लग रहा के अगर यह फिल्म पेन इंडिया लेवल पर रिलीज़ होती है तो डेफिनेटली कुछ बड़ा कर के जायेगी।
READ MORE
Housefull 5: क्यों मनाया जा रहा है नए साल के साथ हाउसफुल 5 का जश्न, यहाँ जानिए ???
जाने कब और कहा होगा रिलीज़ हाउस ऑफ़ ड्रैगन का सीजन 3
Sorgavaasal: जेल की काली दुनिया सीधे नेटफ्लिक्स पर: जाने डेट और दिन।