मलाइका अरोड़ा और अरबाज़ खान के बीच हुए तलाक की खबर तो आप सब ने सुनी ही होगी, जिसके बाद मलाइका और अर्जुन कपूर का रिश्ता लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।
अगर आप मलाइका और अरबाज़ का रिश्ता टूटने के बाद यह सोच रहे थे कि अब मलाइका, अर्जुन कपूर के साथ रिश्ते को नई पहचान देगी, तो आपको काफी निराशा होने वाली है। मलाइका अरोड़ा ने खुद कुछ ऐसी खबर अपने फैन्स के साथ शेयर की है। आइए जानते हैं, क्यों बना चर्चा का विषय मलाइका का दिया गया बयान।
अर्जुन और मलाइका के रिश्ते से जुड़े कुछ तथ्य
अगर आप बॉलीवुड से जुड़ी खबरों से अपडेट रहते हैं, तो आपको पता होगा कि कुछ समय पहले अर्जुन कपूर ने एक इंटरव्यू में खुद को सिंगल बताया था। अब हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में मलाइका अरोड़ा से पूछा गया कि उनका और अर्जुन का रिश्ता कैसा है और क्यों अर्जुन ने खुद को सिंगल बताया। इसके बाद मलाइका ने जवाब दिया कि वह अपनी पर्सनल लाइफ को पर्सनल ही रखना चाहती हैं।
क्या रहा मलाइका का अर्जुन के लिए कटाक्ष
मलाइका ने कहा कि जो कुछ अर्जुन ने कहा, वो उनका ओपिनियन था और हर किसी की ज़िंदगी में एक ऐसा टाइम आता है, जब उसे आगे बढ़ जाना चाहिए।
अब नए साल के जश्न का टाइम है, लोगों में एक नई उत्साह है, पुराने साल की सभी अच्छी-बुरी यादों के साथ लोग नए साल में प्रवेश कर रहे हैं। आगे के खुशियों भरे दिनों की कामना के साथ मलाइका ने कहा, मेरा भी लाइफ को लेकर यही नज़रिया है कि सबकी अपनी-अपनी लाइफ है और सबको अपनी पर्सनल लाइफ को अपने हिसाब से ही मैनेज करना चाहिए।
मलाइका को लगा तगड़ा झटका
अर्जुन के फैन्स ने एक प्रोग्राम में अर्जुन को देखते ही मलाइका-मलाइका कहना शुरू कर दिया था, जिसके बाद उन्होंने बेझिझक खुद को सिंगल बता दिया।
इसके बाद से ही मलाइका थोड़े अलग मिज़ाज में नज़र आ रही हैं। इनफॉर्मेशन के अकॉर्डिंग, इन दोनों के बीच मई-जून 2024 के आसपास ब्रेकअप हो गया था, लेकिन दोनों ने ये बात लोगों से छुपा कर रखी। अब जाकर मलाइका और अर्जुन दोनों ने इस बात को सबके सामने आम कर दिया है कि इन दोनों के बीच ब्रेकअप हो चुका है।
READ MORE