2024 खत्म होने को है, क्रिसमस और नए साल का जश्न लोगों के बीच बड़े धूमधाम और मस्ती के साथ मनाया जा रहा है। इस जश्न के साथ ही हाउसफुल 5 अपकमिंग मूवी का बहुत बड़ा सेलिब्रेशन मनाया जा रहा है। आईए जानते हैं हाउसफुल 5 अपकमिंग मूवी से जुड़ी सारी जानकारी।
हाउसफुल 5 स्टार कास्ट
हाउसफुल 5 एक ऐसी फिल्म है, जिसमें कोई छोटी-मोटी नहीं बल्कि एक लंबी-चौड़ी स्टार कास्ट शामिल है। जिस तरह हाउसफुल फ्रेंचाइजी की ये आने वाली पांचवीं फिल्म है, इस फिल्म की जड़ें जितनी ज्यादा पुरानी हैं उसी तरह आपको फिल्म के स्टार कास्ट भी लंबी-चौड़ी देखने को मिलेगी।
फिल्म के मुख्य कलाकारों में आपको अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, संजय दत्त, फरदीन खान, कृति सैनन, जैकलीन फर्नांडिस, चंकी पांडे, नाना पाटेकर, डिनो मोरिया, नोरा फतेही, जॉनी लीवर आदि कलाकार नजर आएंगे। इसके डायरेक्टर हैं तरुण मनसुखानी और फिल्म की कहानी लिखी है साजिद नाडियाडवाला, फरहाद सामजी और तरुण मनसुखानी ने।
हाउसफुल 5 रिलीज डेट
नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन हाउस के द्वारा बनाई गई कॉमेडी ड्रामा से भरी हुई इस फिल्म की रिलीज से जुड़ी हुई कन्फर्मेशन मेकर्स ने दे दी है। इसे साल 2025 में रिलीज किया जाएगा।
अभी तक जो भी इनफॉरमेशन सामने आई है उसके अकॉर्डिंग 6 जून 2025 को यह लोगों को अपनी कॉमेडी के धमाके से एंटरटेनमेंट का एक अलग एक्सपीरियंस देगी।
अगर आपको कॉमेडी से भरी फिल्में देखना पसंद है तो आपकी फेवरेट स्टार कास्ट वाली कॉमेडी से भरी हुई फिल्म देखने के लिए आपको कुछ महीनों का इंतजार करना होगा, जब यह फिल्म आपके लिए थिएटर में रिलीज कर दी जाएगी।
हाउसफुल 5 रिलीज से पहले आखिर कैसा जश्न
हाउसफुल फ्रेंचाइजी की पांचवीं फिल्म, जिसके प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला हैं, 24 दिसंबर 2024 को नाडियाडवाला ने इस फिल्म से जुड़ी एक ऐसी खबर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है, जिसे सुनकर आप सबके दिमाग में बस एक ही बात आएगी कि रिलीज से पहले आखिर किस बात का सेलिब्रेशन मना रही है पूरी टीम।
दरअसल इंस्टाग्राम पर फिल्म से जुड़े कुछ फोटो शेयर किए हैं, जिसमें फिल्म की पूरी कास्ट एक साथ मिलकर सेलिब्रेशन करते हुए नजर आ रही है। यह सेलिब्रेशन कोई छोटा-मोटा सेलिब्रेशन नहीं है, बल्कि फिल्म की शूटिंग पूरी होने पर पूरी टीम एक साथ मिलकर सेलिब्रेशन कर रही है। जो तस्वीर शेयर की गई है, उसमें पूरी टीम अपने हाथ से पांच बनाकर पोज देती हुई नजर आ रही है।
READ MORE