house of the dragon season 3 release date:हाउस ऑफ़ ड्रैगन का सीजन 2 साल 2022 में वीकली बेस पर अपने 18 एपिसोड के साथ रिलीज किया गया था। दुनिया भर में हलचल मचाने वाला यह शो
जिओ सिनेमा पर हिंदी डब्ड लैंग्वेज में रिलीज किया गया जिसके आने से जियो सिनेमा के सब्सक्रइबर में अत्यधिक वृद्धि देखने को मिली थी।
सीजन 2 के रिलीज होने के बाद ही मेकर ने इसके सीजन 3 की घोषणा कर दी थी। अब हाउस ऑफ़ ड्रैगन सीजन 2 के शूटिंग के बारे में कुछ अपडेट निकल कर आ रहा है इसके सीजन 3 को भी जिओ सिनेमा पर ही रिलीज किया जाना है तो जानते हैं कब तक यह सीरीज हमें जिओ सिनेमा पर देखने को मिल जाएगी।
कब तक शुरू होगी हाउस ऑफ ड्रैगन की शूटिंग
सीरीज के मेकर की तरफ से एक खबर साझा की गई है जिसके अनुसार ‘हाउस ऑफ़ ड्रैगन’ के सीजन 3 की शूटिंग 2025 के जनवरी से मार्च के बीच शुरू कर दी जायेगी। और अगर 2025 तक इसकी शूटिंग का काम पूरा कर लिया गया। तब यह सीरीज अपने पोस्ट प्रोडक्शन में जाती दिखेगी आमतौर पर पोस्ट प्रोडक्शन में 6 से 7 महीने का वक्त लग जाता है तब एक बात की तो पुष्टि यहां पर हो गई है,कि यह सीरीज आपको 2025 में देखने को नहीं मिलेगी।
कब रिलीज होगा हाउस ऑफ ड्रैगन का सीजन 3
हाउस ऑफ़ ड्रैगन सीजन 3 आपको 2026 के पहले क्वार्टर में देखने को मिल सकता है इसे इस बार भी जिओ सिनेमा पर वीकली बेसिस पर ही रिलीज किया जाना है जहां आपको हर सप्ताह इसके वन बाय वन एपिसोड देखने को मिलेंगे और पहले की तरह ही इस बार भी यह शो आपको हिंदी डब्ड वर्जन में देखने को मिल सकता है।
कहां देखें हाउस ऑफ ड्रैगन के सीजन 1 सीजन 2
अगर अभी तक आप ने ‘हाउस ऑफ ड्रैगन’ के सीजन वन सीजन 2 को हिंदी डब्ड भाषा में नहीं देखा है तो इन दोनों सीजन के सभी एपिसोड आपको जिओ सिनेमा के ओटीटी स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म पर हिंदी डब्ड लैंग्वेज में देखने को मिल जाएंगे। हाउस ऑफ़ ड्रैगन का सीजन 3 अभी अपने पोस्ट प्रोडक्शन में है और ऐसा माना जा रहा है कि यह सीरीज भी पिछली सीरीज की तरह 8 एपिसोड में हमें देखने को मिलेगी जिसकी टाइमिंग लगभग 50 से 70 मिनट के बीच का होने वाला है।
READ MORE
Barroz Movie Review: मस्ट वॉच,सस्पेंस थ्रिलर मिस्ट्री और एडवेंचर से भरी, 3D वर्जन में बनी फिल्म
The Smile man:फ़िल्म Ek Villain को टक्कर देती तमिल की ‘द स्माइल मैन’।