तमिल भाषा की एक जेल ड्रामा फिल्म ‘सोर्गवासल’ को 29 नवंबर 2024 को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। और अब यह अपने ओटीटी रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है।
फिल्म का डायरेक्शन ‘सिद्धार्थ विश्वनाथ’ ने किया था। जिसके मुख्य किरदार में ‘आरजे बालाजी’ दिखाई देते हैं। जिन्हें आपने इससे पहले इसी साल आई फिल्म ‘सिंगापुर सैलून’ में भी देखा होगा। सोर्गवासल की कहानी जेल की भीतरी दुनिया पर फोकस करती है। मूवी की लंबाई 2 घंटा 15 मिनट की है। आइए जानते हैं क्या है फिल्म की कहानी, रिलीज डेट और दिन।
सोर्गवासल की कहानी
फिल्म की कहानी को काफी नए कॉन्सेप्ट पर लिखा गया है। जिसमें यह जेल के भीतर की काली दुनिया को हमारे सामने प्रेजेंट करती है। फिल्म भले ही तमिल लैंग्वेज की है। फिर भी अपनी सिनेमैटोग्राफी के मामले में किसी से भी कम नहीं। जिस तरह से जेल के माहौल को हमारे सामने रखती है, वह देखने में काफी खूंखार और भयावह नजर आता है।
सोर्गवासल ओटीटी रिलीज डेट और दिन
मूवी की लोकप्रियता को देखते हुए इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म जियोहॉटस्टार ने रिलीज करने का जिम्मा उठाया है। जिसे आप 27 दिसंबर, दिन शुक्रवार 2024 को जियोहॉटस्टार पर देख सकते हैं।
फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
इसकी कमाई की बात करें, तो फिल्म ने अपने 13वें दिन, अब तक टोटल 7 करोड़ रुपये कमाए हैं। जिसके परिणाम स्वरूप अब इसे ओटीटी पर रिलीज कर दिया जाएगा।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Barroz Malyalam Movie Review: मोहनलाल की फिल्म ‘बरोज़’: एक एक्शन, एडवेंचर, फेंटेसी का अनोखा अनुभव