तमिल इंडस्ट्री के सुपरस्टार ‘आर. सरथकुमार’ की 150 वीं फिल्म। जी हां, सही सुना आपने, इससे पहले सरथकुमार ने करीब 149 फिल्में की हुई हैं, और ये उनकी 150वीं फिल्म है, जिसका नाम ‘द स्माइल मैन’ है।
इसे डायरेक्टर ‘श्याम प्रवीण’ ने बनाया, और इसी फिल्म से उन्होंने अपने डायरेक्शनल करियर की शुरुआत भी की। फिल्म का पहला ट्रेलर, कल यानी 19 सितंबर 2025 को रिलीज़ कर दिया गया है। जिसकी कहानी बॉलीवुड फिल्म ‘एक विलेन’ से भी ज़्यादा खूंखार है। आइए बढ़ते हैं हमारे आर्टिकल की ओर, और जानते हैं स्माइल मैन के रहस्यों को।
क्या होगी द स्माइल मैन की कहानी
फिल्म की स्टोरी एक ऐसे साइको किलर पर गढ़ी गई है, जो शहर में बहुत सारे मर्डर्स को अंजाम दे रहा है। साथ ही एक ख़ास तरह के पैटर्न को भी फॉलो कर रहा है, जिसमें लोगों को मारने के बाद, उनके फेस पर स्माइली टैग लगा देता है। और इस बात का हिंट भी देता है, कि उसी ने इन सभी हत्याओं को अंजाम दिया। फिल्म में मज़बूत पुलिस इन्वेस्टिगेशन और रहस्यों का ऐसा हैवी डोज़ दिया गया है, जिसे देखकर आप आश्चर्यचकित रह जाएंगे।
द स्माइल मैन रिलीज़ डेट
इसके पहले ट्रेलर के साथ ही फिल्म की रिलीज़ डेट को भी कन्फर्म कर दिया गया। जो कि आपके लिए एक अच्छी खबर है, क्योंकि इसे देखने के लिए ज़्यादा इंतज़ार नहीं करना होगा। फिल्म द स्माइल मैन को क्रिसमस के ठीक 2 दिन बाद, यानी दिन शुक्रवार 27 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ कर दिया जाएगा।
कितनी भाषाओं में होगी फिल्म
फिलहाल इस फ़िल्म को सिर्फ़ ‘तमिल भाषा’ में रिलीज़ किया जाएगा। पर जैसे-जैसे यह सफलता की ओर बढ़ेगी, इसे अन्य भाषाओं में भी देखा जा सकता है।
द स्माइल मैन ओटीटी रिलीज़ डेट
सरथकुमार की तमिल फ़िल्म द स्माइल मैन को बड़े पर्दे पर रिलीज़ करने के बाद जल्द ही इसका ओटीटी रिलीज़ भी आ जाएगा। हम आपको बता दें, “इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘आहा’ पर रिलीज़ किया जाएगा”। हालांकि अभी इसकी रिलीज़िंग डेट और दिन की कोई भी ऑफ़िशियल कन्फ़र्मेशन नहीं दी गई है।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
भारत में नेटफ्लिक्स पर इस टाइम रीलीज़ होगी स्क्विड गेम सीज़न 2


