Baby John Movie review hindi:वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन का हम सबको इंतज़ार था जो कि आज सिनेमाघर में रिलीज हो चुकी है इसका डायरेक्शन किया है
एटली के असिस्टेंट डायरेक्टर रह चुके कलीस ने ,बेबी जॉन में हमें दिखेंगे वरुण धवन,कीर्ति सुरेश,वामीका गब्बी और जैकी श्रॉफ। इसको लिखा है ‘एटली’ ने और यह ‘थेरी’ फिल्म का हिंदी अडॉप्शन है।
PIC CREDIT X
कहानी
बेबी जॉन को ‘थेरी’ से सीन बाय सीन तो कॉपी नहीं किया गया है पर हां अगर आपने ‘थेरी’ फिल्म को पहले देख रखा है तब आपको इसकी कहानी देखि-देखि सी लगेगी।
इसके क्लाइमेक्स में हमें सलमान खान का कैमियो देखने को मिलता है जिसे इस फिल्म का प्लस पॉइंट भी कहा जा सकता है।कहानी डीएसपी सत्य वर्मा के आसपास घूमती दिखाई देती है।
वरुण धवन अपने परिवार के साथ एक अच्छी ज़िंदगी जी रहे होते हैं तभी यह एक लड़की के केस की इन्वेस्टीगेशन में कुछ ऐसा कर जाते है जिससे इनकी पूरी ज़िंदगी बदल जाती है क्युकी उस लड़की के केस के तार एक बड़े राजनेता से जुड़े होते है।
कहानी बेहद रोमांचक है जिसमे एक बाप-बेटी के रिश्ते को बहुत खूबसूरती के साथ दर्शाया गया है। अगर आपने तमिल फिल्म ‘थेरी’ नहीं देखी तब डेफिनेटली शुरू से लेकर अंत तक आपको यह फिल्म खुद से बांध कर रखती है।
पॉजिटिव प्वाइंट
फिल्म के तीन बड़े पॉजिटिव प्वाइंट है पहले सलमान खान का कैमियो दूसरा शाहरुख खान की जवान बनाने वाले एटली ने इस फिल्म को लिखा और प्रोडूस भी किया है और तीसरा ‘विजय थलापति’ की थेरी फिल्म का एडॉप्शन। थेरी फिल्म को 8 साल पहले रिलीज किया गया था 8 साल के बाद बेबी जान की स्टोरी में बहुत सारे बदलाव किए गए हैं।
और इन चेंज की वजह से यह फिल्म ‘थेरी’ से कुछ अलग दिखाई पड़ती है।अगर आपने थेरी फिल्म पहले देख रखी है तब आप समझ जाएंगे कि इसमें क्या बदलाव किए गए हैं।फिल्म के बहुत से सीन आपको शाहरुख खान की ‘जवान’ की याद दिलाएंगे। इसमें कुछ नया नहीं डाला गया है जो आपने इससे पहले ना देखा हो।
निगेटिव प्वाइंट
बेबी जान को देखने के बाद लगता है कि इसको एटली के नाम पर बेचने की कोशिश की गयी है जैसा एटली ने जवान फिल्म में शाहरुख खान को प्रेजेंट किया था यहाँ बेबी जॉन में वरुण धवन उस तरह से नहीं दिखायी दिए है।
वरुण धवन ज़्यादातर अपने मज़ाकिया अंदाज में ही जाने जाते हैं इनको एक्शन अवतार में देखकर उतना मजा नहीं आता। बेबी जान के कुछ सीन को वरुण धवन ने बहुत ही क्रिज तरीके से किया है।
टेक्निकल एक्सपेक्ट
फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक थमन का है जो की शानदार है यह बीजीएम हर एक सीन को और भी रोमांचकारी बनाने में मदद करता है। सिनेमैटोग्राफी की बात की जाए तो फिल्म में हमें केरल के अद्भुत दृश्य देखने को मिलते हैं जिनको बहुत खूबसूरती के साथ पर्दे पर पेश किया गया है सिनेमाटोग्राफर किरण कौशिक ने अच्छा काम किया।
प्रोडक्शन वैल्यू अच्छी है ,यही वजह है की कलर ग्रेडिंग के साथ जो थोड़े बहुत वीएफएक्स इस्तेमाल किए गए हैं वह डीसेंट है इसके एक्शन सीक्वेंस के साथ जब बीजीएम मिलता है तब हर एक सीन आपको रोमांचकारी अनुभव दिलाता है।
निष्कर्ष
सभी कलाकारों का परफॉर्मेंस अच्छा है इनमें से जो सबसे अच्छा परफॉर्मेंस है वह जैकी श्रॉफ का है। बेबी जॉन का अगर सही से एक्सपीरियंस लेना है तो इसे सिनेमा घर में जाकर ही देखे।
फिल्म में किसी भी तरह के एडल्ट सीन या वल्गर भाषा का उपयोग नहीं किया गया है तो इसे आप अपनी पूरी फैमिली के साथ बैठकर देख सकते हैं। 2 घंटे 45 मिनट यह फिल्म आपको कहीं से भी बोर नहीं करेगी हमारी तरफ से इस फिल्म को दिए जाते हैं 5 में से 2.5 स्टार
READ MORE
यहाँ देखे हिंदी में नये साल पर यह कोरियन शो बिलकुल मुफ्त में
Newtopia Release date:आरहा है कोरियन इंडस्ट्री में थ्रीलर ड्रामा का बाप जोंबी के तड़के के साथ