आज जिओ सिनेमा पर एक फिल्म आयी है फिल्म का नाम है रणनीति इस फिल्म में हमें जिम्मी शेरगिल,आशुतोष राणा और इलनाज़ देखने को मिलने वाली है। जिम्मी शेरगिल और आशुतोष राणा को तो हम सब जानते है पर बहुत से लोग इलनाज़ के बारे में नहीं जानते है आगे अपने आर्टिकल में हम आपको Elnaaz Norouzi के बारे में पूरी जानकारी देंगे। फ़िलहाल बात करते है रणनीति फिल्म के बारे में तो इस फिल्म को जियो ने अपने एक नए प्लान के साथ ही मार्किट में उतारा है।
Ranneeti सीरीज लेंथ
Ranneeti सीरीज जिओ सिनेमा पर स्ट्रीम हो रही है इस सीरीज के टोटल 9 एपिसोड है और हर एपिसोड की लगभग मान के चले तो पैतीस से पैतालीस मिनट की लेंथ है।
कहानी में कितना दम है
Ranneeti की कहानी की अगर बात की जाए तो ये एक सच्ची घटना पर आधारित कहानी बताई जा रही है। देखा जाए तो फिल्म की कहानी में हमें कोई नया पन देखने को नहीं मिलता है फिल्म में एक रॉ एजेंट की कहानी को दिखाया गया है जो कि पुलवामा अटैक होने के बाद अपनी टीम के साथ पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक करने का प्लान बनाता है। अगर इस सीरीज का फ़िल्मी ड्रिप एक लाइन में रिव्यु करे तो एक बार ये फिल्म देखी जा सकती है।
इस फिल्म को इंन्स्पायर जरूर कहा जा सकता है रियल स्टोरी से पर ये एक फिक्शन स्टोरी है। फाइटर फिल्म में भी इसी तरह की कहानी को दिखाया गया है ओप्रेशन वेलेनटाइन में भी कुछ इसी तरह की कहानी को दिखाया गया था। इसके साथ ही अमेज़न मिनी पर एक फिल्म आयी थी रक्षक पार्ट 2 में भी हमें कुछ इसी तरह का कंटेंट देखने को मिला था।
अगर आपको वार रूम ड्रामा देखना पसंद है तो इसकी कहानी आपको पूरी तरह से इंगेज रखने वाली है। इस शो को देखते हुए आप बोरिंग महसूस नहीं करने वाले है पूरी सीरीज आपको इंगेज कर के रखेगी।
Ranneeti कितना अलग दिखती है बाकि पुलवामा पर बनी फिल्मो से
Ranneeti सीरीज की बात करे तो अगर इस विषय पर बनाई गयी अभी तक की जितनी भी फिल्मे बनाई गयी है सभी फिल्मो में हमें इतनी डिटेलिंग देखने को नहीं मिली जितनी की Ranneeti फिल्म में दिखाई गयी है ये देख कर बहुत अच्छा लगा सीरीज देख कर ऐसा लगता है के इसके ऊपर बहुत काम किया गया है।
यही एक वजह है के इस शो को देख कर आपको ऐसा नहीं लगने वाला है के इस टाइप की फिल्म आप पहले कभी देख चुके है।
सीरीज की शुरवात में ही डिस्क्लेमर दिया गया है के ये एक फिक्शनल कहानी है। इसके सभी पात्र काल्पनिक है तो इस फिल्म का रियलिटी से दूर तक कोई भी संबंध नहीं है। फिल्म में कही पर भी बेमतलब की कॉमेडी या बेतुके डॉयलॉग को नहीं दिखाया गया है शुरवात से शो जैसा चलता है वैसा ही लास्ट तक चलता रहता है।
एक्टिंग
एक्टिंग की अगर बात की जाए तो फिल्म में आपको सभी की दमदार एक्टिंग देखने को मिल जाएगी पर जिम्मी शेरगिल की एक्टिंग की बात की जाए तो उन्होंने इस सीरीज में अपनी एक्टिंग का आउटस्टैंडिंग प्रदर्शन किया है जिम्मी शेरगिल ने अपने किरदार को एक दम रियलस्टिक तरीके से निभाया है वो अपने किरदार में इतना घुस गए है जिसे देख कर आपको नहीं लगने वाला है के ये जिम्मी शेरगिल है। फिल्म की कास्टिंग बहुत अच्छे से की गयी है। आशुतोष राणा, लारा दत्ता ,आशीष विद्यार्थी सभी ने अपनी दमदार एक्टिंग की है।
Ranneeti VFX
Ranneeti फिल्म का बजट कुछ ज्यादा न होने के कारण फिल्म में दिखाया जाने वाला VFX कुछ ज्यादा प्रभावित नहीं करता है बस काम चलाऊ ही है।
म्यूज़िक की अगर बात की जाए तो वो भी एवरेज ही है। ये शो काफी टाइम से बनाया जा रहा था अगर सही टाइम पर इस शो को रिलीज़ किया जाता तो ये शो फाइटर फिल्म से पहले पहले देखने को मिल जाता । फिल्म को सीजन २ के लिये भी छोड़ा गया है पर सीजन २ पूरी की पूरी फिक्शन होने वाली है।
iamelnaaz के बारे में
इलनाज़ की ऐज 32 साल की है और ये एक प्रोफेशनल एक्टर के रूप में जानी जाती है। इनका जन्म ईरान के तेहरान में हुआ था ये अपने माता पिता की इकलोती बेटी है। इलनाज़ ने अपनी पढ़ाई ईरान से पूरी करने के बाद बाकी की पढ़ाई करने के लिए जर्मनी में चली गयी थी वही से इन्होने मॉडलिंग की शुरुवात भी की Elnaaz Norouzi ने यूरोप के बहुत से देशो में मॉडलिंग की है Elnaaz Norouzi इंस्टाग्राम पर बहुत एक्टिव रहती है
इनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 3 मिलीयन के फॉलोवर है ये इस्लाम धर्म को मानती है इनको स्वीमिंग और डांसिंग करने का बहुत शौक है इन्होने अपने करियर की शरुवात मॉडलिंग से की थी Elnaaz Norouzi ने बहुत से अड्वर्टाइज़ किये थे इन्होने फिल्मे में अपनी शरुवात की थी एक पाकिस्तानी फिल्म “मान जाओ न” से।Elnaaz Norouzi ने एक पंजाबी फिल्म में भी काम किया था
इसके बाद Elnaaz Norouzi ने नेटफिलिक्स के एक पॉपुलर सीरीज सीक्रेट गेम्स में भी काम किया जहा से इनको बहुत पॉपुलैरिटी मिली Elnaaz Norouzi बॉलीवुड फिल्म राष्ट कवच और हेल्लो चार्ली, जुग जुग जियो ,मिशन कंधार नामक फिल्मो में भी काम किया था। इलनाज़ को जर्मन हिंदी,उर्दू,फ़ारसी,इंग्लिश और पंजाबी भाषा बोलना आती है।
Ranneeti को आप अपनी फैमिली के साथ बैठ कर देख सकते है फिल्म में ऐसा कुछ भी नहीं दिखाया गया जिसको आप फैमिली के साथ बैठ कर न देख सके।