आदमखोर मकड़िया क्या खत्म कर देंगी इंसानी अस्तित्व

Spiders 2023 Review HINDI

Spiders 2023 Review HINDI:मकड़ियों की जिंदगी सिर्फ 1 साल की होती है और इन मकड़ियों की कुछ खतरनाक प्रजाति अगर इंसानों पर हमला करने लग जाये तब सभी मकड़ी मिलकर इंसानों की इस दुनिया को एक पल में खत्म कर सकती है।

इसी तरह से “स्पाइडर” नाम की एक फिल्म जो की 2023 में रिलीज की गयी थी अब इसे अमेजॉन प्राइम वीडियो ने हिंदी डब्ड लैंग्वेज के साथ रिलीज किया है आईए जानते हैं कैसी है यह फिल्म क्या आपको इस फिल्म को अपना टाइम देना चाहिए या नहीं।

कहानी

कहानी है ‘कैलेब’ नाम के एक लड़के की यह एक जूते की दुकान चलाता है इसकी आर्थिक स्थिति बहुत मजबूत नहीं है ‘कैलेब’ को जानवरों में काफी इंटरेस्ट है कहानी की शुरुआत में दिखाया जाता है कि कैलेब एक स्टोर से जाकर जंगली मकड़ी को अपने घर में लाता है।

कैलेब जिस मकड़ी को अपने घर पर लाता है वह कोई नार्मल मकड़ी नहीं होती है अचानक से उस मकड़ी का साइज बढ़ने लग जाता है और वह अपनी तरह ही और भी मकड़ियों को जन्म देने लगती है।

यह मकड़ी कैलेब के घर से निकलकर भाग जाती है और अपनी तरह ही और खतरनाक मकड़ियों को जन्म देती है। यह सभी मकड़िया उस फ्लैट में रहने वाले लोगों पर हमला करती हैं अब इस फ्लैट के लोग कैलेब और उसके दोस्त इन मकड़ियों के जाल से कैसे आजाद होंगे यह सब जाने के लिए आपको यह फिल्म देखनी होगी।

पॉजिटिव प्वाइंट

फिल्म ने जो भी चीज़े हमारे सामने प्रेजेंट की हैं वह एक अच्छा एक्सपीरियंस देती हैं। जैसे-जैसे फिल्म अपने दूसरे भाग में आती है वैसे-वैसे यह और भी इंटरेस्टिंग और इंगेजिंग बनती है। अगर आपको इस तरह की स्पाइडर वाली हॉरर फिल्में देखना पसंद है

तो डेफिनेटली आप इस फिल्म को एक बार देख सकते हैं।इसके के सभी एक्टरों ने अच्छा प्रदर्शन किया है जिस तरह से मकड़ियों को अपने जैसे ही बहुत सारे बच्चे पैदा करते दिखाया गया है उसे देखना बहुत रोमांचक है।

इसे आप एक सर्वाइवल थ्रिलर फिल्म भी कह सकते हैं जिसमें स्पाइडर लोगों को मार रहे हैं और इंसानों को उनसे अपनी जान बचानी है।

निगेटिव पॉइंट

कहानी का फर्स्ट हाफ थोड़ा स्लो है जहां पर आपको थोड़ा पेशेंस रखना होगा वही कहानी जैसे ही सेकंड पार्ट में जाती है यह आपको रोमांच से भर देगी अगर आपने इससे पहले भी बहुत सारी हॉरर फिल्में देख रखी होगी तो शायद आपको इस फिल्में कुछ नया दिखाई न दे पर फिर भी आप इसको एक बार देख सकते हैं। एक अच्छे कॉन्सेप्ट में जिस तरह से थ्रिलिंग मूवमेंट डालना चाहिए वह थ्रिलिंग मूवमेंट कहीं-कहीं पर फिल्म में मिस है।

टेक्निकल एक्सपेक्ट

कैलेब के कैरेक्टर को छोड़कर बाकी कैरक्टरों ने बहुत अच्छा काम नहीं किया। फिल्म की बहुत कमियों को देखकर आपको लग जाता है कि इसका प्रोडक्शन वैल्यू थोड़ा वीक है। हिंदी डबिंग की बात की जाए तो वह ठीक-ठाक है फिल्म का सिनेमैटोग्राफी बीजीएम एवरेज कैटेगरी का है अगर आप एक प्रो ऑडियंस है तो फिल्म की कलर ग्रेडिंग से सेटिस्फाइड नहीं होंगे।

निष्कर्ष

एक घंटा 15 मिनट की हॉरर सीन को दिखाने वाली यह फिल्म ठीक-ठाक ही लगती है इसका प्लस पॉइंट यह है कि आप सभी कैरक्टरों के साथ इमोशनली जुड़ जाते हैं ,कहानी मैं आपको किसी भी तरह का डीप हॉरर और खून खराबा देखने को नहीं मिलेगा ।

फिर भी यह फिल्म आपको आखिर तक खुद से जोड़कर रखती है फिल्म देखते समय आप उत्साहित रहेंगे की क्लाइमेक्स में आपको क्या देखने को मिलेगा इसमें किसी भी तरह का एडल्ट कंटेंट या लैंग्वेज का प्रयोग नहीं किया गया है आप इसे अपनी फैमिली के साथ बैठकर देख सकते हैं हमारी तरफ से इस फिल्म को दिए जाते हैं 5 में से ढाई स्टार

आई एम डी भी रेटिंग 6.2

READ MORE

Rekhachithram:दृश्यम,किष्किन्धा काण्डम् जैसी एक और कहानी आसिफ अली की इस नई फिल्म में।

Thukra ke mera pyar:कुलदीप “Dhaval Thakur” प्यार और आने वाली फिल्मे

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment