इस हफ्ते रिलीज होने वाली इन बेहतरीन फिल्मों के साथ बनाए अपने आने वाले साल को और भी ज्यादा स्पेशल। साल 2024 की एंडिंग है और नए साल का वेलकम करने के लिए लोग अपनी अपनी तरह से जश्न की तैयारी में लगे हुए हैं।
आपकी खुशियों को दोगुना करने के लिए इस हफ्ते 25 दिसंबर 2024 से 31 दिसंबर 2024 तक कई फिल्में रिलीज होने वाली है।
आज इस आर्टिकल में हम आपके लिए अपकमिंग मूवी से जुड़ी सारी जानकारी लेकर आए हैं। कौन-कौन सी फिल्में आपको नए साल पर देखने को मिलेगी और वह कौन सी फिल्में है जो साल के अंत को यादगार बनाने वाली है।
25 दिसंबर 2024
1- बेबी जॉन
सुमित अरोरा और कलीस द्वारा लिखित बेबी जॉन एक अपकमिंग एक्शन थ्रीलर ड्रामा फिल्म है। यह एक मोस्ट अवेटेड अपकमिंग फिल्म है जिसमें पहली बार वरुण धवन जैसे कलाकार एक्शन करते हुए नजर आएंगे।
इस फिल्म का इतना ज्यादा प्रमोशन किया गया है जिसकी वजह से फिल्म को किसी भी इंट्रोडक्शन की ज़रूरत नहीं है। आपको बता दें ये फिल्म 25 दिसंबर 2024 को थिएटर्स में रिलीज की जा रही है। फिल्म के मुख्य कलाकारों में वरुण धवन के साथ सलमान खान, वामिका गब्बी,कीर्ति सुरेश, जैकी श्रॉफ सानिया मल्होत्रा आदि कलाकार नगर आएंगे।
2- बेरोज: खजानों का संरक्षक
मोहनलाल द्वारा निर्देशित यह एक एक्शन एडवेंचर फेंटेसी फिल्म है जिसकी कहानी कालावूर रवि कुमार के द्वारा लिखी गई है। यह फिल्म भी फैंस के लिए मोस्ट अवेटेड फिल्म है
जिसमें आपका मुख्य कलाकारों में मोहनलाल, माया राव, इग्नेशियो मेटेओस, कल्लीरोई तज़िआफेटा,प्रवन मोहनलाल, गुरु सोमा सुंदरम आदि कलाकार देखने को मिलेंगे। यह फिल्म भी 25 दिसंबर 2024 को रिलीज कर दी जाएगी।
3- डेविल… द हीरो
महेश मांजरेकर की कन्नड़ भाषा में बनी यह फिल्म 25 दिसंबर 2024 को रिलीज कर दी जाएगी जिसमें आपको महेश मांजरेकर के साथ दर्शन थुगुदीप भी देखने को मिलेंगे। फिल्म के निर्देशक और कहानी के लेखक हैं प्रकाश वीर। एक बहुत ही बेहतरीन फिल्म है जो इस हफ्ते अपकमिंग मूवीस में से एक है।
4- श्रीकाकुलम शेरलॉक होम्स
तेलुगु भाषा की इस फिल्म को श्री गणपति सिनेमा प्रोडक्शन हाउस के द्वारा बनाया गया है। फिल्म के निर्देशक हैं लेखक मोहन और फिल्म की कहानी भी इन्होंने ही लिखी है। कल के मुख्य कलाकारों में आपको अनन्या नग़ल्ला, वनीला किशोर, सिया गौतम,रवि तेजा आदि कलाकार नजर आएंगे।
फिल्म की कहानी एक बहुत ही इंटरेस्टिंग टॉपिक पर बनाई गई है जिसमें आपको एक ऐसे पुलिस ऑफिसर की कहानी देखने को मिलेगी जो अपने केस को सॉल्व करने के लिए एक दूसरे इलाके पर पहुंचा है जहां एक केस के सात सस्पेक्ट है। कौन होगा कातिल यह जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा जो 25 दिसंबर 2024 को रिलीज कर दी जाएगी।
5- मैक्स
विजय कार्तिकेयन के निर्देशन में बनी कन्नड़ भाषा की यह फिल्म जिसमें मुख्य कलाकारों में आपको सुनील, सुदीप, वरलक्ष्मी सरथकुमार, पी रवि शंकर, वामसी कृष्ण, कामराज आदि कलाकार नजर आएंगे।
फिल्म की कहानी अर्जुन नाम के एक पुलिस इंस्पेक्टर के चारों ओर घूमती है जो 2 महीने के निलंबन के बाद ड्यूटी पर वापस लौटा है। लेकिन अर्जुन की कई चुनौतियों से भरी हुई है। क्या अर्जुन अपनी चुनौतियों पर खरा उतरेगा यह सब जाने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा जो 25 दिसंबर 2024 को रिलीज कर दी जाएगी।
6- मिशन भारतम
अर्जुन राज द्वारा लिखित और निर्देशित यह एक एक्शन फिल्म है जिसमें आपको विक्रम कोचर, अभिलाष चौधरी, गौरव डागर आदि कलाकार देखने को मिलेंगे। फिल्म का प्रोडक्शन आर डी बायोस्कोप प्रोडक्शन हाउस के द्वारा किया गया है। खूब सारे एक्शन सीक्वेंस के साथ यह फिल्म आपको 25 दिसंबर 2024 को थिएटर्स में देखने को मिल जाएगी।
27 दिसंबर 2024
7- ड्रिंकर साईं
तेलुगू लैंग्वेज की ये एक ड्रामा फिल्म है जिसे एवरेस्ट सिनेमा, स्मार्ट स्क्रीन एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन हाउस से ज्यादा बनाया गया है। फिल्म की कहानी एक ऐसे प्रेमी के चारों ओर घूमती है
जिसका दिल टूटने के बाद वह शराबी बन गया है लेकिन फिर भी इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं है कि अब उसकी प्रेमिका कभी वापस नहीं आएगी।प्यार में धोखे वाली इंट्रेस्टिंग कहानी पर बनी ये फिल्म आपको 27 दिसंबर 2024 को थिएटर में देखने को मिल जाएगी।
8- गजाना
योगी बाबू, वेदिका,इनिगो प्रभाकरण की मुख्य भूमिका वाली तमिल फिल्म हैजिसके निर्देशक और लेखक है प्रभुदीश समाज,गजाना नाम कि एक थ्रीलर से भरी फिल्म है जिसमें नागमलई नाम के एक गाँव की कहानी दिखाई गई है जहाँ कुछ खतरनाक लोगों का एक समूह घुस जाता है उसके बाद लोगों की रहस्यमयी तरीके से मौत होने लगती है।
कैसे लोग इस खतरे से खुद को बचाएंगे यह सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा जो 27 दिसंबर 2024 को रिलीज कर दी जाएगी।
9- थिरू मणिकम
तमिल भाषा की ये एक थ्रीलर फिल्म है जिसका उत्पादन जी पी आर के प्रोडक्शंस के द्वारा किया गया है। फिल्म की कहानी एक ऐसे व्यक्ति को आपके सामने रखेगी जो हर किसी को अच्छे काम के लिए प्रेरित करता है। किस तरह मणिकम थिरू मणिकम बना ये आपको इस फिल्म में देखने को मिलेगा।फिल्म के निर्देशक हैं
नंदा पेरियासमी और फिल्म की कहानी भी इन्होने ही लिखी है। मुख्य कलाकारों में आपको समुथिराकानी,नासिर,अनन्या,भारती राजा, करुणाकरण आदि कलाकार नजर आएंगे। ये फिल्म 27 दिसंबर 2024 को थिएटर्स में रिलीज कर दी जाएगी।
10- रुखवत
मराठी भाषा में बनी ये एक मिस्ट्री ड्रामा फिल्म है जिसमें आपको खूब सारे रहस्य सुलझाने का मौका मिलेगा। इस फिल्म को निर्देशित किया है विक्रम प्रधान ने और फिल्म की कहानी भी इन्होने ही लिखी है। प्रियदर्शनी इंदलकर, अशोक समर्थ,राजेंद्र शिसटकर,संतोष जुवेकर,अभिजीत चौहान आदि कलाकारों की एक्टिंग आपको इस फिल्म में देखने को मिलेगी।
फिल्म की कहानी मुख्य रूप से आर्कियोलॉजी के स्टूडेंट के चारों घूमती है जो एक म्यूजियम में विजिट के लिए जाते हैं जहां उन्हें कई कीमती मूर्तियां और चित्रों के साथ एक रुखवत भी देखने को मिलता है।
आगे इस रुखवत से जुड़े और कौन कौन से सस्पेंस देखने को मिलेंगे यह जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा जो 27 दिसंबर 2024 को रिलीज कर दी जाएगी।
11- पतंग
कॉमेडी से भरा हुआ यह एक स्पोर्ट ड्रामा है जिसके निर्देशक हैं प्रणीत प्रतिपति और कहानी भी इन्हीं के द्वारा लिखी गई है। मुख्य कलाकारों में आपको इस फिल्म में प्रीति पगडला, प्रणव कौशिक, वामसी पूजित और एसपी चरण देखने को मिलेंगे।
फिल्म की कहानी मुख्य रूप से तीन दोस्तों पर आधारित है जो बचपन के दोस्त होते हैं और धीरे-धीरे बड़े होकर किस प्रकार पतंगबाजी में उलझ जाते हैं यह सब आपको इस फिल्में देखने को मिलेगा। तेलुगु भाषा की इस फिल्म को 27 दिसंबर 2024 को थिएटर्स में रिलीज कर दिया जाएगा।
12- अलंगू
27 दिसंबर 2024 को रिलीज होने वाली फिल्मों में अलंगू फिल्म भी शामिल है जिसे तमिल और मलयालम भाषा में थिएटर्स में रिलीज किया जाएगा।
फिल्म की कहानी केरल के राजनीतिक और तमिलनाडु के आदिवासी लोगों के बीच मतभेद और संघर्षों को दिखाती है। फिल्म की कहानी लिखी है सकथिवेल पेरूमलसामी और फिल्म को निर्देशन भी उन्होंने नहीं दिया है। मुख्य कलाकारों में शनमुगम मुथुसामी, चेंबन विनोद जोश, काली वेंकट, शरद कुमार आदि कलाकार देखने को मिलेंगे।
13- गजरामा
रागिनी द्वेेवेदी, तपस्विनी पुणाचा,शरत लोहिताश्व, शिष्य दीपक,शोभराज आज की मुख्य भूमिका वाली फिल्म, जिसे लाइफ लाइन फिल्म प्रोडक्शन द्वारा बनाया गया है 27 दिसंबर 2024 को रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक है। इस फिल्म के निर्देशक हैं सुनील कुमार वी ए और कहानी भी इन्होंने ही लिखी है।
14- आउट ऑफ सिलेबस
आउट ऑफ सिलेबस फिल्म की कहानी एक ऐसे प्रेमी युगल को दिखाती है जिनके रिश्ते में समय के साथ-साथ बदलाव देखने को मिलते हैं। किस तरह से एक लड़के का लड़की से मिलना और एक पुरुष का महिला से मिलना अलग-अलग मानसिकता वाला होता है इसका फर्क आपको किस फिल्म में दिखाया जाएगा।
फिल्म की कहानी लिखी है प्रदीप डोडिया ने और इन्होंने फिल्म को निर्देशन भी दिया है। कलाकारों में आपको नजर आएंगे अचयुत कुमार, रितिका श्रीनिवास, योगराज भट्ट आदि।यह फिल्म भी 27 दिसंबर 2024 को रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक है।
15- राजू जेम्स बॉन्ड
कन्नड़ भाषा की इस एक्शन फिल्म को कर्मा ब्रदर्स प्रोडक्शन हाउस के द्वारा बनाया गया है। जिसके निर्देशक हैं दीपक मधुवन हल्ली और फिल्म की कहानी लिखी है जगदीश नादान हल्ली ने।
मुख्य कलाकारों में आपको साधु कोकिला, पी रवि शंकर,सेमी जोनास हैनी, अच्युत कुमार, रंगायन रघु आदि कलाकार नजर आएंगे। ये फिल्म भी 27 दिसंबर 2024 को थिएटर्स में रिलीज कर दी जाएगी।
16- मज़ायिल नानाईगिरेन
तमिल भाषा का यह एक रोमांटिक ड्रामा है जिसमें टी सुरेश कुमार का निर्देशन और इन्हीं के द्वारा लिखी गई कहानी देखने को मिलेगी।मुख्य कलाकारों में आपको एंसन पॉल, रेबा मोनिका जॉन, मैथ्यू वरगिस आदि कलाकार देखने को मिलेंगे।रोमांस से भरी हुई इस कहानी को भी 27 दिसंबर 2024 को थिएटर्स में रिलीज कर दिया जाएगा।
17- गंस एंड रोजेस
कन्नड़ तमिल तेलुगू मलयालम और हिंदी भाषा में 27 दिसंबर 2024 को रिलीज होने वाली यह फिल्म द्रोणा क्रिएशंस के द्वारा बनाई गई है।
फिल्म की कहानी लिखी है शरद ने और इसको निर्देशन दिया है एच एस श्रीनिवास कुमार ने। फिल्म में मुख्य कलाकार के रूप में आपको नजर आएंगे किशोर कुमार जी., अविनाश, नीनासम अश्वत, शोभराज, यशविका निष्कला, सुचिंद्र प्रसाद आदि।
31 दिसंबर 2024
18- वल्लन
तमिल भाषा में बनी इस फिल्म की कहानी क्राइम और थ्रिलर पर आधारित है जिसका प्रोडक्शन वी आर डेला फिल्म फैक्ट्री के द्वारा किया गया है।
फिल्म की कहानी के लेखक और निर्देशक है मणि सेइयोन और मुख्य कलाकारों में आपको नजर आएंगे सुंदर सी, तान्या होप, जय कुमार,कमलकाम राजू, त्रिची श्रवण कुमार,हेबाह पटेल आदि। यह फिल्म आपको 31 दिसंबर 2024 को इस साल के आखिरी दिन पर देखने को मिल जाएगी।
READ MORE