2024 में अजय देवगन की वो तीन फिल्मे जो औंधे मुँह गिरी,लास्ट वाली तो एक हफ्ता न टिकी

ajay devgan 2024 movie disasters

ajay devgan 2024 movie disasters:अजय देवगन की साल 2024 में टोटल पांच फिल्मे रिलीज़ हुई जो थी सिंघम अगेन,औरो में कहा दम था,शैतान,नाम,मैदान इनमे से दो फिल्मो का बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन रहा वही तीन फिल्मे बुरी तरह से पिट गई आइये जानते है कौन सी है वो तीन फिल्मे जो रही बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फेल।

औरो में कहा दम था

FILMYDRIP 2 5

जब औरो में कहा दम था का ट्रेलर रिलीज़ किया गया था उस वक़्त लगा था के भले ट्रेलर में कुछ न दिखाया गया हो पर फिल्म में कुछ न कुछ अच्छा देखने को जुरूर मिलेगा पर वैसा न हो सका।

जब हमारी टीम इस फिल्म को एक दर्शक के तौर पर सिनेमा घर में पहले दिन सुबह 10 वला शो देखने पहचे तो बस हम चार लोग ही थे पुरे सिनेमा घर में तब ही हमें यह बात समझ आगयी थी के फिल्म के साथ आगे क्या होने वाला है और बिलकुल वैसा ही हुआ।

मेकर के द्वारा इसका बजट १०० करोड़ का बताया गया था पर यह बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 13 करोड़ का ही कलेक्शन कर सकी।

मैदान

मैदान फिल्म का कॉन्सेप्ट अच्छा था पर फिल्म के रिलीजिंग में इतना टाइम लगा दिया गया के यह आउटडेटेड होगया। बार-बार इसकी रीलीज़ डेट का टलना भी इसका एक बड़ा डिसएडवांटेज रहा।मैदान के रिलीज़ के टाइम सबको यही लग रहा था के यह शैतान के बाद अजय देवगन की हिट फिल्म होने वाली है।

इसकी लंबाई इतनी थी कि लोग सिनेमा घरों में बोर होने लगे ठीक वैसे ही जैसे ‘लाल सिंह चड्ढा’ में हुए थे। 250 करोड़ रुपये में बनने वाली इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मात्र 71 करोड़ का ही टोटल कलेक्शन किया।

नाम

नाम को तो फ्लॉप होना ही था अनीस बज़्मी के डायरेक्शन में बनी नाम फिल्म 20 साल बाद सिनेमा घरो में रिलीज़ की गयी जबकि इसे किसी टीवी चैनल पर रिलीज़ करना था।

इस फिल्म के किसी भी प्रमोशन में अजय देवगन नहीं दिखे क्यों के अजय को इस बाद का पहले से ही अंदाज़ा था के यह बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित होगी और जैसा अजय ने सोचा था ठीक वैसा ही हुआ यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुँह गिरी।

READ MORE

Fateh: सोनू सूद की धमाकेदार फिल्म फतेह की पहली झलक।

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment