अजय देवगन की साल 2024 में कुल पांच फिल्में रिलीज हुईं, जो थीं- सिंघम अगेन, औरों में कहाँ दम था, शैतान, नाम, मैदान। इनमें से दो फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन रहा, वहीं तीन फिल्में बुरी तरह से पिट गईं। आइए जानते हैं कौन-सी हैं वो तीन फिल्में, जो रहीं बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप।
औरों में कहाँ दम था
जब औरों में कहाँ दम था का ट्रेलर रिलीज किया गया था, उस वक्त लगा था कि भले ट्रेलर में कुछ न दिखाया गया हो, पर फिल्म में कुछ न कुछ अच्छा देखने को जरूर मिलेगा, पर वैसा न हो सका।
जब हमारी टीम इस फिल्म को एक दर्शक के तौर पर सिनेमा हॉल में पहले दिन सुबह 10 बजे वाले शो में देखने पहुंची, तो बस हम चार लोग ही थे पूरे सिनेमा हॉल में। तब ही हमें यह बात समझ आ गई थी कि फिल्म के साथ आगे क्या होने वाला है, और बिलकुल वैसा ही हुआ।
मेकर्स द्वारा इसका बजट 100 करोड़ का बताया गया था, पर यह बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 10.76 करोड़ का ही कलेक्शन कर सकी।
मैदान
मैदान फिल्म का कॉन्सेप्ट अच्छा था, पर फिल्म की रिलीज में इतना समय लगा दिया गया कि यह आउटडेटेड हो गई। बार-बार इसकी रिलीज डेट का टलना भी इसका एक बड़ा नुकसान रहा। मैदान के रिलीज के समय सबको यही लग रहा था कि यह शैतान के बाद अजय देवगन की हिट फिल्म होने वाली है।
इसकी लंबाई इतनी थी कि लोग सिनेमा हॉल में बोर होने लगे, ठीक वैसे ही जैसे ‘लाल सिंह चड्ढा’ में हुए थे। 250 करोड़ रुपये में बनने वाली इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मात्र 67.12 करोड़ का ही टोटल कलेक्शन किया।
नाम
नाम को तो फ्लॉप होना ही था। अनीस बज्मी के डायरेक्शन में बनी नाम फिल्म 20 साल बाद सिनेमा हॉल में रिलीज की गई, जबकि इसे किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म जैसे जियोहॉटस्टार पर रिलीज करना था।
इस फिल्म के किसी भी प्रमोशन में अजय देवगन नहीं दिखे, क्योंकि अजय को इस बात का पहले से ही अंदाजा था कि यह बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित होगी, और जैसा अजय ने सोचा था, ठीक वैसा ही हुआ। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुँह गिरी।
READ MORE







