अमेज़न एमएक्स प्लेयर की अब तक की सबसे ज़्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज की कैटेगरी में हाईवे लव को अगर ना शामिल किया जाए, तो यह लिस्ट अधूरी रहेगी।
हाल ही में हाईवे लव सीज़न 2 को 4 अक्टूबर 2024 में रिलीज़ किया गया था। जिस तरह से इसके सीज़न 1 को लोगों ने अपना प्यार दिया, उसी तरह सीज़न 2 पर भी भर-भर के लोग आए और उन्होंने इस शो को खूब इंजॉय किया।
पर अब इसके खत्म होने के बाद लोगों के बीच ‘हाईवे लव सीज़न 3’ की रिलीज़ डेट को जानने की उत्सुकता बढ़ती जा रही है। चलिए बढ़ते हैं हमारे आर्टिकल की ओर और बताते हैं इसका सीज़न 3 कब तक रिलीज़ होगा।
क्या थी सीज़न 2 की कहानी
हाईवे लव सीज़न 2 की कहानी की बात करें, तो इसमें दो कपल्स की स्टोरी को दिखाया गया है, जिनमें कार्तिक ‘ऋत्विक साहोरे’ और अनाया ‘गायत्री भारद्वाज’ शामिल हैं। जिनकी लाइफ में आने वाली हर खट्टी-मीठी प्रॉब्लम्स को यह वेब सीरीज दिखाती है, जो हर एक कपल के बीच घटती हैं।
हालांकि जिस तरह से कहानी को प्रेजेंट किया गया है, वह काफी यूनीक था। जिसके कारण दर्शकों ने इस शो को दिल खोलकर अपना प्यार दिया।
हाईवे लव सीज़न 3 रिलीज़ डेट
जिस तरह से इसके सीज़न 2 ने लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई, उसे देखते हुए इसके मेकर्स ने सीज़न 3 पर काम शुरू कर दिया है। जिसकी कहानी कंप्लीट कर दी गई है और शो की शूटिंग भी जल्दी ही शुरू कर दी जाएगी।
जिसे तकरीबन 5 से 6 महीने के भीतर कंप्लीट कर दिया जाएगा। सीज़न 3 की रिलीज़ डेट की बात करें, तो इसे तकरीबन 2025 के थर्ड क्वार्टर में रिलीज़ कर दिया जाएगा।
ऋत्विक और गायत्री रिलेशनशिप
जैसे-जैसे लोगों के बीच हाईवे लव चर्चित हुआ था, वैसे-वैसे सोशल मीडिया पर इन दोनों के बारे में गलत अवधारणाएं भी निकलकर सामने आईं। हालांकि एक इंटरव्यू के दौरान, दोनों ने ही यह स्पष्ट किया, कि वह सिर्फ अच्छे दोस्त हैं, उससे ज्यादा कुछ भी नहीं।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Night Riders Trailer: मिन्नल मुरली और क्रिश के बाद नए सुपर हीरो की एंट्री।