Night Riders: मिन्नल मुरली और क्रिश के बाद नए सुपर हीरो की एंट्री।

malyalam movie night Riders trailer breakdown

malyalam movie night Riders trailer breakdown:मलयालम इंडस्ट्री की ओर से एक नई और शानदार फिल्म का ट्रेलर, 21 दिसंबर 2024 को रिलीज़ किया गया है।जिसका नाम ‘नाइट राइडर्स’ है। जिसे एक दम हॉलीवुड स्टाइल में प्रेजेंट किया गया।

फिल्म का डायरेक्शन नवफल अब्दुल्ला ने किया है। मूवी के मुख्य किरदार में हमें ‘मैथ्यू थॉमस’ नज़र आते हैं। जिन्होंने साल 2023 में आई ‘थलापति विजय’ की फिल्म लियो में भी काम किया था।

malyalam movie night Riders trailer breakdown

PIC CREDIT X

क्या हो सकती है फिल्म की कहानी-

डायरेक्टर नवफल अब्दुल्ला ने अपनी फिल्म के ट्रेलर को इस तरह से रिलीज किया है जिसमें इसकी कहानी का जरा भी अंदाजा नहीं लगाया जा सकता। हालांकि अनुमान लगाया जाए तो, ट्रेलर देख कर हमें यह फिल्म उस तरह की कहानी पर बेस्ड लग रही है।

जो पुरानी पौराणिक कथाओं में मौजूद कैरेक्टर को जिंदा करती है। साथ ही बुराई से लड़ने वाले अच्छे हीरो की भी झलक दिखती है। फिल्म पूरी तरह से एक्शन पैक लग रही है।

बीते दिनों जिस तरह से मलयालम इंडस्ट्री भारतीय सिनेमा पर छाई हुई है उसे देखकर तो यही कहा जा सकता है की फिल्म नाइट राइडर्स भी दर्शकों को बेहतरीन सिनेमा एक्सपीरियंस प्रदान करेगी।

फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक-

बात करें इसके बीजीएम की तो यह सुनने में काफी हाई क्वालिटी का लग रहा है। जो बड़ी-बड़ी हॉलीवुड फिल्मों से सीधी टक्कर लेने में कामयाब होता दिखाई दे रहा है।

दमदार वीएफएक्स-

जैसा कि आप जानते हैं किसी भी सुपर हीरो या फिर साइंस फिक्शन कैटेगरी की फिल्म के लिए उसका सी जीआई इफेक्ट काफी हाई क्वालिटी होना चाहिए। जिससे दर्शकों को यह बिल्कुल भी नकली न फील हो। नाइट राइडर्स इस मामले में भी पूरे नंबर ले जाती है।

अद्भुत सिनेमैटोग्राफी-

जिस तरह से फिल्म के पहले ट्रेलर में स्पेशल इफेक्ट्स का इस्तेमाल दिखाया गया है। उसे देखकर तो यही लग रहा है कि इसके हर एक सीन को चुन चुन कर लिखा और बनाया गया है। जो आपको एक बेहतरीन सिनेमा एक्सपीरियंस, जरूर प्रदान करेगी।

फिल्म की हिंदी डबिंग-

जिस तरह से पूरे भारत में साउथ फिल्मों का क्रेज़ बढ़ता चला जा रहा है। उसे देखकर तो यही लग रहा, इस फिल्म को भी तमिल, तेलुगू,मलयालम और कन्नड़ के साथ-साथ हिंदी में भी ज़रूर रिलीज़ किया जाएगा।

नाइट राइडर्स रिलीज डेट-

फिलहाल इसके ट्रेलर में फिल्म की रिलीज डेट कंफर्म नहीं की गई है। फिल्मीड्रिप के अनुसार इसे सन 2025 के फरवरी मंथ तक रिलीज कर दिया जाएगा।

READ MORE

क्या वही पुराने ट्विस्ट और टर्न के साथ रिलीज़ हुआ सीआईडी २ या होगा कुछ नया रोमांच

जाने क्यों यह बंगाली फिल्म दे रही है पुष्पा २ को मात

Author

  • movie reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment