Thukra ke mera pyar sanchita reel life to real life:डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आई वेब सीरीज ‘ठुकरा के मेरा प्यार‘ पूरे 20 दिन तक टॉप ट्रेंडिंग चार्ट में सबसे ऊपर बनी रही।
जहां एक तरफ इस शो को दिल्ली हो या मुंबई या फिर यूपी बिहार सभी ने खूब सराहा और प्यार दिया। तो वहीं दूसरी तरफ इसी दौरान और भी बहुत सारी वेब सीरीज रिलीज की गईं। जिन्होंने ठुकरा के मेरा प्यार के आगे पानी भी ना मांगा और गुमनामी के अंधेरे में खो गईं।
शो कि हाईप देखते हुए हॉटस्टार ने भी खूब चाल चली और इसके सभी एपिसोड्स को एक साथ रिलीज नहीं किया। जिससे वे और भी ज्यादा ऑडियंस को अपने प्लेटफार्म पर इकट्ठा कर सकें।
पर क्या आप जानते हैं इन सब के बीच ‘संचिता बसु’ क्या असल ज़िंदगी में वैसी ही हैं, जैसी पर्दे पर दिखाई देती हैं। आईए जानते हैं यह एक्सक्लूसिव खुलासा सिर्फ फिल्मीड्रिप पर।
रियल लाइफ से रील लाइफ तक-
हाल ही में आए TV9 Bihar Jharkhand के साथ एक इंटरव्यू में संचिता ने खुलासे किए। जब उनसे पूछा गया की क्या वे ठुकरा के मेरा प्यार की शानविका जैसी तेज़ तर्रार अपनी रियल लाइफ में भी हैं।
जिस पर उन्होंने हंस कर जवाब दिया “उनकी पर्सनैलिटी रियल लाइफ में रील लाइफ से बिल्कुल हटके है”। असल जिंदगी में वह काफी शरीफ हैं।
क्या घरवालों से मिला भरपूर प्यार-
साथ ही आगे उन्होंने यह भी बताया कि जिस तरह से वेब सीरीज में शानविका को उनके माता-पिता द्वारा खूब प्यार दिया जाता था। ठीक उसी तरह उन्हें रियल लाइफ में भी उनके मम्मी पापा काफी प्यार और सपोर्ट करते हैं।
हालांकि साथ ही उन्होंने यह भी बताया शो में शानवीका जितनी नटखट और बदमाश है। रियल लाइफ में संचिता बिल्कुल भी नहीं।
क्यों नहीं कर पाती खुलकर बात-
संचिता ने इस बात का भी खुलासा किया कि वे रियल लाइफ में अपनी बात को, लोगों के सामने नहीं रख पाती हैं। फिर चाहे भले ही वह सामने वाले इंसान से हर्ट हो गई हों।
पर शान्विका ठीक इसकी उल्ट है,जिसे जो चीज चाहिए होती, वह उसे किसी भी क़ीमत पर हासिल कर के रहती है।
read more
Thukra Ke Mera Pyar के दिलचस्प किस्से, शानविका ‘संचिता’ की ज़ुबानी।
Waves summit 2025:वेव्स समिट के दौरान आमिर खान ने इंडिया में बहुत कम थियेटर्स होने की जताई चिंता
खेसारी लाल यादव बनाने जा रहे है एक नया रिकॉर्ड जाने क्या है वो ?
कलकतवा के लईकी New song of Khesari Lal तैयार है धूम मचाने को
Amrapali New Film Bhojpuri: भोजपुरी अभिनेत्री आम्रपाली की नई फिल्म जल्द ही