20 दिसंबर से विधुथलई पार्ट 2 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया, जिसमें हमें विजय सेतुपति के साथ मंजू वारियर, अनुराग कश्यप, भवानी श्री, गौतम वासुदेव मेनन और राजीव मेनन मुख्य कलाकार के रूप में देखने को मिलेंगे। वेट्रीमारन के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म की कहानी को भी वेट्रीमारन ने लिखा है।
आईये करते हैं इस फिल्म का फुल रिव्यू और जानते हैं कैसी है ये फिल्म। इस एक्शन ड्रामा फिल्म की ड्यूरेशन लगभग 2 घंटे 50 मिनट की है, कहानी को वहीं से शुरू किया गया है।
जहां इसके पार्ट वन को समाप्त किया गया था। जैसा कि पार्ट 1 की एंडिंग में दिखाया गया था कि विजय सेतुपति को गिरफ्तार कर लिया जाता है और उससे पुलिस अधिकारी पूछताछ करता है।
और जब विजय सेतुपति के बाहर आने की खबर मीडिया में पहुंचती है, तो इससे राजनीति और पूरे मीडिया जगत में उथल-पुथल मच जाती है। सभी पुलिस अधिकारी पेरूमल को एक सुरक्षित स्थान पर ले जाते हैं।
पेरूमल अपनी पुरानी यादों को पूरी तरह से खो देता है। फिल्म में आगे हमें एक दर्दनाक घटना देखने को मिलती है। अब क्या पुलिस वाले पेरूमल के सामने आत्मसमर्पण कर देते हैं, या यह पुलिस वाले षड्यंत्र रच कर पेरूमल को मारने की कोशिश में लग जाते हैं?
इन सब प्रश्नों के उत्तर आपको इस फिल्म को देखने के बाद पता लग जाएंगे।
पॉजिटिव और नेगेटिव पॉइंट
फिल्म में हमें दमदार कहानी के साथ एक्शन सीक्वेंस और एक्टर्स की बेहतरीन परफॉर्मेंस देखने को मिलती है। शानदार सिनेमैटोग्राफी के साथ सभी सीन रोमांच से भरे हुए हैं। ज्यादातर ऐसा देखा जाता है कि पार्ट वन से पार्ट 2 ज्यादा बेहतर नहीं होती, पर यहां इसका उल्टा है, पार्ट वन से पार्ट 2 कहीं ज्यादा आगे दिखाई पड़ रहा है।
अगर इसके नेगेटिव पॉइंट की बात की जाए, तो फर्स्ट हाफ में तो फिल्म बहुत तेजी के साथ आगे बढ़ती है, वही सेकंड हाफ में ये फिल्म थोड़ी स्लो सी लगने लगती है। जहां पहले पार्ट की कहानी में कुमारेसन पर फोकस किया गया था, वही पार्ट 2 में अब पेरूमल पर ज्यादा फोकस किया गया है।
निष्कर्ष
विदुथलई भाग 2 को सेंसर बोर्ड की तरफ से “ए” सर्टिफिकेट दिया गया है, इसलिए इस फिल्म को बच्चों के साथ ना देखें।
अभी यह फिल्म सिर्फ तमिल लैंग्वेज में ही रिलीज की गई है, जल्दी हमें यह हिंदी में भी देखने को मिलेगी, पर इस पार्ट को देखने से पहले आपका पार्ट वन देखना बेहद जरूरी है, तभी आपको इसका कॉन्सेप्ट पूरी तरह से समझ आएगा। हमारी तरफ से इस फिल्म को दिए जाते हैं पांच में से तीन स्टार।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Marco Movie OTT: ख़तरनाक इतनी की उल्टी कर दें, देखें इस दिन इस ओटीटी पर।







