The Electric State netflix trailor breakdownbin Hindi:डायरेक्टर ‘रुसो ब्रदर्स’ कि नई दमदार फिल्म ‘दा इलेक्ट्रिक स्टेट’ जल्दी ही देखने को मिलेगी नेटफ्लिक्स पर हिंदी में। जिसके मुख्य किरदार में ‘बोबी ब्राउन’ देखने को मिलेंगी।
जिन्हें आपने इससे पहले नेटफ्लिक्स की काफी फेमस वेब सीरीज ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ में (इलेवेन) के रोल में देखा होगा। साथ ही बॉबी ने बहुत सी फिल्मों में भी काम किया है,जिनमें साल 2019 में आई गॉडजिला वर्सेस कोंग और सन 2020 में आई इनेला होम्स शामिल है।
इनकी आने वाली वेब सीरीज द इलेक्ट्रिक स्टेट की कहानी साइंस फिक्शन कॉन्सेप्ट पर बेस्ड है।आइए जानते है क्या होगी फिल्म की कहानी।
PIC CREDIT IMDB
फिल्म की कहानी-
मूवी की स्टोरी पूरी तरह से साइंस फिक्शन एलिमेंट को ध्यान में रखकर बनाई गई है।जिसमें हमें एक ऐसी दुनिया देखने को मिलेगी। जहां पर इंसानों से ज्यादा मशीनें दिखाई दे रही हैं। और ऐसा इसलिए क्योंकि इंसानों द्वारा बनाई गई मशीनों ने बगावत कर दी है।
जिसमें बच्ची ब्राउन जोकी एक छोटी लड़की है और साथ ही अनाथ है और मशीनी जंग के दौरान अपने छोटे भाई को खो चुकी है। जिसकी तलाश में अपने रोबोट दोस्त के साथ भाई को खोजने निकली है। अब क्या वह आपने भाई को ढूंढ पाती है या फिर रोबोट्स की दुनिया में गुलाम बनकर रह जाती है। यह सब जानने के लिए आपको देखनी होगी फिल्म।
ango Movie Tv Premier:आखिर 3 साल बाद आ ही गई एक्शन थ्रीलर मे टॉप रेटेड तमिल फिल्म,टीवी पर हिंदी में
रिलीज़ डेट और दिन –
नेटफ्लिक्स ने अपनी आने वाली इस फिल्म के पहले ट्रेलर को हिंदी में भी रिलीज किया है। जिसमें इसकी रिलीज डेट भी कंफर्म कर दी गई है। फिल्म द इलेक्ट्रिक स्टेट को दिन सोमवार 24 मार्च 2025 में इंग्लिश के साथ-साथ हिंदी में भी रिलीज कर दिया जाएगा।
फिल्म के मुख्य बिंदु-
1-अगर आप उस तरह की ऑडियंस में आते हैं जिन्हें फ्यूचर कॉन्सेप्ट पर बनी फिल्में देखना पसंद हैं। जिनमें टर्मिनेटर जैसी फिल्में शामिल हैं। तो यह फिल्म आपके लिए एक परफेक्ट एक्शन पैक एंटरटेनमेंट साबित होगी।
2- फिल्म में दिखाए गए वीएफएक्स की बात की जाए, तो यह टॉप नोच क्वालिटी का है। जिसे देखने पर काफी प्रीमियम फील होता है।
3- जैसा कि आप जानते हैं,किसी भी हॉलीवुड फिल्म को, अगर हिंदी में डब किया जाता है। तो उसकी डबिंग क्वालिटी काफी मायने रखती है। इसी को ध्यान में रखकर नेटफ्लिक्स ने अपनी आने वाली इस फिल्म में भी बेहतरीन हिंदी डबिंग क्वालिटी प्रोवाइड की है।
Uma orfã, um contrabandista e um garoto desaparecido podem ser a chave para salvar o mundo.
— netflixbrasil (@NetflixBrasil) October 17, 2024
Meu novo filme The Electric State chega no dia 14 de março de 2025 com Millie Bobby Brown, Chris Pratt, Woody Harrelson, Ke Huy Quan, Anthony Mackie, Stanley Tucci e Giancarlo Esposito no… pic.twitter.com/sT8BgJZvty
कौन हैं रूसो ब्रदर्स-
ये दो भाइयों के नाम हैं, जोकि एंथोनी रुसो और जोसेफ रूसो हैं,जोकि अमेरिका के नागरिक हैं। साथ ही दोनो भाई पेशे से डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी हैं और फिल्में,शोज़ को डायरेक्ट करते हैं साथ ही फिल्मों को बनाने में अपने पैसे भी लगाते हैं और कभी-कभी कहानी लेखन भी करते हैं। जिन्होंने कैप्टन अमेरिका, अवेंजर्स और घोस्टबस्टर जैसी बड़ी-बड़ी फिल्में डायरेक्टर की हैं।
READ MORE
ango Movie Tv Premier:आखिर 3 साल बाद आ ही गई एक्शन थ्रीलर मे टॉप रेटेड तमिल फिल्म,टीवी पर हिंदी में
Moonwalk:कॉमेडी ड्रामा और क्राइम का तालमेल निराश करती है या देती है मनोरजन का डोज