The Electric State: रोबोट की दुनिया में कैसे खोजेगी,बहन अपने भाई को?

The Electric State netflix trailor breakdownbin Hindi

The Electric State netflix trailor breakdownbin Hindi:डायरेक्टर ‘रुसो ब्रदर्स’ कि नई दमदार फिल्म ‘दा इलेक्ट्रिक स्टेट’ जल्दी ही देखने को मिलेगी नेटफ्लिक्स पर हिंदी में। जिसके मुख्य किरदार में ‘बोबी ब्राउन’ देखने को मिलेंगी।

जिन्हें आपने इससे पहले नेटफ्लिक्स की काफी फेमस वेब सीरीज ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ में (इलेवेन) के रोल में देखा होगा। साथ ही बॉबी ने बहुत सी फिल्मों में भी काम किया है,जिनमें साल 2019 में आई गॉडजिला वर्सेस कोंग और सन 2020 में आई इनेला होम्स शामिल है।

इनकी आने वाली वेब सीरीज द इलेक्ट्रिक स्टेट की कहानी साइंस फिक्शन कॉन्सेप्ट पर बेस्ड है।आइए जानते है क्या होगी फिल्म की कहानी।

The Electric State netflix trailor breakdownbin Hindi

PIC CREDIT IMDB

फिल्म की कहानी-

मूवी की स्टोरी पूरी तरह से साइंस फिक्शन एलिमेंट को ध्यान में रखकर बनाई गई है।जिसमें हमें एक ऐसी दुनिया देखने को मिलेगी। जहां पर इंसानों से ज्यादा मशीनें दिखाई दे रही हैं। और ऐसा इसलिए क्योंकि इंसानों द्वारा बनाई गई मशीनों ने बगावत कर दी है।

जिसमें बच्ची ब्राउन जोकी एक छोटी लड़की है और साथ ही अनाथ है और मशीनी जंग के दौरान अपने छोटे भाई को खो चुकी है। जिसकी तलाश में अपने रोबोट दोस्त के साथ भाई को खोजने निकली है। अब क्या वह आपने भाई को ढूंढ पाती है या फिर रोबोट्स की दुनिया में गुलाम बनकर रह जाती है। यह सब जानने के लिए आपको देखनी होगी फिल्म।

FILMYDRIP.COM 2

ango Movie Tv Premier:आखिर 3 साल बाद आ ही गई एक्शन थ्रीलर मे टॉप रेटेड तमिल फिल्म,टीवी पर हिंदी में

रिलीज़ डेट और दिन –

नेटफ्लिक्स ने अपनी आने वाली इस फिल्म के पहले ट्रेलर को हिंदी में भी रिलीज किया है। जिसमें इसकी रिलीज डेट भी कंफर्म कर दी गई है। फिल्म द इलेक्ट्रिक स्टेट को दिन सोमवार 24 मार्च 2025 में इंग्लिश के साथ-साथ हिंदी में भी रिलीज कर दिया जाएगा।

फिल्म के मुख्य बिंदु-

1-अगर आप उस तरह की ऑडियंस में आते हैं जिन्हें फ्यूचर कॉन्सेप्ट पर बनी फिल्में देखना पसंद हैं। जिनमें टर्मिनेटर जैसी फिल्में शामिल हैं। तो यह फिल्म आपके लिए एक परफेक्ट एक्शन पैक एंटरटेनमेंट साबित होगी।

2- फिल्म में दिखाए गए वीएफएक्स की बात की जाए, तो यह टॉप नोच क्वालिटी का है। जिसे देखने पर काफी प्रीमियम फील होता है।

3- जैसा कि आप जानते हैं,किसी भी हॉलीवुड फिल्म को, अगर हिंदी में डब किया जाता है। तो उसकी डबिंग क्वालिटी काफी मायने रखती है। इसी को ध्यान में रखकर नेटफ्लिक्स ने अपनी आने वाली इस फिल्म में भी बेहतरीन हिंदी डबिंग क्वालिटी प्रोवाइड की है।

कौन हैं रूसो ब्रदर्स-

ये दो भाइयों के नाम हैं, जोकि एंथोनी रुसो और जोसेफ रूसो हैं,जोकि अमेरिका के नागरिक हैं। साथ ही दोनो भाई पेशे से डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी हैं और फिल्में,शोज़ को डायरेक्ट करते हैं साथ ही फिल्मों को बनाने में अपने पैसे भी लगाते हैं और कभी-कभी कहानी लेखन भी करते हैं। जिन्होंने कैप्टन अमेरिका, अवेंजर्स और घोस्टबस्टर जैसी बड़ी-बड़ी फिल्में डायरेक्टर की हैं।

READ MORE

ango Movie Tv Premier:आखिर 3 साल बाद आ ही गई एक्शन थ्रीलर मे टॉप रेटेड तमिल फिल्म,टीवी पर हिंदी में

Moonwalk:कॉमेडी ड्रामा और क्राइम का तालमेल निराश करती है या देती है मनोरजन का डोज

Author

  • movie reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment