Pyramid Hungama original web series breakdown in hindi:पूनम पांडे की वेब सीरीज़ एस एस एस के बाद अब हंगामा ओटीटी लेकर आ रहा है, एक और नया थ्रिलर शो जिसका नाम ‘पिरामिड’ है। जिस तरह से हंगामा ओरिजनल अपनी एक के बाद एक सीरीज लारहा है।
उसे देख कर तो यही प्रतीत होता है कि, नेटफ्लिक्स और एमेजॉन से जल्दी ही सीधी टक्कर लेता हुआ दिखाई देगा। बात हो चाहे शो की कहानी की या फिर प्रोडक्शन क्वालिटी की,सभी फील्ड में हंगामा ने सुधार किए हैं।आइए जानते हैं पिरामिड में क्या होगा खास,चलिए करते है शो का ट्रेलर ब्रेकडाउन।
शो कि कहानी-
सीरीज की कहानी पिरामिड नाम की कंपनी पर बेस्ड है।जिसे अर्जुन और पिरामिड इंडस्ट्री के मालिक की बेटी निहारिका साथ मिलकर चलाते हैं।क्योंकि अर्जुन और निहारिका पति पत्नी हैं। लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है ।
जब कंपनी अपने ब्रांड एंबेसडर के रूप में सुपरस्टार मिलीन कपूर को साइन करती है।जिसके कुछ ही समय बाद अर्जुन का मर्डर हो जाता है।हालाकि मिलिन कपूर और निहारिका के बीच पहले से ही नजदीकिया बढ़ रही थी। जिस कारण उसी पर इस मर्डर को करवाने का शक किया जाता है।
जिसे पुख़्ता करने के लिए मोहित की एंट्री होती है। जोकि पेशे से एक हैकर है,जिसे अर्जुन की बेस्ट फ्रेंड हायर करती है। जिससे ये दोनो मिलकर कातिल तक पहुंच सकें।क्या मिलीन ने मारा है अर्जुन को या फिर है ये कोई मायाजाल जानने के लिए देखना होगा यह शो।
कब रिलीज़ होगी वेब सीरीज-
जिस तरह से हंगामा ने 24 और नए शोज़ लाने की पुष्टि की है। उसी को देखते हुए पिरामिड को कल 19 दिसंबर 2024 दिन बुधवार को रिलीज़ कर दिया गया।जिसे आप इनके ऐप पर अब स्ट्रीम कर सकते हैं।
क्या है शो में खास-
ससुराल सिमर का,ये रिश्ता क्या कहलाता है और गुमराह जैसे टीवी शोज़ करने वाले वर्सेटाइल एक्टर रोहन मेहरा ने भी शो में मुख्य भूमिका निभाई है। जोकी एक हैकर के रूप में नजर आए हैं।देखा जाए तो यह उनके पिछले निभाए गए सभी किरदारों से काफी अलग है।
READ MORE
इन बोल्ड सीन के साथ पूनम पांडे की वेब सीरीज जानिये क्या है ख़ास
Kajal Raghvani Ka Viral Video: लईका ना चाही Defender वाला, भोजपुरी गाने की धूम।
Vicky kaushal birthday 2025: छावा के बाद विकी कौशल करेंगे इन दो फिल्मों से सिनेमाघरों में तांडव
आमिर खान और राजकुमार हिरानी दोबारा से देंगे ब्लॉकबस्टर, इस इंसान की बनेगी बायोग्राफी