ठुकरा के मेरा प्यार फेम संचिता, क्या था उसका साया?

Thukaar Ke Mera Pyar fame Sanchita who was her shadow

Thukaar Ke Mera Pyar fame Sanchita who was her shadow:प्यार में धोखे की कहानी यानी वेब सीरीज ठुकरा के मेरा प्यार इन दिनों सभी यंग दर्शकों के ज़हनों दिल में छाई हुई है। लोगों ने संचिता बासु और धवल ठाकुर के किरदार से इतना ज्यादा कनेक्ट किया, और उनकी केमिस्ट्री को दिल खोल कर सराहा। जिससे यह शो आज इस साल के टॉप 10 कैटेगरी में आ गया है।

पर क्या आप जानते हैं शो की नायिका और बिहार की बेटी संचिता का यह सफर कितना कठिनाइयों भरा रहा और किसने इस सफर में उनकी सबसे ज्यादा मदद की। आईए जानते हैं हमारे इस आर्टिकल में।

किस में बसती है संचिता की जान-

जिस तरह से एक पुरानी फिल्म हातिम ताई में जादूगर की जान उसके तोते में होती है। उसी तरह संचिता की जान अपनी मां में बस्ती है। सोशल मीडिया पर दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने यह बात जग ज़ाहिर की और बताया कि वे दुनिया में सबसे ज्यादा अपनी मां से प्यार करती हैं,अगर वह इनके साथ ना होती तो आज इस मुकाम को वे कभी भी हासिल ना कर पाती।

शूटिंग के दौरान कौन बना संचिता का साया-

अपने इंटरव्यू में आगे संचिता ने यह भी खुलासा किया। कि वह उनकी मां ही थी जो पूरे समय शूटिंग के दौरान उनके साथ साए की तरह जुड़ी रहीं। साथ ही शूटिंग के दौरान बहुत सारे ऐसे मोमेंट भी आए,जिनमें संचिता थोड़ी नर्वस हुई। लेकिन जब उन्होंने अपने पीछे खड़ी मां को पाया, तब वे फिर से उसी एनर्जी के साथ आगे बढ़ी।

कैसे बनाती थी खिड़की के सामने वीडियो-

संचिता ने इस बात का भी खुलासा किया,कि वे अपने शुरुआती वक्त में जब टिकटोक पर वीडियो बनाया करती थी। तब उनके पास मोबाइल स्टैंड नहीं बल्कि मात्र खिड़की थी जिस पर रखकर वे अपने वीडियो शूट किया करती थी।

READ MORE

thukra ke mera pyar में टोटल कितने एपिसोड हैं?

Thukra ke mera pyar शूटिंग लोकेशन

Thukra ke mera pyar के बाद आ रही है इस कलाकार की पांच फिल्में, जानिए कौन कौन सी

जानिये किस टाइम रिलीज़ होगा Thukra ke mera pyar का 12 व एपिसोड

thukra ke mera pyar Season 2:कुलदीप के इंतकाम से क्या बच पाएगी सनाया जानिए सीजन 2 में

Thukra ke mera pyar:जानिए 2024 के बेस्ट शो के बारे में,जिसने दिये डिज्नी+हॉटस्टार को लाखो नये सब्सक्रिप्शन

Author

  • movie reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment