नया साल आने वाला है, और इस नए साल के जश्न के साथ हम सेलिब्रेट करेंगे बीते साल 2024 में पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में आई बेहतरीन फिल्मों को। आज अपने आर्टिकल में हम बात करेंगे पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की उन फिल्मों के बारे में जो 2024 में ब्लॉकबस्टर और हिट रही हैं।
वार्निंग 2
पहले नंबर पर आती है गिप्पी ग्रेवाल और अमर हुंडल की फिल्म, जिसे 2024 के फरवरी के महीने में रिलीज किया गया था, और इस फिल्म का नाम था वार्निंग 2। इस फिल्म ने एक्शन के बल पर ये साबित कर दिया था कि पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के एक्शन साउथ इंडस्ट्री से कम नहीं है।
अमर हुंडल का डायरेक्शन और प्रिंस कंवलजीत सिंह की एक्टिंग के साथ यह फिल्म दर्शकों के दिलों पर उतर गई। यही वजह रही कि यह 2024 की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म बनी। IMDb की तरफ से इस फिल्म को दिए गए हैं 7.3 की रेटिंग।
ओ भोले ओ
ओ भोले ओ फिल्म ब्लॉकबस्टर तो नहीं रही, पर इसे एक हिट फिल्म की श्रेणी में जरूर रखा जा सकता है। इसका निर्देशन किया था वरिंदर राम गढ़िया ने, और गुरप्रीत भुल्लर ने इस फिल्म को लिखा था। किसी को नहीं पता था कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इतना कमाल दिखा पाएगी। IMDb की रेटिंग की बात की जाए, तो इस फिल्म को 7.8 आउट ऑफ 10 की रेटिंग दी गई है।
ब्लैकिया 2
2024 के मार्च के महीने में ब्लैकिया 2 को रिलीज किया गया था। नवनीत सिंह और सचिन अहूजा के निर्देशन में बनी यह फिल्म, जिसे देव खरौद और इकबाल सिंह ने लिखा था, पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के बॉक्स ऑफिस पर सफल रही। इस फिल्म ने पंजाब में फैले हुए नशे के कारोबार को लेकर सीधे-सीधे सरकार की तरफ इशारा किया था।
यही वजह थी कि लोगों ने इस फिल्म के कॉन्सेप्ट को पसंद किया, और यह एक सुपरहिट फिल्म साबित हुई। IMDb की तरफ से इस फिल्म को दिए गए हैं 6.1 स्टार की रेटिंग।
शायर
अप्रैल के महीने में पंजाबी फिल्म शायर को रिलीज किया गया। उदय प्रताप सिंह के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म को जगदीप सिंह ने लिखा था। फिल्म के मेन लीड में हमें नीरू बाजवा, सतिंदर सरताज और योगराज सिंह देखने को मिले थे। ये सतिंदर सरताज की एक रोमांटिक सीन्स से भरी हुई फिल्म थी।
जिसके गाने दर्शकों के दिलों दिमाग पर छा गए थे। फिल्म में दिखाया था कि प्यार की ताकत ही सबसे बड़ी ताकत होती है। इस फिल्म ने बहुत अच्छा रिस्पांस नहीं दिया था, पर फिर भी इसे हम हिट की कैटेगरी में रख सकते हैं। IMDb की तरफ से इसे 8.2 स्टार की रेटिंग दी गई है।
शिंदा शिंदा नो पापा
IMDb पर 6.8 की रेटिंग के साथ शिंदा शिंदा नो पापा को 2024 में रिलीज किया गया था। अमरप्रीत छाबड़ा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में हमें गिप्पी ग्रेवाल, शिंदा ग्रेवाल देखने को मिले थे। इसने भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया, और यह एक सुपरहिट फिल्म की श्रेणी में शामिल हुई। फिल्म ने सिखाया कि बच्चों पर जबरदस्ती न करके इन्हें प्यार से भी समझाया जा सकता है।
जट्ट एंड जूलियट 3
27 जून 2024 को जट्ट एंड जूलियट 3 को रिलीज किया गया था, जिसे जगदीप सिद्धू ने डायरेक्ट किया था। फिल्म में हमें दिलजीत दोसांझ, नीरू बाजवा और जस्मिन बाजवा देखने को मिले थे। इस फिल्म ने भी पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे।
दिलजीत दोसांझ की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। इतनी बड़ी कमाई करने के बाद ये फिल्म ब्लॉकबस्टर की श्रेणी में शामिल हुई। IMDb की तरफ से इसे 6.1 की रेटिंग दी गई थी।
गांधी 3 और बीबी रजनी
ये दोनों फिल्में एक दिन पर ही रिलीज की गई थीं, और दोनों ही सुपरहिट फिल्में रहीं। बीबी रजनी ने अपने कॉन्सेप्ट और कंटेंट के आधार पर सबसे ज्यादा पैसे कमाए। बीबी रजनी फिल्म रिलीज होने के बाद 2 महीने तक सिनेमाघरों में चलती रही थी। बीबी रजनी को IMDb की तरफ से 8.4 की रेटिंग मिली है, वहीं गांधी 3 को 6.2 की रेटिंग दी गई।
सुच्चा सूरमा
बब्बू मान की फिल्म सुच्चा सूरमा को अमितोज मान ने डायरेक्ट किया था, और गुरप्रीत राठौर ने इसे लिखा था। इस फिल्म ने पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के बहुत सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। भारत के साथ-साथ इसने विदेश में भी अपनी सफलता का परचम लहराया है। इसे हम पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की एक ब्लॉकबस्टर फिल्म बोल सकते हैं। IMDb की तरफ से 6.7 की रेटिंग दी गई है।
अरदास सरबत दे भले दी
इस फिल्म ने ये दिखाया है कि फिल्म की स्टोरी कंटेंट से ज्यादा उसके कैरेक्टर के परफॉर्मेंस में मजबूती लाना जरूरी है। यह फिल्म भी लंबे समय तक सिनेमाघरों में लगी रही, और एक सुपरहिट फिल्म बनी। अरदास को IMDb की तरफ से 8.2 की रेटिंग मिली है। इसे इस साल 2024 की तीसरी ब्लॉकबस्टर फिल्म माना जा सकता है।
मित्रां दा चलदा ट्रैक नूं
राकेश धवन द्वारा निर्देशित, अमरिंदर गिल, हरदीप गिल, सियानी गुप्ता जैसे कलाकारों के साथ इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था, और यह एक ब्लॉकबस्टर फिल्म की श्रेणी में शामिल हुई। बात की जाए इसकी IMDb रेटिंग की, तो इसे IMDb की तरफ से 8.3 आउट ऑफ 10 की रेटिंग दी गई है।
तबाह
तबाह फिल्म अपनी उम्मीदों से कहीं ज्यादा सक्सेसफुल रही। इस फिल्म के ट्रेलर को बॉलीवुड फिल्म कबीर सिंह की तरह पेश किया गया था। फिल्म की पहली झलक से ऐसा लग रहा था कि शायद यह कबीर सिंह जैसी ही हो, पर फिल्म को देखने के बाद हमारा नजरिया इसके प्रति बदल गया। परमिश वर्मा ने फिल्म में बहुत अच्छा काम किया था, और यही इस फिल्म के निर्देशक भी थे। IMDb की ओर से इसे 7.8 की रेटिंग मिली है।
सेक्टर 17
मनीष भट्ट के डायरेक्शन में बनी, प्रिंस कंवलजीत सिंह ने इस फिल्म को लिखा है। IMDb की ओर से 8.4 की रेटिंग दी गई है, और ये इस साल की आखिरी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनती है। फिल्म में एक्शन बहुत ही शानदार तरह से प्रेजेंट किया गया था। अपने एक्शन और ब्रूटैलिटी की वजह से ही यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Boy Kills World Trailer: एक्शन के दीवानों के लिए जॉन विक जैसी फिल्म हिंदी में।


