Pintu ki pappi:पिंटू की पप्पी अभिशाप है या वरदान।

Pintu ki pappi trailer breakdown in hindi

Pintu ki pappi trailer breakdown in hindi:भारत की नंबर वन म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज के चैनल पर 16 दिसंबर को कॉमेडी, एक्शन और ड्रामा से भरपूर फिल्म ‘पिंटू की पप्पी’ के ट्रेलर को रिलीज़ किया गया है। फिल्म के मुख्य किरदार में ‘सुशांत’ दिखाई देते हैं।

वहीं साथ ही ‘जानया जोशी’ भी अपनी खूबसूरती से स्क्रीन पर चार चांद लगा रही हैं।जोकि इससे पहले साल 2020 में आई फिल्म गिल्ट में भी मुख्य किरदार निभा चुकी हैं। क्या है फिल्म में खास और क्यों देखी जाए यह फिल्म आइए जानते हैं इसके ट्रेलर ब्रेकडाउन रिव्यू में।

ट्रेलर और कहानी-

फिल्म की कहानी मुख्य तौर पर पप्पी ‘सुशांत’ के किरदार पर आधारित है।जिन्हें बचपन से ही एक वरदान हासिल है। हालांकि देखा जाए तो यह वरदान कम और अभिशाप ज्यादा है,जिसके तहत अगर पप्पी किसी भी लड़की को चूमता है तो उस लड़की की शादी हो जाती है।

हालाकि शादी तो हो जाती है पर उससे नहीं बल्कि किसी ओर से। इसी अभिशाप के चलते पप्पी शादी की उम्र में भी कुंवारा है। क्योंकि वह विधि के साथ रिलेशनशिप में तो है पर शादी नहीं कर सकता। कहानी में ट्विस्ट तब देखने को मिलता है जब जनाया जोशी की एंट्री होती है।

जोकी एक रसूखदार व्यक्ति ‘मुरली शर्मा’ की बहन हैं। ‘गणेश आचार्य’ जिन्होंने पप्पी के दोस्त का रोल निभाया है। पप्पी को आइडिया देता है जिससे वह अपने अभिशाप से पैसे कमा सके, और लोगों की शादियां तुड़वा सके। जहां पर उनके पहले कस्टमर के रूप में मुरली आते हैं।

जिन्हें अपनी बहन की शादी किसी और से करवानी है। साथी ही स्टोरी में ‘विजय राज’ भी एक दबंग रोल में नजर आ रहे हैं जिन्हें मुरली की बहन से ही शादी करनी है। अब क्या पप्पी के अभिशाप का जादू चल सकेगा या फिर पप्पी को दोनो दबंग चक्की की तरह पीस देंगे।

फिल्म की रिलीज डेट-

फिल्म को नए साल के दूसरे माह में पावन अवसर पर लाने का प्लान है। जिसे सन 2025 में 21 फ़रवरी के दिन देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जाएगा।

क्यों देखें यह फिल्म-

फिल्म में कॉमेडी और एक्शन के तड़के के साथ-साथ एक और चीज देखने को मिलती है। जोकी ‘हिमेश रेशमिया’ हैं। जी हां अगर आप हिमेश के मेलोडियस म्यूजिक और गानों के फैन हैं तो फिर से हो जाइए तैयार। आ गए हैं हिमेश रेशमिया लौटकर फिर एक बार, लाने म्यूजिक का तूफान।

READ MORE

Thukra ke mera pyar:जानिए 2024 के बेस्ट शो के बारे में,जिसने दिये डिज्नी + हॉटस्टार को लाखो नये सब्सक्रिप्शन

Author

  • movie reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment