भारत की नंबर वन म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज के चैनल पर 16 दिसंबर को कॉमेडी, एक्शन और ड्रामा से भरपूर फिल्म ‘पिंटू की पप्पी’ के ट्रेलर को रिलीज़ किया गया है। फिल्म के मुख्य किरदार में ‘शुशांत’ दिखाई देते हैं।
वहीं साथ ही ‘जान्या जोशी’ भी अपनी खूबसूरती से स्क्रीन पर चार चाँद लगा रही हैं। जो कि इससे पहले साल 2020 में आई फिल्म ‘गिल्ट’ में भी मुख्य किरदार निभा चुकी हैं। क्या है फिल्म में खास और क्यों देखी जाए यह फिल्म, आइए जानते हैं इसके ट्रेलर ब्रेकडाउन रिव्यू में।
ट्रेलर और कहानी
फिल्म की कहानी मुख्य तौर पर पप्पी ‘शुशांत’ के किरदार पर आधारित है। जिन्हें बचपन से ही एक वरदान हासिल है। हालाँकि देखा जाए तो यह वरदान कम और अभिशाप ज़्यादा है, जिसके तहत अगर पप्पी किसी भी लड़की को चूमता है, तो उस लड़की की शादी हो जाती है।
हालाँकि शादी तो हो जाती है, पर उससे नहीं बल्कि किसी और से। इसी अभिशाप के चलते पप्पी शादी की उम्र में भी कुँवारा है। क्योंकि वह विधि के साथ रिलेशनशिप में तो है, पर शादी नहीं कर सकता। कहानी में ट्विस्ट तब देखने को मिलता है, जब जान्या जोशी की एंट्री होती है।
जो कि एक रसूखदार व्यक्ति ‘मुरली शर्मा’ की बहन हैं। ‘गणेश आचार्य’ जिन्होंने पप्पी के दोस्त का रोल निभाया है, पप्पी को आइडिया देता है, जिससे वह अपने अभिशाप से पैसे कमा सके, और लोगों की शादियाँ तुड़वा सके। जहाँ पर उनके पहले कस्टमर के रूप में मुरली आते हैं।
जिन्हें अपनी बहन की शादी किसी और से करवानी है। साथ ही स्टोरी में ‘विजय राज’ भी एक दबंग रोल में नज़र आ रहे हैं, जिन्हें मुरली की बहन से ही शादी करनी है। अब क्या पप्पी के अभिशाप का जादू चल सकेगा, या फिर पप्पी को दोनों दबंग चक्की की तरह पीस देंगे।
फिल्म की रिलीज़ डेट
फिल्म को नए साल के दूसरे माह में पावन अवसर पर लाने का प्लान है। जिसे सन 2025 में 21 फ़रवरी के दिन देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जाएगा।
क्यों देखें यह फिल्म
फिल्म में कॉमेडी और एक्शन के तड़के के साथ-साथ एक और चीज़ देखने को मिलती है। जो कि ‘हिमेश रेशमिया’ हैं। जी हाँ, अगर आप हिमेश के मेलोडियस म्यूज़िक और गानों के फैन हैं, तो फिर से हो जाइए तैयार। आ गए हैं हिमेश रेशमिया लौटकर फिर एक बार, लाने म्यूज़िक का तूफ़ान।
READ MORE







