जियोहॉटस्टार की नई वेब सीरीज ‘ठुकरा के मेरा प्यार’, जो पिछले महीने नवंबर से इस महीने दिसंबर तक टॉप ट्रेंडिंग शोज़ के चार्ट पर भारत में नंबर वन रही है।
इसके बाद अब अमेज़न एमएक्स प्लेयर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी इसी तरह के कॉन्सेप्ट पर बनी एक नई वेब सीरीज ‘स्वाइप क्राइम’ रिलीज होने जा रही है। जिसका पहला ट्रेलर अभी-अभी रिलीज किया गया है। क्या है शो की कहानी, आइए जानते हैं हमारे इस आर्टिकल में।
सीरीज की कहानी
शो की कहानी के बारे में बात करें तो, फिलहाल इसके ट्रेलर को देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे शो ठुकरा के मेरा प्यार वाले कॉन्सेप्ट पर ही बनाया गया है, हालांकि इसमें कुछ एक्स्ट्रा एंगल्स भी डाले गए हैं। जैसे कि मर्डर और मिस्ट्री। साथ ही इस शो को यूथ सेंट्रिक, यानी 16 से 26 वर्ष के लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। जिससे युवा वर्ग को आकर्षित किया जा सके।
रिलीज डेट
स्वाइप क्राइम के पहले ट्रेलर में, इसके रिलीज डेट की कोई भी ऑफिशियल कंफर्मेशन डेट के बारे में नहीं बताया गया है। हालांकि फिल्मीड्रिप का मानना है, इस नए शो को नए साल, यानी 2025 के पहले महीने में रिलीज कर दिया जाएगा।
कितने पार्ट होंगे रिलीज
जब से एमएक्स प्लेयर ओटीटी को अमेज़न प्राइम वीडियो ने खरीदा है, तब से एक के बाद एक वेब सीरीज और नई-नई फिल्में इस पर देखने को मिल रही हैं। एमएक्स प्लेयर की पास्ट हिस्ट्री को देखा जाए तो ज्यादातर रिलीज की गई वेब सीरीजों के सभी पार्ट्स को एमएक्स प्लेयर एक साथ ही रिलीज कर देता है।
क्या है सीरीज में खास
सीरीज स्वाइप क्राइम में हमें ‘फैसल मलिक’ भी नजर आने वाले हैं, जो इस साल के नंबर वन शो पंचायत से जाने जाते हैं। जो इस शो की मुख्य रूप से यूएसपी के तौर पर माने जा रहे हैं।
जिनकी कॉमिक टाइमिंग और कहानी में हास्य पैदा करना, दर्शकों को गुदगुदाना सभी याद करते हैं। जिसे फिर से एमएक्स प्लेयर की आने वाली अपकमिंग वेब सीरीज स्वाइप क्राइम में भी देखा जा सकेगा।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
2024 की टॉप 3 हिंदी फिल्में: दिल और दिमाग को छूने वाली कहानियां


