2024 की टॉप 3 फिल्मे जो आपको 2025 में जीना सिखाएंगी

Top 3 movies of 2024 hindi

Top 3 movies of 2024 hindi:साल 2024 में भारत में हजारों फिल्में रिलीज हुई। लेकिन इनमें से कुछ ऐसी फिल्में जो हमारी आंखों से उतर कर दिल और दिमाग पर पूरी तरह से समा गई थी।

इन फिल्मों में न केवल हमें इंटरटेन किया बल्कि यह भी सिखाया की जिंदगी का असल मकसद और मतलब क्या है,और हम अपनी जिंदगी को कैसे और हैप्पी बना सकते हैं।

अब जब 2024 की समाप्ति होने वाली है ,और 2025 की शुरुआत तो आपको अपने नए साल की शुरुआत इन तीन फिल्मों से करनी चाहिए इन तीन फिल्मों को देखकर आप 2025 की शुरुआत एक नए नजरिए के साथ कर सकते हैं।

मेइयाझागन Meiyazhagan

video credit netflix

आज के समय में हर इंसान ने अपनी जिंदगी को एक युद्ध बना लिया है। हर इंसान एक जंग लड़ता दिखाई देरहा है। किसी को अमीर बनना है किसी को बहुत ज्यादा पैसे कमाने हैं किसी को आगे बढ़ना है किसी को अपने शहर अपने मोहल्ले में इज्जत पाना है इस भाग दौड़ में हमारी जिंदगी के दिन कम होते चले जाते हैं।

और जब हम बूढ़े होते है तब यह सोचेंगे कि हमने क्या खोया और क्या पाया तब हमें यह एहसास होता है कि जो हमने खोया है वह शायद अब हम कभी भी ना पा सके। हमने कब खुल के साँस ली , कब खुद को सेलिब्रेट किया कब हम खुल के जिए क्या ये सब आपको याद है।

आज के समय में हम चाहे कितनी भी तक़लीफो से गुजर रहे हो जब कोई पूछता है कि कैसे हो तो हम यही कहते हैं कि सब कुछ ठीक है। हम चाहते हैं कि हमारे दुख को सुना जाए लेकिन हमें डर है कि कहीं सामने वाला हमारा मजाक ना बना दे,बचपन में पापा के द्वारा लाया गया रेडियो,फ्रिज,टीवी और साइकिल देखकर हम कितनी खुशी महसूस करते थे।

लेकिन आज करोडो कमा कर भी वह खुशी महसूस नहीं कर पाते मियां जिगर फिल्म का जादू कुछ ऐसा है कि यह फिल्म अंत तक देखते देखते आपको एक अच्छा इंसान बना देगी मेइयाझागन फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है और आप इसे नेटफ्लिक्स पर हिंदी में देख सकते हैं।

लकी भास्कर Lucky Baskhar

video credit netflix

लकी भास्कर फिल्म हमें यह सिखाती है कि अगर आपको सफल बनना है तो यहां पर सिर्फ मेहनत ही काम नहीं आती है बल्कि आपको थोड़ा रिस्क भी लेना पड़ता है सपने देखे और उन सपनों को पूरा करने के लिए अपनी जान लगा दें। आपके अंदर जब तक सपनों को पूरा करने की एक आग नहीं जलेगी तब तक आप उन सपनों को पूरा नहीं कर सकते।

दुनिया तभी आपकी इज्जत करेगी जब आपके पास पैसा होगा जो रिश्तेदार आपकी परवाह नहीं करते आपको नीचा दिखाते हैं आपसे बात करना पसंद नहीं करते वही लोग आपसे अपना रिश्ता जोड़ने के लिए लाइन में लगे होंगे। रिस्क लीजिए और आगे बड़िये ।

दुनिया को दिखाइए के आपके अंदर कितना हौसला और ताकत है। लकी भास्कर आपको सिखाएगा की अगर खुद पर यकीन हो तो आप किसी भी चीज को आसानी से पा सकते हैं इस फिल्म को भी आप नेटफ्लिक्स पर जाकर स्ट्रीम कर सकते हैं वो भी हिंदी में।

अमरन Amaran

video credit netflix

अमरन कोई साधारण फिल्म नहीं है यह फिल्म आपका दिल तोड़ती है और जोड़ने का भी काम करती है सिवकार्थिकेयन और साईं पल्लवी की यह फिल्म मेजर मुकुंद की बायोपिक पर आधारित है। यह फिल्म आपको इंस्पायर करेगी साहस देगी देश के लिए कुछ करने के लिए।

ऐसा नहीं है कि देश के लिए तभी आप कुछ करें जब बॉर्डर पर हो। आप देश के अंदर रहते हुए भी देश के लिए बहुत कुछ कर सकते हैं।

अगर करना चाहे तो,अमरन की कहानी आपको एक अच्छा इंसान बनाने की कोशिश कराती है यह फिल्म आपकी आंखों से आंसू निकाल कर आपको मजबूत बनाती है और जीवन की कठिनाइयों से लड़ने का हौसला भी देती है अमरन आपको नेटफ्लिक्स पर हिंदी में देखने को मिल जाएगी।

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment