ली इसाक चुंग के निर्देशन में बनी अमेरिकन फिल्म “ट्विस्टर्स”, जो कि 19 जुलाई 2024 को रिलीज़ हुई थी, 2 घंटे 2 मिनट की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड $370.1 मिलियन की कमाई की है।
हिंदी दर्शकों को इस फिल्म के ओटीटी रिलीज़ का इंतज़ार बेसब्री से था। अब उसी इंतज़ार को खत्म करते हुए इसकी ओटीटी रिलीज़ डेट निकल कर आ चुकी है, वो भी हिंदी भाषा में। तो आइये जानते हैं कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ट्विस्टर्स को हिंदी में रिलीज़ किया जाना है।
ट्विस्टर्स ओटीटी रिलीज़ डेट
ट्विस्टर्स 1996 में आई एक फिल्म का स्टैंडअलोन सीक्वल है। अगर आपने 1996 में रिलीज़ हुई ट्विस्टर को नहीं भी देखा है, तो कोई दिक्कत नहीं है, यह फिल्म आपको समझ आ जाएगी। पहले इस फिल्म को रेंटल बेस पर बुक माय शो के प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध करवाया गया था, और फाइनली इसे आप जियोसिनेमा के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी और इंग्लिश में 18 दिसंबर से देख सकेंगे।
अगर आपने ट्विस्टर्स को सिनेमाघरों में मिस कर दिया है, तब आप इसे 18 दिसंबर, वेडनसडे के दिन जियोसिनेमा पर स्ट्रीम कर सकते हैं, एक छोटे से रिचार्ज प्लान के साथ, वो भी हिंदी डबिंग में।
कैसी है ट्विस्टर्स
यह एक आपदा रोमांचक फिल्म है। इस फिल्म के विज़ुअल और वीएफएक्स की जितनी भी तारीफ की जाए, वो कम है। जो घटनाएँ फिल्म में दिखाई गई हैं, वो पूरी तरह से आपको खुद के साथ जोड़ लेती हैं। इसमें आपको एक्साइटमेंट के साथ थ्रिल भी देखने को मिलता है।
जिस तरह से बवंडर आता है और सब कुछ उड़ा कर ले जाता है, वह देखना काफी रोमांचकारी है। इस फिल्म को आप ग्लेन पॉवेल की वजह से भी देख सकते हैं, जिनकी एक फिल्म हिटमैन आई थी और हिटमैन में इन्होंने बहुत शानदार अभिनय किया था।
READ MORE


