जियो सिनेमा की बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज मूनवॉक के ट्रेलर को रिलीज कर दिया गया है। जिसे 20 दिसंबर को रिलीज किया जाना है। शो की मुख्य भूमिका में अंशुमन पुष्कर नजर आ रहे हैं।
जिन्हें आपने इससे पहले साल 2020 में आई वेब सीरीज जामताड़ा में देखा होगा। साथ ही, ठुकरा के मेरा प्यार गाने के लिए मशहूर समीर कोचर को भी शो में जगह दी गई है, जिन्हें 2005 में आई फिल्म ज़हर और 2022 में आई फिल्म किल्ला से जाना जाता है।
शो की नायिका की बात करें तो वह निधि सिंह हैं। जिन्हें आपने साल 2018 में आई वेब सीरीज अपहरण में रंजना श्रीवास्तव के किरदार में देखा होगा। सीरीज की कहानी की बात की जाए तो यह एक खास तरह की चोरी पर आधारित है।
ट्रेलर ब्रेकडाउन
सीरीज की कहानी की बात की जाए तो यह तीन किरदारों के इर्द-गिर्द घूमती है। जो कि तारिक चंद्र पांडे, चांदनी, साहिल शर्मा जैसे किरदारों पर रची गई है। पेशे से तारिक और साहिल चोर हैं, पर इसी बीच इनकी जिंदगी में आता है
एक भंवर जब हो जाता है इन दोनों को चांदनी से प्यार। हालांकि, चांदनी दोनों को ही पसंद करती है। जिसे देखते हुए वह इन दोनों को एक टास्क देती है। जिसके अंतर्गत 6 महीनों के अंदर साहिल और तारिक को दुनिया की सबसे कीमती चीज चांदनी के लिए ढूंढ कर लानी है।
अब क्या है वह कीमती चीज जो इस दुनिया की नहीं, बल्कि चांद की है। जो भी इसमें कामयाब होगा, चांदनी उसी से शादी कर लेगी। हालांकि, शो का कॉन्सेप्ट थोड़ा अटपटा सा है, पर ट्रेलर देखने पर काफी मनोरंजक लग रहा है। अब इसकी बाकी पोल-पट्टी तो 20 दिसंबर के बाद ही खुलेगी, जब इस शो को रिलीज किया जाएगा।
क्या है शो की यूनिकनेस
जैसा कि आपने देखा होगा, जियो सिनेमा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक के बाद एक फिल्में और वेब सीरीज रिलीज की जा रही हैं। ऐसे में इस तरह का कॉन्सेप्ट मार्केट में जियो सिनेमा को जियो हॉटस्टार, नेटफ्लिक्स और अमेजॉन जैसे प्लेटफार्मों से सीधी टक्कर दिलवा सकता है। क्योंकि यह शो ड्रामे के साथ-साथ डार्क कॉमेडी पर भी आधारित है।
शो की प्रोडक्शन वैल्यू
जैसा कि आप जानते हैं, यह वेब सीरीज जियो सिनेमा के प्रोडक्शन में बनाई गई है। जिस कारण से शो की प्रोडक्शन वैल्यू में आपको किसी भी तरह का सस्तापन नजर नहीं आएगा। फिर चाहे बात हो इसके बैकग्राउंड म्यूजिक की या फिर लोकेशंस की, सभी चीजों को सटीक ढंग से दिखाया गया है।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Rudhiram Movie Review: लड़कीकुत्ता और किडनैपर,हर मोड़ पर चौकायेगी यह कहानी