इन बोल्ड सीन के साथ पूनम पांडे की वेब सीरीज जानिये क्या है ख़ास

sss sex secret saya review hungama web series

sss sex secret saya review hungama web series:जैसा कि आप जानते हैं इंडिया में बहुत सारे ओटीटी प्लेटफॉर्म आ चुके हैं, जिन पर हिंदी कंटेंट की भरमार है फिर चाहे वह अमेजॉन हो या नेटफ्लिक्स। आज हम आपको एक ऐसे ही ओटीटी प्लेटफॉर्म हंगामा के बारे में बताने जा रहे हैं।

जिस पर बोल्ड एक्ट्रेस ‘पूनम पांडे’ की वेब सीरीज ‘एसएसएस: सेक्स, सीक्रेट और साया’ को रिलीज किया गया है। हालांकि नॉर्मली इस तरह के शोज को उल्लू जैसे ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज किया जाता है। लेकिन इस बार इस तरह के कंटेंट को रिलीज करने का जिम्मा ‘हंगामा’ ने उठाया है।

इससे पहले भी हंगामा पर काफी सारे बी ग्रेड शोज़ को रिलीज़ किया जा चुका है,पर इस बार इन्होंने कुछ एक्स्ट्रा करने की कोशिश की है,चलिए जानते है शो के बारे में।

सिरीज़ की स्टोरी कसौली की खूबसूरत वादियों में मौजूद एक हनीमून रिसॉर्ट की है।जहां पर कपल्स अपने हनीमून को एंजॉय करने आते हैं।साथ ही इस इलाके का ऑक्सीजन लेवल इतना कम है कि,होटल में स्टे करने के लिए भी ऑक्सीजन लेवल मिनिमम 8 लाख होना चाहिए।

जिसके लिए होटल में रुकने वाले हर एक गेस्ट को पहले अपनी मेडिकल रिपोर्ट होटल में सब्मिट करनी पड़ती है।
लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब देखने को मिलता है जब इस हनीमून रिसॉर्ट में संजय चौकसी और सुमन चौकसी नाम के मैरिड कपल्स आते हैं। अगली सुबह जब संजय सिगरेट पीने होटल से बाहर जाता है, तब उसे होटल की एंट्री पर रोक दिया जाता है।

और होटल स्टाफ से पूछने पर उसे बोला जाता है कि वह इस होटल में कभी रुका ही नहीं। इसके बाद संजय पुलिस का सहारा लेता है। जिसमें संजय की मदद सब इंस्पेक्टर बलविंदर सिंह करते हैं। हालांकि होटल में पूछताछ करने के बाद भी कोई सबूत हासिल नहीं होता।

तभी एंट्री होती है पूनम पांडे (प्रिया) की जो इस रिसोर्ट में मैनेजर की पोस्ट पर आई है। अगले दिन होटल के एक इवेंट में प्रिया की मुलाकात अपनी बचपन की दोस्त संजना से होती है जो की रात भर पार्टी करते हैं पर अगली सुबह प्रिया की दोस्त संजना भी गायब हो जाती है।

अस्पताल स्टाफ के द्वारा बताया जाता है कि संजना नाम की लड़की कभी इस होटल में आई ही नहीं। अब इन सभी गायब होने वाले लोगों का क्या है रहस्य। जिस पर से पर्दा इसके हर एक बढ़ते एपिसोड के साथ हटता जाता है। जिसे जानने के लिए आपको देखना होगा यह शो जोकि हंगामा और वाचो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।

शो की खामियां-

सीरीज में बहुत सारे लूप होल देखने को मिलते हैं जैसे शो के मेकर्स द्वारा खराब प्रमोशन।
इसकी अगली कमी जिस तरह से शो में बेवजह के बोल्ड सीन्स डालकर इसे एक अलग तरह की ऑडियंस को परोसने की कोशिश की गई है वह पूरी तरह से गलत है।

क्योंकि शो में पूनम पांडे को लिया गया है जिस वजह से भर भर के एडल्ट सीन डालने की कोशिश की गई है, जिनकी बिल्कुल भी जरूरत नजर नहीं आती। जिसके कारण यह मात्र एक बोल्ड शो बनके रह जाएगा जिससे नॉर्मल जनता कोसो दूर रहेगी।

शो की अच्छी चीजें-

इस वेब सीरीज की कहानी काफी यूनीक कॉन्सेप्ट पर लिखी गई है जो इससे पहले आपने कभी नहीं देखी होगी। जिसमें चार चांद इसका बैकग्राउंड म्यूजिक लगाता है। जो काफी थ्रिलिंग और यूनीक है। इसकी अगली अच्छाई की बात करें तो इसे मात्र 6 एपिसोड में ही खत्म कर दिया गया। जिससे यह बिल्कुल भी उबाऊ महसूस नहीं होता।

फाइनल वर्डिक्ट-

अगर आप इस वीकेंड एक थ्रिलिंग और यूनिक कॉन्सेप्ट पर बनी वेब सीरीज देखने का प्लान बना रहे हैं। तो आप इसे रिकमेंड कर सकते हैं। हालांकि शो को आप अपने परिवार के साथ बिल्कुल भी नहीं देख सकते क्योंकि इसमें बहुत सारे एडल्ट सीन दिखाए गए हैं।

फिल्मीड्रिप की ओर से इस शो को दिए जाते हैं 5/3 ⭐ ⭐ ⭐.

READ MORE

पाताल लोक की वो तीन दुनिया,जिसमे इंसान नहीं कीड़े रहते है,कब होगा रिलीज़ पाताल लोक सीजन 2

Author

  • movie reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment