prime video paatal lok season 2 release date:पाताल लोक का सीजन वन 15 मई 2020 को आमज़ॉन प्राइम विडिओ पर रिलीज़ किया गया था। इस क्राइम थ्रीलर ड्रामे ने आते ही धूम मचा दिया था।
इसकी स्टोरी तरुण तेजपाल के द्वारा लिखी गयी ‘द स्टोरी ऑफ माय एसैसिन्स’ किताब से ली गयी है। कब होगा रिलीज़ पाताल लोक का दूसरा सीजन आइये जानते है।
बहुत टाइम से दर्शको को पाताल लोक के सीजन २ का इंतज़ार था,अब फाइनली वह इंतज़ार खत्म होता दिखायी दे रहा है पाताल लोक के हथोड़ा त्यागी हाथी राम चौधरी की परफॉर्मेंस कुछ इस तरह की थी जो आज भी हमारे दिमाग से नहीं निकल पाये।
Using our hammer to break the internet 🔨⚠️#PaatalLokOnPrime, New Season, Coming Soon pic.twitter.com/Se16CZU30B
— prime video IN (@PrimeVideoIN) December 13, 2024
अब अमेज़न प्राइम विडिओ ने इस बात की कन्फर्मेशन दे दी है की पाताल लोक के हाथी राम चौधरी वापस आने वाले है अब इस सीरीज का सीजन २ हमें जल्दी ही देखने को मिलेगा वैसे तो इस सीरीज को जल्दी ही रिलीज़ किया जाना था पर शो के कॉन्ट्रवर्शियल होने की वजह से इसकी रिलीज़ टाइम में थोड़ी देरी हो गयी।
पर अब फाइनली अमेज़न प्राइम विडिओ ने इस शो को रिलीज़ करने का निर्णय ले लिया है।
कब तक देखने को मिलेगा पाताल लोक का सीजन २
पाताल लोक का सीजन 2 आपको इस आने वाले नये साल के तोहफे के रूप में मिलने वाला है।अभी तक की रिपोर्ट के अनुसार यह शो आपको 2025 मार्च के महीने में देखने को मिल सकता है। जल्द ही हमें अमेज़न प्राइम की ओर से इसका टीजर देखने को मिलेगा। इसके टीजर ट्रेलर के साथ ही हमें इसकी रिलीज़ डेट की भी जानकारी दे दी जायेगी।
पाताल लोक के सीजन २ का पोस्ट प्रोडक्शन वर्क पूरा कर लिया गया है। तब जल्द से जल्द इसको रिलीज़ करने की कोशिश की जायगी।
कैसा है सीजन २ का पोस्टर
एक खून टपकती छुरी जयदीप अहलावत की आँखों की तरफ बढ़ती दिखायी दे रही है। पोस्टर में बहुत कुछ ज़ादा सीरीज के बारे में तो रिवोल नहीं किया गया है। पर ये बात कन्फर्म है के इस सीजन में हमें अभिषेक बैनर्जी नहीं दिखाई देंगे क्युकी वह पहले सीजन में ही मर गए है। पर एक बात तो मानना पड़ेगा के इसके सीजन वन की सफलता में अभिषेक बैनर्जी का बड़ा हाथ था तो इस बार हम इन्हे मिस करने वाले है ।
अगर देखा जाये तो जयदीप और अभिषेक को असली सक्सेस पाताल लोक से ही मिली थी। इसके बाद जयदीप अहलावत और अभिषेक बैनर्जी की बैक टू बैक कयी सारी सीरीज हमें ओटीटी पर देखने को मिली थी।अब इंतज़ार करना होगा 2025 के फ़रवरी से मार्च तक जब यह शो हमें प्राइम विडिओ पर देखने को मिले।
READ MORE