पाताल लोक की वो तीन दुनिया,जिसमे इंसान नहीं कीड़े रहते है,कब होगा रिलीज़ पाताल लोक सीजन 2

prime video paatal lok season 2 release date

prime video paatal lok season 2 release date:पाताल लोक का सीजन वन 15 मई 2020 को आमज़ॉन प्राइम विडिओ पर रिलीज़ किया गया था। इस क्राइम थ्रीलर ड्रामे ने आते ही धूम मचा दिया था।
इसकी स्टोरी तरुण तेजपाल के द्वारा लिखी गयी ‘द स्टोरी ऑफ माय एसैसिन्स’ किताब से ली गयी है। कब होगा रिलीज़ पाताल लोक का दूसरा सीजन आइये जानते है।

बहुत टाइम से दर्शको को पाताल लोक के सीजन २ का इंतज़ार था,अब फाइनली वह इंतज़ार खत्म होता दिखायी दे रहा है पाताल लोक के हथोड़ा त्यागी हाथी राम चौधरी की परफॉर्मेंस कुछ इस तरह की थी जो आज भी हमारे दिमाग से नहीं निकल पाये।

अब अमेज़न प्राइम विडिओ ने इस बात की कन्फर्मेशन दे दी है की पाताल लोक के हाथी राम चौधरी वापस आने वाले है अब इस सीरीज का सीजन २ हमें जल्दी ही देखने को मिलेगा वैसे तो इस सीरीज को जल्दी ही रिलीज़ किया जाना था पर शो के कॉन्ट्रवर्शियल होने की वजह से इसकी रिलीज़ टाइम में थोड़ी देरी हो गयी।

पर अब फाइनली अमेज़न प्राइम विडिओ ने इस शो को रिलीज़ करने का निर्णय ले लिया है।

कब तक देखने को मिलेगा पाताल लोक का सीजन २

पाताल लोक का सीजन 2 आपको इस आने वाले नये साल के तोहफे के रूप में मिलने वाला है।अभी तक की रिपोर्ट के अनुसार यह शो आपको 2025 मार्च के महीने में देखने को मिल सकता है। जल्द ही हमें अमेज़न प्राइम की ओर से इसका टीजर देखने को मिलेगा। इसके टीजर ट्रेलर के साथ ही हमें इसकी रिलीज़ डेट की भी जानकारी दे दी जायेगी।

पाताल लोक के सीजन २ का पोस्ट प्रोडक्शन वर्क पूरा कर लिया गया है। तब जल्द से जल्द इसको रिलीज़ करने की कोशिश की जायगी।

कैसा है सीजन २ का पोस्टर

एक खून टपकती छुरी जयदीप अहलावत की आँखों की तरफ बढ़ती दिखायी दे रही है। पोस्टर में बहुत कुछ ज़ादा सीरीज के बारे में तो रिवोल नहीं किया गया है। पर ये बात कन्फर्म है के इस सीजन में हमें अभिषेक बैनर्जी नहीं दिखाई देंगे क्युकी वह पहले सीजन में ही मर गए है। पर एक बात तो मानना पड़ेगा के इसके सीजन वन की सफलता में अभिषेक बैनर्जी का बड़ा हाथ था तो इस बार हम इन्हे मिस करने वाले है ।

अगर देखा जाये तो जयदीप और अभिषेक को असली सक्सेस पाताल लोक से ही मिली थी। इसके बाद जयदीप अहलावत और अभिषेक बैनर्जी की बैक टू बैक कयी सारी सीरीज हमें ओटीटी पर देखने को मिली थी।अब इंतज़ार करना होगा 2025 के फ़रवरी से मार्च तक जब यह शो हमें प्राइम विडिओ पर देखने को मिले।

READ MORE

एनिमल से कही जादा ब्रूटलिटी,जानिऍ इस सीरीज के बारे में

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment