1992 Review Hindi:नेटफ्लिक्स पर एक अमेरिकन थ्रीलर फिल्म 1992 को हिंदी में रिलीज़ करा गया है जिसके टोटल 6 एपिसोड देखने को मिलते है। निर्देशक ‘एरियल व्रोमेन’ के इस शो की कहानी इसके नाम पर ही आधारित है।1992 में वर्ड एक्सपो हुआ था सेविल्ला में यहाँ पर कुछ मर्डर किये गए है ,यह पूरी कहानी यही पर फोकस है।
वॉयलेंट और ब्रोटालटी के साथ सीरीज में हमें एडल्ट सीन भी देखने को मिलते है।
PIC CREDIT IMDB
कहानी
1992 में वर्ड एक्सपो में शामिल हुए लोगो की हत्याये हो रही है। अब यह सीरियल किलर कौन है इसका दो पुलिस वाले मिल कर पता लगाने की कोशिश करते है। यह सीरियल किलर हत्या करने के बाद हत्या स्थल पर वर्ल्ड एक्सपो के लोगो वाली गुड़िया छोड़ जाता है। जो यह दर्शाता है के इन मर्डर का इस गुड़िया से कुछ न कुछ तो कनेक्शन है।
जब ये दोनों पुलिस वाले इस गुत्थी को सुलझाने की कोशिश करते है तब जो रिजल्ट इनके सामने निकल कर आते है उसे देख कर इनके होश उड़ जाते है ये सस्पेंस ट्विस्ट और टर्न को जानने के लिये आपको यह सीरीज देखनी होगी।
पॉज़िटिव और निगेटिव पॉइंट
अगर आपने पहले भी सीरियल किलर पर बनी हुई फिल्म देख रक्खी है,तब इसमें कुछ ख़ास देखने को नहीं मिलेगा। पर अगर आपने इस तरह की फिल्मे पहले नहीं देखी है तब आप इसे देख कर थ्रिल महसूस कर सकते है।
यह एक एवरेज डिसेंट वाच फिल्म है। फिल्म अपने पहले हस्से में बांध कर रखती है वही दूसरे हाफ में कहानी में जो भी आप अनुमान लगाते है ठीक वैसा ही कुछ देखने को मिलता है।
सीरीयल किलर के द्वारा लोगो को जला कर मारने वाले दृश्य काफी दर्दनाक तरह से प्रजेंट किये गए है। सीरीज में हिंसा एनिमल फिल्म से कही जादा दिखायी गयी है। इसकी प्रोडक्शन वैलु और सिनेमाटोग्राफी काफी अच्छी है।
निष्कर्ष
अगर आप ब्रूटल साइको किलर क्राइम ड्रामा सीरीज देखना पसंद करते है तब आप इस सीरीज को टाइम पास के लिये एक बार देख सकते है।शो में थोड़ा हिस्टोरिकल ड्रामा भी देखने को मिलता है यह शो फैमिली के साथ देखने लायक नहीं है तो फैमिली और बच्चो को इस सीरीज से दूर ही रक्खे। हमारी तरफ से इसे पांच में से २ स्टार दिये जाते है।
READ MORE
Mismatched season 3 review:16 से 26 साल के युवा वर्ग के लिए नेटफ्लिक्स का तोहफा ।