हिंदी दर्शको को इंतज़ार खत्म लो देखो इस इस ओटीटी ज़ेबरा

Zebra Film OTT Confirmed OTT Release Date

Zebra Film OTT Confirmed OTT Release Date:22 नवम्बर 2024 को एक्शन थ्रलर फिल्म ज़ेबरा को रिलीज़ किया गया था ईश्वर कार्तिक के निर्देशन में बनायीं गयी इस फिल्म में सत्यदेव,धनंजय और सत्यराज मेंन लीड में देखने को मिलते है।

ज़ेबरा की रिलीजिंग के बाद ही लोगो को इसके ओटीटी प्लेटफार्म का बेसबरी से इंतज़ार था तो फाइनली अब इंतज़ार खत्म करते हुए इसकी ओटीटी रिलीज़ डेट को कन्फर्म कर दिया गया है आइये जानते है क्या है ओटीटी रिलीज़ डेट और किस ओटीटी प्लेटफार्म पर इसे रिलीज़ किया जाने वाला है।

कब और कहा देखे ज़ेबरा फिल्म को ओटीटी पर

2 घंटे 44 मिनट की फिल्म ज़ेबरा को रिलीज़ हुए अभी एक महीना भी नहीं हुआ है और इसकी ओटीटी रिलीज़ डेट और प्लेटफार्म सामने निकल कर आगये है फिल्म का ओटीटी पर जल्दी रिलीज़ होने का कारण इसका बॉक्स ऑफिस पर सफल न रहना बताया जा रहा है। हालांकि जो फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रही है वो ओटीटी पर धमाल मचा रही है जैसे की आलिया भट्ट की जिगरा ।

ज़ेबरा फिल्म को अब अहा ओटीटी पर 20 दिसम्बर से रिलीज़ कर दिया जायेगा जिसके राइट्स को अहा ने 5 करोड़ में हासिल किया है।

ज़ेबरा फिल्म का बजट और कलेक्शन

लगभग 20 करोड़ के बजट में बनी ज़ेबरा फिल्म ने अपना बजट तो रिकवर कर लिया था पर प्रॉफिट नहीं कमा पायी। अपने दस दिनों में इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 8.25 करोड़ का कलेक्शन किया था।

जो की काफी निराशा जनक रहा। पर फिर भी इस फिल्म ने अपने म्यूज़िक राइट्स ओटीटी राइट्स डिजिटल राइट्स मिलाकर अपने बजट की वसूली कर ली। आईएमडीबी पर इसे 8.6 की रेटिंग दी गयी है।

कैसी है ज़ेबरा

अभी हाल ही में आयी एक फिल्म लकी बस्कर जो की बैंकिंग सिस्टम के लूप हॉल को दर्शाती है बस उसी तरह से ज़ेबरा में भी बैंकिंग की कुछ खामिया देखने को मिलती है।

इन दोनों ही फिल्मो को ये कह कर प्रमोट किया जाता है के येआपको हिंदी में देखने को मिलेगी पर दोनों ही फिल्मो को हिंदी में रिलीज़ नहीं किया जाता लकी बस्कर को एक हफ्ते बाद हिंदी में उतारा गया था वो भी बहुत कम शो के साथ।

सत्यदेव धनंजय स्टारर ज़ेबरा एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है। हमारे अपने फिल्म देखने के अनुभव के अनुसार आप इसे एक बार देख सकते है।

यह लकी बस्कर के जितना इंटरटेन तो नहीं करती पर हां ये आपको बोर भी नहीं करेगी ईश्वर कार्तिक ने इस बार कुछ अलग इंट्रेस्टिंग बनाने की कोशिश ज़रूर की है। ओटीटी पर देखने के लिए यह एक परफेक्ट फिल्म है।

READ MORE

Pushpa 2: अल्लू अर्जुन की तूफानी फिल्म डेट और दिन कन्फर्म।

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment