खुशखबरी :इस दिन रिलीज़ होगी शुक्राना ओटीटी पर

Shukrana Chaupal TV Releasing Time

Shukrana Chaupal TV Releasing Time:सिमरजीत सिंह के डायरेक्शन में बनी जज बाजवा और नीरू बाजवा स्टारर फिल्म शुक्राना की ओटीटी रिलीज डेट निकलकर हमारे सामने आ गई है। इस फिल्म को 27 सितंबर 2024 को सिनेमाघर में रिलीज किया गया था।

शुक्राना फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले सप्ताह में एक करोड़ का कलेक्शन किया। अमृतसर में यह फिल्म बहुत ज्यादा पसंद की गई थी इसके बाद पटियाला लुधियाना और एनसीआर में भी फिल्म को खासी लोकप्रियता हासिल हुई। आईए जानते हैं कि यह फिल्म आपको कब और कौन से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिलेगी

यह एक पंजाबी फैमिली ड्रामा फिल्म है। जिसे 27 सितंबर को सिनेमाघर में रिलीज कर दिया गया था। फिल्म की स्टार कास्ट की बात की जाए तो इसमें नीरू बाजवा,जस्स बाजवा,सुखदेव बरनाला ,अमृत मान जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे। 8.8 आउट ऑफ़ 10 की आईएमडीबी के साथ इस फिल्म को थिएटर में बहुत पसंद किया गया था।

इस फिल्म ने अपनी लाइफ टाइम में 8 से 9 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है अगर आपने शुकराना फिल्म को थिएटर में देखने से मिस कर दिया है तब अब इस फिल्म को ओटीटी पर रिलीज किया जा रहा है शुकराना फिल्म आपको 9 जनवरी से चौपाल टीवी के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिल जाएगी जो कि अभी पंजाबी भाषा में ही रिलीज की जाएगी।

शुक्राना चौपाल टीवी रिलीजिंग टाइम

शुक्राना फिल्म को चौपाल टीवी पर 9 जनवरी से सुबह 11: 00 बजे स्ट्रीम कर दिया जाएगा अब यह फिल्म आपको 9 जनवरी को 11: 00 बजे सुबह के देखने को मिल जाएगी चौपाल टीवी के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अगर आपको भी इस फिल्म का इंतजार था तो या फिल्म अब आप इस नए साल पर देख सकते हैं।

कैसी है शुक्राना

फिल्म के ट्रेलर को देखकर ही आप इसकी स्टोरी समझ जाएंगे के फिल्म में हमे क्या दिखाया जाने वाला है। कहानी में एक बड़ा परिवार दिखाया गया है जिस बड़े परिवार के बड़े लड़के की शादी होती है,तब घर में एक नयी बहु बीवी और भाभी के रूप में नीरू बाजवा आती है। और घर में खुशियों का माहौल होता है जब घर में सब कुछ बहुत अच्छे से चल रहा होता है तब उनकी खुशियों में आग उस समय लग जाती है।

जब घर के बड़े लड़के की अचानक से मौत हो जाती है। अब बड़े भाई की पत्नी (नीरू बाजवा)से कहा जाता है कि उसे अपने छोटे देवर से शादी करनी है अब छोटे देवर के साथ इसकी शादी होती है यह नहीं होती है यह आपको फिल्म देखकर ही पता लगाना होगा शुक्राना एक डीसेंट वॉच फिल्म है जिसे आप अपने फैमिली के साथ भी बैठ कर देख सकते हैं और इंजॉय कर सकते हैं।

READ MORE

Priyanka Chopra Kaminey Tribute: कमीने के 16 साल: प्रियंका चोपड़ा की यादें और फिल्म की कहानी

Raakh OTT Release Date: अली फजल की नई वेब-सीरीज ‘राख’ का धमाकेदार ऐलान, मिर्जापुर फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी।

Shukrana:नीरू बाजवा की परफॉर्मेंस ने जीता दिल

Shukrana:नीरू बाजवा की परफॉर्मेंस ने जीता दिल

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Notifications Powered by   DiziPush