बेबी जॉन विजय की ‘थेरी’ से कैसे अलग है क्या यह ओटीटी युग में सिनेमा में कमाल दिखाएगी

baby john vs Theri 5 differences

baby john vs Theri 5 differences:जहां पुष्पा 2 ने 5 दिनों में 1000 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है इसी बीच हमारे वरुण धवन 25 दिसंबर से सिनेमाघर में बेबी जॉन लेकर आ रहे हैं अक्टूबर और बदलापुर में वरुण धवन ने काम करने के बाद यह प्रूफ कर दिया है कि वह हर तरह के कैरेक्टर को कर सकते है।

बेबी जॉन विजय की फिल्म थेरी का रीमेक है अगर आप लोगो ने ओरिजनल थेरी फिल्म को देखा है तो शायद आपको ऐसा लग रहा होगा के ये फिल्म कॉपी होगी। पर ऐसा नहीं है। बेबी जॉन थेरी के कॉन्सेप्ट पर बेस है पर थेरी से थोड़ा सा हटकर।कीर्ति सुरेश इस फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही है।

11111

PIC CREDIT IMDB

जानिए वह पांच वजह जससे यह फिल्म थेरी से अलग है

सिनेमैटोग्राफी

तेरी से बेबी जॉन की सिनेमैटोग्राफी बहुत अलग है। जहां थेरी को गोवा में दर्शाया गया था। वहीं पर बेबी जॉन को अब केरल में दिखाया जा रहा है केरला के हरे भरे प्राकर्तिक के बीच हुई इसकी शूटिंग जो आपको एक सुखद अनुभव देगा।

यहाँ आपको कन्नूर के सुन्दर लोकेशन दिखायी देने वाले है। वरुण धवन केरल में ही अपनी बेटी के साथ नाम बदल कर रहता हुआ दिखेगा। अब वरुण धवन का पास्ट क्या है यह आपको फिल्म देख कर ही पता लगेगा।

baby john vs Theri 5 differences

PIC CREDIT IMDB

बीजीएम

थेरी फिल्म थलापति विजय की है जो यूट्यूब पर मुफ्त में देखी जा सकती है यही वजह है कि बेबी जान के मेकर ने इस फिल्म में ‘बीजीएम’ थेरी फिल्म से कहीं ज्यादा प्रभावशाली डाला है।फिल्म का बीजीएम लाउड होते हुए भी आपके कानों को नहीं चुभता बेबी जॉन का म्यूजिक लाउड है।

जो इसके एक्शन और इमोशनल सीन में और भी इंपैक्ट डालता दिखाई देगा। बेबी जान के मेकर को पूरा भरोसा है कि या फिल्म 8 साल के बाद एक अलग तरह का एक्सपीरियंस अपने दर्शकों को देगी।

सलमान खान का कैमियो

बेबी जॉन के ट्रेलर का असली चेहरा सलमान खान बनकर आए जहा इन्होने अपना पूरा फेस तो नहीं दिखाया , पर आंखों से इतना प्रभाव छोड़ा है कि लोग इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार करने लग गए हैं।

बेबी जॉन में सलमान खान को सिंघम अगेन जैसे कैमियो रोल में नहीं दिखाया जाएगा बल्कि यहां पर सलमान खान की कुछ एक्शन सीक्वेंस भी हमें देखने को मिलेंगे खबरों की माने तो सलमान खान और वरुण धवन के एक्शन सीन को खुद एटली ने ही शूट किया है।

Untitled 1 2

PIC CREDIT IMDB

कहानी में बदलाव

यह फिल्म थेरी का सीक्वल है पर इसके स्टोरी में कुछ एडिशनल कंटेंट को ऐड किया गया है।कहानी थेरी की होते हुए भी आपको अलग लगेगी अगर आपने थेरी मूवी देखी है तब बेबी जॉन देखने के वक्त आपको बिल्कुल भी ऐसा महसूस नहीं होने वाला,कि यह थेरी का एडॉप्शन है।

कहानी में वरुण धवन दो तरह के कैरेक्टर प्ले करते दिखाई देंगे।कहानी का सब्जेक्ट सीरियस होने की वजह से इसमें भर-भर के आपको इमोशंस और इमोशनल सीन देखने को मिलेगा। इस बार बेबी जॉन में एक बाप और बेटी पर ज्यादा फोकस किया गया है। फिल्म में जैकी श्रॉफ पहली बार इस तरह के कैरेक्टर को प्ले करते दिखाई दे रहे हैं

दमदार एक्शन

बेबी जॉन में हमें थेरी से अलग और कहीं ज्यादा एक्शन सीक्वेंस देखने को मिलेंगे। क्योंकि थेरी फिल्म को 14 अप्रैल 2016 को रिलीज किया गया था तब उस समय इतने अच्छे से एक्शन सीक्वेंस नहीं फिल्माये जाते थे। अब टेक्नोलॉजी बदल गयी है और उसी तरह से एक्शन सीन क्रिएट किये जाते है। 8 साल के बाद आपको थेरी फिल्म एक नए वर्जन में देखने को मिलेगी।

यह एक फुल मांस एंटरटेनमेंट फिल्म होने वाली है इसकी एक वजह यह भी रहेगी की इस फिल्म को एटली बना रहे हैं जिन्होंने शाहरुख खान की जवान फिल्म से ,शाहरुख खान को एक एक्शन अवतार में प्रेजेंट किया था। बेबी जॉन के सभी एक्शन सीक्वेंस को स्पेशल इफेक्ट की मदद से प्रभावी बनाया गया है जो कि इसके ट्रेलर को देखकर पता लग रहा है।

READ MORE

Thukra ke mera pyar:मिलिये ठुकरा के मेरा प्यार के “मंत्री जी” से और जानिये ?

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment