फ़िल्म से जुड़ी कुछ ऐसी बड़ी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलेगी, जो आपको चैन की सांस देगी। अगर आपको इंतज़ार है कि एक बार फिर आपको एनिमल वाले थ्रिलिंग सीन्स किसी फ़िल्म में देखने को मिलें, तो आपको बहुत ज़्यादा इंतज़ार नहीं करना होगा। रणबीर कपूर ने ऐसी खबर अपने एक इंटरव्यू के द्वारा शेयर की है, जिसके बाद एनिमल और रणबीर कपूर के फैंस को एक अलग खुशी मिलने वाली है।
जल्द देखने को मिलेगी Animal Park
ये खबर तो आपको बहुत पहले लग चुकी होगी कि एनिमल फ़िल्म का पार्ट 2 बनाने का फैसला मेकर्स ने एनिमल 1 बनाने के साथ ही कर लिया था। रणबीर कपूर ने डेडलाइन को दिए गए अपने इंटरव्यू में ये भी शेयर किया है कि जब संदीप रेड्डी वांगा ने एनिमल फर्स्ट पार्ट का प्रपोजल रणबीर के सामने रखा था, तभी आगे के दो और पार्ट्स की भी बात कर ली थी। संदीप ने पहले ही फैसला किया था कि अपनी इस फ़िल्म के वो पूरे 3 पार्ट बनाएंगे।
एनिमल 1 की शूटिंग के दौरान ही दूसरे पार्ट के सीन्स हो गए थे डिसाइड
रणबीर ने बताया कि एनिमल की शूटिंग के समय संदीप रेड्डी ने एनिमल पार्क की शूटिंग से जुड़ी सभी स्ट्रैटेजी तैयार कर ली थी। जितना ज़्यादा इंतज़ार दर्शकों को इस फ़िल्म का है, उससे कहीं ज़्यादा चाहत मेकर्स को इस फ़िल्म को बनाने की है।
कैसा होगा एनिमल पार्क में रणबीर कपूर का रोल?
रणबीर कपूर ने एनिमल फ़िल्म के इस सीक्वल में अपने रोल के लिए पहले से ज़्यादा एक्साइटमेंट जाहिर किया है, क्योंकि इस बार उनका जो रोल होगा, वह डबल रोल होने वाला है।
पिछले पार्ट में जहां पर विलन का अंत हो जाता है, सीक्वल पार्ट में आपको उसके आगे की कहानी देखने को मिलेगी, जिसमें विलन अपने चेहरे पर प्लास्टिक सर्जरी करवाकर हीरो का ही रूप ले लेता है। तो इस बार आपको हीरो और विलन दोनों एक ही शक्ल में नज़र आने वाले हैं, जिसके लिए रणबीर कपूर को खुद दोनों रोल निभाने होंगे और वह पहले से बहुत ज़्यादा एक्साइटमेंट में हैं।
रणबीर कपूर ने अपने फैंस को इस बात की कन्फर्मेशन दे दी है कि एनिमल का पार्ट 3 आना ही है, जिसके लिए फैंस को भले ही लंबा इंतज़ार करना पड़े, लेकिन पार्ट 2 के बाद पार्ट 3 आना पूरी तरह से कन्फर्म है।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
विक्रांत मैसी की हीरोइन ने किया खुलासा,अब विक्रांत की हकीकत आयी सामने ।







