मनोरंजन डेस्क:फिल्म इंडस्ट्री में देओल परिवार की एक अलग पहचान बनी हुई है। ये वो परिवार है जिसके लगभग सभी सदस्य एक्टिंग की दुनिया से जुड़े हुए हैं। सभी ने एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में बॉलीवुड के नाम की है और अपनी अब तक की पूरी उम्र पैसा कमाने में लगा दी है।
धर्मेंद्र के 89th जन्मदिन के मौके पर आज इस आर्टिकल में हम देओल परिवार के उस सदस्य के बारे में बात करेंगे जिसकी टोटल नेट वर्थ परिवार के बाकी सदस्यों से ज्यादा है।
आप सब जानते ही हैं कि देओल परिवार में धर्मेंद्र की पत्नी हेमा मालिनी, उनके बड़े बेटे सनी देओल और छोटे बेटे बॉबी देओल के साथ धर्मेंद्र के पोते भी एक्टिंग की दुनिया में एंट्री कर चुके है।
भले ही बहुत लम्बे समय के लिए नहीं लेकिन उनकी बेटी ने भी फिल्मी दुनिया में काम करने का एक्सपीरियंस अपने नाम किया है।सभी बेहतरीन कलाकार है जिनकी लम्बी फैन फॉलोइंग भी है।
कौन सा सदस्य है परिवार में सबसे अमीर-
भले ही देओल परिवार का हर सदस्य काम में लगा हुआ है लेकिन बात ज़ब परिवार के सबसे अमीर सदस्य की आती है तो पहला नाम परिवार के सबसे सीनियर सदस्य धर्मेंद्र का नाम ही सामने आता है।
धर्मेंद्र भले ही उम्र के बहुत ऊंचे पड़ाव पर आ गए हैं लेकिन एक लंबे गैप के बाद उन्होंने फिर से एक्टिंग की दुनिया में खुद को एक्टिव कर दिया है और यही वजह है कि उनकी गिनती परिवार के सबसे अमीर सदस्यों में होती है।
कितनी है धर्मेंद्र की नेटवर्थ?
8 दिसंबर 2024 को 89 वर्ष के हो चुके धर्मेंद्र अभी भी काम कर रहे है जिनकी नेटवर्थ जानकर आपको एक बार शॉक ज़रूर लगने वाला है क्योंकि उनकी टोटल कमाई उनकी बीवी हेमा मालिनी और दोनों बेटों से कई गुना ज्यादा है। धर्मेंद्र देओल परिवार के वह सदस्य हैं।
जिनकी टोटल नेट वर्थ 350 करोड़ से 400 करोड़ के बीच है। दोनों बेटे और पत्नी परिवार के सभी सदस्य प्रॉपर्टी के मामले में धर्मेंद्र से पीछे रह गए है। उनकी इस नेटवर्क में लोनावला वाला फार्महाउस भी शामिल है जिसकी कीमत लगभग 100 करोड़ के आसपास की है।
2023 में 5 साल के गैप के बाद की एक्टिंग मे वापसी –
अपना पूरा जीवन एक्टिंग में देने के बाद धर्मेंद्र ने एक्टिंग से लगभग रिटायरमेंट ले लिया था और 5 साल तक खुद को लंबा आराम देने के बाद 2023 में करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी और शाहिद कपूर और कृति सेनन की मुख्य भूमिका वाली फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में नजर आए थे।
धर्मेंद्र की आने वाली फिल्में –
1-इक्कीस
जो इनफॉरमेशन सामने आ रही है उसके अकॉर्डिंग बहुत जल्द धर्मेंद्र श्री राम राघवन की फिल्म इक्कीस मैं नजर आने वाले हैं जिसमें उनके साथ अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा और डिंपल कपाड़िया भी नजर आएगी।
2- अपने 2
अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म जो अपने फिल्म का सीक्वल पार्ट होने वाली है इसमें भी आपको धर्मेंद्र देखने को नजर आएंगे।मेकर्स इस फिल्म को अगले साल 2025 तक रिलीज रिलीज करने की तैयारी में है।
3- हाउसफुल 5
तरुण मनसुखानी की आने वाली फिल्म हाउसफुल 5 जो एक एडवेंचर कॉमेडी ड्रामा होने वाली है इस फ़िल्म मे आपको एक लंबी कलाकारों की लिस्ट के साथ फिल्म इंडस्ट्री के सीनियर सिटीजन धर्मेंद्र भी देखने को मिलेंगे जिसकी रिलीज 2025 में होने वाली है।
ये भी पढिये
यूट्यूबर शिवानी कुमारी अपनी नई फिल्म में नजर आएंगी इस बड़े एक्टर के साथ।
देहाती लड़के सीज़न 3 रिलीज़ डेट,अमेजॉन मिनी टीवी पर फ्री में।
बॉलीवुड फिल्मों की लीक के पीछे का रहस्यमयी मास्टरमाइंड ये रहा ?
2024 की 100 करोड़ कमाने वाली फिल्में।
साउथ की यह पांच बड़ी फिल्में अब हिंदी में
आंखे नाम और दिमाग को शांत करती यह फिल्म
IMDb के अनुसार 2024 के सबसे लोकप्रिय सितारे ये रही लिस्ट